An Indian Morning
Sunday October 2nd, 2022 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20221002 31:00
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20221002 16:07
BACKGROUND: GARBA & DANDIYA – DISCO DANDIYA INSTRUMENTAL
आज 2 अक्टूबर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन।
२ अक्टूबर को महात्मा गाँधी की जन्मजयंती है |
महात्मा गांधी को प्रिय 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' यह भजन 15वीं शताब्दी के गुजरात के संत कवि नरसी मेहता द्वारा रचित एक अत्यंत लोकप्रिय भजन है। इसमें वैष्णव जनों के लिए उत्तम आदर्श और वृत्ति क्या हो, इसका वर्णन किया गया है। यह भजन गांधी जी के नित्य की प्रार्थना में सम्मिलित था।
Please take a listen to “Vaishanva Jana To” from Vande Guru Paramparaam in the voice of Sooryagayathri, Rahul Vellal, Bhavya Ganapathi & Kuldeep M Pai.
01-VAISHNAVA JANA TO TENE KAHIYE JE CD MISC-20221002 TRACK#01 7:15
VANDE GURU PARAMPARAAM; SOORYAAGAYATHRI, RAHUL VELLAL, BHAVYA GANAPATHI & KULDEEP M PAI; KAVI NARSINH MEHTA
https://www.youtube.com/watch?v=rbvww26oMQ4
संत का अंत नहीं होता बल्कि संत देहमुक्त होकर अनंत हो जाता है। आज आदमी, आदमी के बीच नफरत, जाति-जाति के बीच दुश्मनी और घृणा तथा मुल्क-मुल्क के बीच आतंक, तनाव और एक-दूसरे को मिटा देने की कट्टरता व्याप्त है। आखिर इतने सारे धर्म, मजहब पालने वाले दुनिया की सात अरब आबादी के लोगों ने अपने संतों से क्या पाया, क्या सीखा और क्या समझा?
गांधी जी ने साम्राज्य को आत्मा की ताकत से हिलाया, प्रार्थना से हिलाया, सामान्य मनुष्य की तरह जीकर और अपना काम करते हुए बिना संतत्व का बाना पहने, बिना अवतार, पीर, पैगम्बर कहलाए, बिना किसी धर्म, मजहब या रिलीजन को छोटा या बड़ा बताए। गांधी जी एक लोकसत्ता हैं। यदि गांधी जी की लोकसत्ता सुरक्षित रखनी है तो गांधी जी को कम्प्यूटर की किसी वेबसाइट या इंटरनेट की खिड़की में बंद करने के बजाए मैदान में उतारना होगा। ईसा जिस तरह से पुनर्जीवित हो उठे थे, उसी तरह हमें अपनी चेतना में गांधी जी को भी पुनर्जीवित करना होगा।
Mahatma Gandhi Ji gave a new thought & new approach to millions of powerless people. Ahimsa was the mantra for Independence. And even today this is the way for global peace.
2nd October Gandhi Jayanti is a moment to correct our thoughts and keep ourselves on the path of peace.
02-DE DI HUMEIN AZADI CD MISC-20221002 TRACK#02 6:46
PATRIOTIC SONGS-2016; ANIMATED SONG BY JINGLE TOONS; KAVI PRADEEP
https://www.youtube.com/watch?v=osY6cpEM6Cg
शारदीय नवरात्रि का पर्व सोमवार, 26 सितम्बर 2022 से प्रारंभ तथा 04 अक्टूबर को नवमी के साथ ही पुरे हो जायेंगे | नौ दिन के इस उत्तम समय में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं |
Here is a brief description about Indian festival NAVRATRI and its significance. How is Navratri celebrated across India and what are the traditions followed by people is described briefly. Especially for the Indian kids who are living abroad, the story of Mahishasura and Maa Durga will be easily understood.
03-SIGNIFICANCE OF NAVRATRI CD MISC-20221002 TRACK#03 4:07
THINK INDIA-KUNST, KULTUR, KUECHE-2020; SPANDANA
https://www.youtube.com/watch?v=NtspmLXGWwE
Bickram Ghosh presents latest Durga Puja Bengali song "Aaj Baaja Tui Dhaak" sung by Amit Kumar, Hariharan, Shaan, Sona Mohapatra, Zubeen Garg, Mahalakshmi Iyer, Kaushiki Chakraborty. Composed by Bickram Ghosh. The song has been written By Sugata Guha & It's A Tribute to The Great R D Burman.
04-AAJ BAAJA TUI DHAAK CD MISC-20221002 TRACK#04 3:57
DURGA PUJA BENGALI SONG-A TRIBUTE TO R. D. BURMAN-2021; AMIT KUMAR, HARIHARAN, SHAAN, SONA MOHAPATRA, ZUBEEN GARG, MAHALAKSHMI IYER, KAUSHIKI CHAKRABORTY; BIKRAM GHOSH; SUGATA GUHA
https://www.youtube.com/watch?v=X12ac5C_YfU
प्यार का यह महूरत निकल जाएगा...नीरज का लिखा एक प्रेम गीत
'नयी उमर की नयी फ़सल' फ़िल्म आयी थी सन् १९६५ में जिसमें नायक थे राजीव और नायिका थीं तनुजा। कवि नीरज के काव्यात्मक रचनायें गीतों की शक्ल में इस फ़िल्म में गूँजे। मुकेश की आवाज़ में जिस गीत को आज हम सुनवा रहे हैं वह थोड़ा सा कम सुना सा गीत है, लेकिन अच्छे गीतों के क़द्रदानों को यह गीत बख़ूबी याद होगा। तो लीजिए दोस्तों, साहित्य के उन सभी गीतकारों जिन्होने फ़िल्म संगीत में अपना अमूल्य योगदान दिया है, उन सभी को सलाम करते हुए सुनते हैं मुकेश की आवाज़ में रोशन का संगीत आज के 'An Indian Morning' में।
05-DEKHTI HI RAHO AAJ DARPAN NA TUM MISC-20221002 TRACK#05 4:02
NAI UMAR KI NAI FASAL-1965; MUKESH; ROSHAN; NEERAJ
https://www.youtube.com/watch?v=jS0CMgy3L5E
DIL KA DIYA JALA KE GAYA YE KAUN (AAKASH DEEP 1965)
दिल का दिया जला के गया ये कौन मेरी तन्हाई में...संगीतकार चित्रगुप्त ने रचा था इस मधुर गीत को
आज का गीत इतना मधुर बन पड़ा है कि बार बार सुनने को जी चाहता है। लता मंगेशकर की आवाज़ में यह गीत है फ़िल्म 'आकाशदीप' का, जिसे लिखा था मजरूह सुल्तानपुरी ने। "दिल का दीया जलाके गया ये कौन मेरी तन्हाई में, सोये नग़में जाग उठे होठों की शहनाई में"; पहला पहला प्यार किस तरह से नायिका के नाज़ुक दिल पर असर करती है, उसका बेहद बेहद ख़ूबसूरत वर्णन हुआ है इस कोमल गीत में। मजरूह साहब ने क्या ख़ूब लिखा है कि "प्यार अरमानों का दर खटकाये, ख़्वाब जागी आँखों से मिलने को आये, कितने साये डोल पड़े सूनी सी अँगनाई में"। आकाशदीप' फ़िल्म आयी थी १९६५ में फणी मजुमदार के निर्देशन में। फ़िल्म के मुख्य कलाकार थे धर्मेन्द्र, नंदा, निम्मी, अशोक कुमार, और महमूद।
सुनिये यह गीत, और इसमे अपनी पसंद के साथ साथ मेरी पसंद भी शामिल कर लीजिए, क्युंकि मुझे यह गीत बेहद बेहद बेहद पसंद है।
06-DIL KA DIYA JALA KE GAYA YE KAUN MISC-20221002 TRACK#06 3:37
AAKASHDEEP-1965; LATA MANGESHKAR; CHITRAGUPT; MAJROOH SULTANPURI
https://www.youtube.com/watch?v=KEQ-4U3LaPM
PANCHHI NADIYAAN PAWAN KE JHONKEN (REFUGEE-2000)
Refugee introduced two star-kids, Abhishek Bachchan and Kareena Kapoor. The film was one of the most eagerly awaited films of 2000, not only because it introduced these two newcomers but also because it’s directed by the same person who gave us a masterpiece in Border. The trio of J.P. Dutta, Anu Malik, and Javed Akhtar came up with an amazing soundtrack for Border, and the same can be said about the music for Refugee. The music is very Indian, and very ear friendly.
“Panchhi Nadiyan Pawan Ke Jhonken” is rendered by Sonu Nigam and Alka Yagnik. The singers do an excellent job with this soft tune, which is complimented by Javed Akthar’s thoughtful lyrics.
07-PANCHHI NADIYAAN PAWAN KE JHONKEN MISC-20220925 TRACK#07 9:53
REFUGEE-2000; SONU NIGAM, ALKA YAGNIK; ANU MALIK; JAVED AKHTAR
https://www.youtube.com/watch?v=p-98PXxMF30
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:49
BACKGROUND: GARBA & DANDIYA – DISCO DANDIYA INSTRUMENTAL
----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“The best way to make your dreams come true is to wake up.”
-Paul Valeri
“अपने सपनों को साकार करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि आप जाग जाएं.”
-पॉल वैलेरी
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2486). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
HAPPY NAVARATRI!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
शुभ नवरात्रि!
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S 2:28
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.