Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday July 24th, 2022 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. TRIBUTE to BHUPINDER SINGH.

Namaste! When the bird is lonely, it seeks the company of the wind and when words are still it longs for lyrics to take it further. When the mind is empty, it wants the touch of the beloved; when the heart is parched, it wants the rhythm of a love song. Welcome to An Indian Morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20220724 31:50 01-INVOKATORY PRAYER; ASHIT & HEMA DESAI 02-GAHGAN KUSUM KUNJ MAHJE; RAVINDRA SAGEET; REBA SHOME 03-TARANA; ANITA KULKARNI 04-MHARO PRANAM; KISHORI AMONKAR 05-GHUMSOOM YEH JAHAN HAI; MUNTAZIR; JAGJIT SINGH 06- PIYU BOLE; PARINEETA; SONU NIGAM, SHREYA GHOSHAL B-ANNOUNCEMENTS MISC-20220724 13:47 BACKGROUND MUSIC; SITAR; BRILLIANCE OF SOUND, RAAG KHAMAJ; BUDHADITYA MUKHERJEE https://www.youtube.com/watch?v=JONncUrgoSI आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार| आज 24 जुलाई रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। 01-MOKO KAHAN DHOONDHE RE BANDE CD MISC-20220724 TRACK#01 03:21 SANT VANI-1974; BHUPNDER SINGH; SANT KABIR https://www.youtube.com/watch?v=wnYdEaKnOOc एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। जब सुर्खियों में देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव और संसद की कार्यवाही की खबरें सुर्खियां बनी हुई थीं, उसी दौरान खबर आई की ‘एक अकेला इस शहर में..’ गाने वाली आवाज़ हमेशा के लिए खामोश हो गई। भूपेंद्र की आवाज ने युवाओं की कई पीढ़ियों, छात्रों और कामकाजी अविवाहित वर्ग को अपनी आवाज से दशकों तक मंत्रमुग्ध किया। भूपेंद्र सिंह की रात (18 जुली, 2022) को मृत्यु हो गई। पेट के कैंसर और कोविड से जुड़ी मेडिकल कंडीशंस के चलते 82 वर्षीय भूपेंद्र अनंत यात्रा पर खामोशी से रवाना हो गए। उनकी पत्नी मिताली मुखर्जी ने उनकी मौत की पुष्टि की थी। Multifaceted talent and a versatile musician from of India who is liked by all true music lovers all over the world. A singer par excellence: Bhupinder Singh! 02-LEGENDS ON LEGENDARY BHUPINDER SINGH CD MISC-20220724 TRACK#02 7:59 TRIBUTE TO BHUPINDER SINGH https://www.youtube.com/watch?v=BJ4lrTuzZUs उनके कुछ गाने तो दशकों बाद भी लोगों की जुबां पर हैं। दिल ढूंढता है, फिर वही फुर्सत के रात दिन, नाम गुम जाएगा..., एक अकेला इस शहर में, किसी नजर को तेरा, इंतजार आज भी है...जैसे गीत कालजयी हैं और हमेशा जिंदा रहेंगे। उनके गीत रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमेशा ताजा हवा के झोंके की तरह रूह को सुकून पहुंचाते हैं। 03-EK AKELA IS SHEHAR MEIN CD MISC-20220724 TRACK#03 5:00 GHAROANDA-1977; BHUPINDER SINGH; JAIDEV; GULZAR https://www.youtube.com/watch?v=EpbjO-Qdfuc भूपेंद्र ने अपने करियर की शुरात ऑल इंडिया रेडियो, दिल्ली से की, और जल्द ही वे दिल्ली दूरदर्शन केंद्र जा पहुंचे। यहीं पहली बार लोगों को यह मखमशी और ठोस और एकदम अलग सी सुरीली आवाज सुनने को मिली। पहचान और कामयाबी मिलना शुरु हो गई, लेकिन नया सीखने की ललक के चलते भूपेंद्प ने इसी दौरान गिटार और वायलिन बजाना भी सीख लिया। 04-KISI NAZAR KO TERA INTZAAR AAJ BHI HAI CD MISC-20220724 TRACK#04 7:31 AITBAAR-1985; BHUPINDER SINGH, ASHA BHOSLE; BAPPI LAHIDI; HASAN KAMAL https://www.youtube.com/watch?v=j8qtywZ6L70 संगीत में लगातार नए-नए प्रयोग करने वाले पंचम (आर डी बर्मन) की नजर भूपेंद्र पर पड़ी और उन्होंने भूपेंद्र को अपने ऑर्क्रेस्ट्रा में गिटार बजाने के लिए रख लिया। पंचम के मशहूर गीत दम मारो दम की लोकप्रिय शुरुआती गिटार धुन भूपेंद्र ने ही बजाई है। धीरे-धीरे भूपेंद्र और आरडी बर्मन की दोस्ती गहराने लगी। इसी बीच पंचम ने गुलजार की 1972 में आई फिल्म परिचय के गीत भूपेंद्र से गवाए। इस फिल्म में भूपेंद्र ने दो गीत गाए, बीती न बिताई रैना और मितवा बोले, मीठी बा...। इन दो गीतों ने भूपेंद्र को बेहद लोकप्रिय और मशहूर कर दिया। इस तरह भूपेंद्र हिंदी फिल्म जगत में एक गायक की तरह स्थापित हो गए। 05-MITWA BOLE MEETHE BAIN CD MISC-20220724 TRACK#05 03:20 PARICHAY-1972; BHUPINDER SINGH; R. D. BURMAN; GULZAR https://www.youtube.com/watch?v=r8SGBQQJTiY आने वाले वर्षों में भूपेंद्र ने अपने प्राइवेट अल्बम भी निकाले। उनकी पहली एलपी (विनाइल पर रिकॉर्ड होने वाली) में उनके अपने कम्पोज किए तीन गाने थे। इसे 1968 में रिलीज किया गया। इसके बाद 1978 में उन्होंने अपनी कम्पोज की गुई ग़ज़लों का भी एक एलपी रिलीज किया।। इसमें भूपेंद्र ने स्पैनिश गिटार, बेस और ड्रम का गजल स्टाइल में इस्तेमाल किया। 1980 में उन्होंने अपने तीसरे एलपी को वह जो शायर था के नाम से रिलीज किया। इसमें भूपेंद्र ने गुलजार की लिखी गज़लें गाईं। 06-DIL DHOONDTA HAI CD MISC-20220724 TRACK#06 5:32 MAUSAM-1975; BHUPINDER SINGH, LATA MANGESHKAR; MADAN MOHAN; GULZAR https://www.youtube.com/watch?v=2RL0XVbs3Us इसी दौरान भूपेंद्र की मुलाकात बांग्लादेश की एक गायिका मिताली मुखर्जी से हुई और इसके साथ ही भूपेंद्र को एक के बाद एक कामयाबी मिलने लगी। जल्द ही दोनों ने शादी कर ली, हालांकि इस शादी से कई लोगों को अचरज भी हुआ। इसके बाद अचानक भूपेंद्र ने 1980 दशके के मध्य में खुद को पार्श्व गायन से अलग कर लिया. यानी उन्होंने फिल्मों के लिए गाना बंद कर दिया। लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी मिताली के साथ अल्बम जारी करना और लाइव कंसर्ट में हिस्सा लेना जारी रखा। इस जोड़ी ने गजल और गीतों के कई कैसेट जारी किए। भूपेंद्र का एक बेटा है जिसका नाम निहाल सिंह है और वह भी एक संगीतकार है। खुदा की देन के तौर पर मिली आवाज से भूपेंद्र ने कई यादगार गीत संगीत प्रेमियों को दिए। संगीत में उनके इस योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। 07-RAAHON PE NAZAR RAKHNA CD MISC-20220724 TRACK#07 6:38 SHAAM-E-GHAZAL; BHUPINDER SINGH, MITALEE SINGH; QATEEL RAJASTHANI https://www.youtube.com/watch?v=uIxsL4XxV3Q 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 01:44 INSTRUMENTAL- VIOLIN REPRISE; NAAM GHUM JAYEGA; ABHIJIT MAZUMDAR https://www.youtube.com/watch?v=ypuBN4WW8Ic ---------------------------------------------------------- To Give Your Community Announcements on this programme Please E-mail at aim931@rogers.com or ksampat@rogers.com Or Visit www.indianmorning.com. ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Our greatest glory consists not in never falling, but in rising every time we fall.” -Confucius “हमारी महानतम विशालता कभी भी न गिरने में नहीं अपितु हर बार गिरने पर फिर उठने में निहित होती है।” -कंफ्यूशियस ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2476) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S 2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU