Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday September 4th, 2022 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. MICHAAMI DUKKADAM, BACK TO SCHOOL, HAPPY GANESH CHATURTHI, HAPPY LABOUR DAY!

A-DR DEHEJIA’S MISC-20220904 30:05 B-ANNOUNCEMENTS MISC-20220904 15:31 BACKGROUND MUSIC: RAVI SHANKAR IN SAN FRANSISCO-SIDE 2-DHUN, A MORNING RAGA IN SINDHI BHAIRAVI एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए । 24 अगस्त से श्वेतांबर समाज 8 दिन तक पर्युषण पर्व मना रहे हैं, जिसे 'अष्टान्हिका' कहते हैं जबकि दिगंबर समाज पर्युषण पर्व 10 दिन तक मनाते हैं जिसे वे 'दशलक्षण' कहते हैं। इस दशलक्ष्ण के व्रत प्रारंभ होने से पूर्व रोट तीज या त्रिलोक तीज व्रत का सबसे खास पर्व मनाया जाता है। उसके बाद आने वाली ऋषि पंचमी तिथि से दिगंबर समाज के 10 दिवसीय पयुर्षण पर्व की शुरुआत हो जाती है। श्वेतांबर समाज पर्युषण पर्व के समापन पर 'विश्व-मैत्री दिवस' अर्थात संवत्सरी पर्व मनाते हैं। अंतिम दिन दिगंबर जैन 'उत्तम क्षमा' तो श्वेतांबर 'मिच्छामि दुक्कड़म्' कहते हुए लोगों से क्षमा मांगते हैं। 01-MICHHAMI DUKKADAM CD MISC-20220904 TRACK#01 6:23 AMRUT NISHAR https://www.youtube.com/watch?v=ESE2kal7RJM *वक्रतुण्ड महाकाय समप्रभ* *निर्विघ्न कुरु में देव सर्वकार्यषु सर्वदा।* गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.... HAPPY GANESH CHATURTHI! गणेश चतुर्थी 'विनायक चतुर्थी' के नाम से भी जानी जाती है। भाद्रपद चतुर्थी तिथि से दस दिन तक अर्थात अनंत चतुर्दशी तक गणेश उत्सव मनाया जाता है। यह उत्सव महाराष्ट्र में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन अब दक्षिण भारत व उत्तर भारत में भी बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। गणपति - गण+पति। 'पति' यानी पालन करने वाला। 'गण' शब्द के विभिन्न अर्थ हैं - महर्षि पाणिनि अनुसार : 'गण, यानी अष्टवस्तुओं का समूह। वसु यानी दिशा, दिक्‌पाल (दिशाओं का संरक्षक) या दिक्‌देव। अतः गणपति का अर्थ हुआ दिशाओं के पति, स्वामी। गणपति की अनुमति के बिना किसी भी देवता का कोई भी दिशा से आगमन नहीं हो सकता, इसलिए किसी भी मंगल कार्य या देवता की पूजा से पहले गणपति पूजन अनिवार्य है। विघ्न हरण करने वाले देवता के रूप में पूज्य गणेश जी सभी बाधाओं को दूर करने तथा मनोकामना को पूरा करने वाले देवता हैं। 02-MANGALAM GANESHAM CD MISC-20220904 TRACK#02 4:30 DEV-2004; ABHIJEET; AADESH SRIVASTAVA; SAAWAN KUMAR https://www.youtube.com/watch?v=3uUdZLIEONg गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं। कहा जाता है कि जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। 03-HAR KAAMYABI KE PICHHE CD MISC-20220904 TRACK#03 3:14 MOHABBATEIN-2000; AMITABH BACHCHAN https://www.youtube.com/watch?v=IT0hhDQWlLY 04-MATA SARASWATI SHARDA CD MISC-20220904 TRACK#04 3:22 ALAAP-1977; YESUDAS, DILJIT KAUR, MADHURANI; JAIDEV; RAHI MASOOM RAZA https://www.youtube.com/watch?v=SFrDO5B_H7E हम मेहनतकश जग वालों से जब अपना हिस्‍सा मांगेंगे, इक खेत नहीं, इक देश नहीं, हम सारी दुनिया मांगेंगे। यां पर्वत-पर्वत हीरे हैं, यां सागर-सागर मोती हैं ये सारा माल हमारा है, हम सारा खजाना मांगेंगे। वो सेठ व्‍यापारी रजवारे, दस लाख तो हम हैं दस करोड ये कब तक अमरीका से, जीने का सहारा मांगेंगे। जो खून बहे जो बाग उजडे जो गीत दिलों में कत्‍ल हुए, हर कतरे का हर गुंचे का, हर गीत का बदला मांगेंगे। जब सब सीधा हो जाएगा, जब सब झगडे मिट जायेंगे, हम मेहनत से उपजायेंगे, बस बांट बराबर खायेंगे। हम मेहनतकश जग वालों से जब अपना हिस्‍सा मांगेंगे, इक खेत नहीं, इक देश नहीं, हम सारी दुनिया मांगेंगे। -फैज अहमद 'फैज' HAPPY LABOUR DAY! 05-HUM MEHNAT KASH IS DUNIYA SE CD MISC-20190901 TRACK#05 3:53 MAZDOOR-1983; MAHENDRA KAPOOR; R. D. BURMAN; HASAN KAMAAL https://www.youtube.com/watch?v=2xui2fgHlbA सितम्बर ३, १९४० को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में जन्में प्यारेलाल (लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जोड़ी के) का बचपन बेहद संघर्षभरा रहा। उनका माँ का देहांत छोटी उम्र में ही हो गया था। उनके पिता पंडित रामप्रसाद जी ट्रम्पेट बजाते थे और चाहते थे कि प्यारेलाल वोयलिन सीखे। पिता के आर्थिक हालात ठीक नही थे, वे घर घर जाते थे जब भी कहीं उन्हें बजाने का मौका मिलता था और साथ में प्यारे को भी ले जाते। उनका मासूम चेहरा सबको आकर्षित करता था। एक बार पंडित जी उन्हें लता जी के घर लेकर गए। लता जी प्यारे के वोयलिन वादन से इतनी खुश हुई कि उन्होंने प्यारे को ५०० रुपए इनाम में दिए जो उस जमाने में बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी। वो घंटों वोयलिन का रीयाज़ करते। अपनी मेहनत के दम पर उन्हें मुंबई के रंजीत स्टूडियो के ओर्केस्ट्रा में नौकरी मिल गई जहाँ उन्हें ८५ रुपए मासिक वेतन मिलता था। अब उनके परिवार का पालन इन्हीं पैसों से होने लगा। उन्होंने एक रात्रि स्कूल में सातवें ग्रेड की पढाई के लिए दाखिला लिया पर ३ रुपये की मासिक फीस उठा पाने की असमर्थता के चलते छोड़ना पड़ा। मुश्किल हालातों ने भी उनके हौसले कम नही किए, वो बहुत महत्वकांक्षी थे, अपने संगीत के दम पर अपने लिए नाम कमाना और देश विदेश की यात्रा करना उनका सपना था। दोस्तों, प्यारेलाल जी अपने सांझीदार लक्ष्मीकांत के जाने के बाद ६ सालों तक बीमार और अस्वस्थ रहे। पर अब धीरे धीरे स्वस्थ लाभ पा रहे हैं, और शराब और तम्बाकू से भी निजात पा चुके हैं। उम्मीद है कि जल्दी ही वो सक्रिय होकर काम करेंगे और इस नई पीढी को भी अपने जादू भरे संगीत से परिचित होने का मौका अवश्य देंगे। सुनते हैं एल पी यादगार नग्मा | 06-EK PYAR KA NAGMA HAI CD MISC-20190901 TRACK#06 5:59 SHOR-1972; LATA MANGESHKAR, MUKESH; LAXMIKANT-PYARELAL; SANTOSH ANAND https://www.youtube.com/watch?v=zTUjZ7d0mf0 60 के दशक के अन्तिम सालों में संगीतकार लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल तेज़ी से उपर चढ़ रहे थे। 1969 की ऋषीकेश मुखर्जी निर्देशित फ़िल्म ’सत्यकाम’ में एल.पी का संगीत था और फ़िल्म के तीनों गीत लिखे कैफ़ी आज़मी ने। दो गीत लता की एकल आवाज़ में और तीसरा गीत है मुकेश, किशोर कुमार और महेन्द्र कपूर की आवाज़ों में एक जीवन दर्शन आधारित ख़ुशमिज़ाज गीत जिसे बस में सवार दोस्तों की टोली गाता है। "ज़िन्दगी है क्या बोलो" गीत में धर्मेन्द्र का पार्श्वगायन किया है मुकेश ने जबकि किशोर कुमार बने असरानी की आवाज़। महेन्द्र कपूर ने अन्य कलाकारों का प्लेबैक दिया। 07-ZINDAGI HAI KYA BOLO MISC-20220904 TRACK#07 5:01 SATYAKAM-1969; MUKESH, KISHORE KUMAR, MAHENDRA KAPOOR; LAXMIKANT-PYARELAL; KAIFI AZMI https://www.youtube.com/watch?v=ADLUNeIO-FE&list=RDADLUNeIO-FE&start_radio=1 As far as I can recollect, there has never been a film based on the musical instrument 'banjo'. Hence, when a film comes with this title, it is prudent that 'banjo' plays a good part in the entire soundtrack. Vishal- Shekhar made this possible for the Riteish Deshmukh starrer and Amitabh Bhattacharya wrote the lyrics. It is good to see a single team coming together for this so one expects certain consistency in the sound. There is a definite 80s touch to the manner in which 'banjo' is played right at the beginning of 'Bappa'. This one is quite popular on Ganesh Chaturthi. Vishal Dadlani brings on good ferocity to the manner in which he goes about singing this devotional number with a contemporary touch to it. The 'dhol' beats are just right too and the presence of 'banjo' right through the song makes it all the more exciting. 08-BAPPA CD MISC-20220904 TRACK#08 3:42 BANJO-2016; VISHAL DADLANI, NAKASH AZIZ; VISHAL-SHEKHAR; AMITABH BHATTACHARYA https://www.youtube.com/watch?v=sHkd4XxKPdU 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:00 ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- One of the very important characteristics of a student is to question. Let the students ask questions. - A.P. J. Abdul Kalam the 11th President of India किसी विद्यार्थी की सबसे ज़रूरी विशेषताओं में से एक है प्रश्न पूछना। विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने दीजिये। - A.P. J. Abdul Kalam, the 11th President of India ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2482) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS – RINAG – VAISHALI’S – 2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU