Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday April 3rd, 2022 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. HAPPY GUDI PADWA & HAPPY RAMADAN!

Namaste! And we welcome you to An Indian Morning as Indians welcome another day with a Puja and a Prayer and a promise to make life a Yoga and living a Yagna. A-DR DEHEJIA’S MISC-20220403 31:22 1. VATHAPI GANAPATIM; RAAG HANSADHWANI; NAGDASWARAM; SHANKAR NARAYAN PANICKER 2. MANN MEIN RAHOON YA NA RAHOON TERI; RABINDRA SANGEET; INDRANI SEN 3. AAJ FERELEE GAURI; RAAG GAURI BASANT; KUMAR GANDHARVA 4. HAJU RASABHAR RAAT TO BAKI RAHI GAI; GUJARATI SANGEET; HARSHIDA DESAI, VIBHA RAWAL 5. TERE MANDIR KA HOON DEEPAK JAL RAHA; RECREATION OF PANKAJ MULLICK SONG; LATA MANGESHKAR B-ANNOUNCEMENTS MISC-20220403 14:08 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-SITAR; CELEBRATIONS, RAAG MANJ KHAMAJ; ANOUSHKA SHANKAR आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार आज 3 अप्रैल रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। 01-SIGNIFICANCE OF GUDI PADWA FESTIVAL CD MISC-20220403 TRACK#01 4:54 GUDI PADWA STORY-2022 https://www.youtube.com/watch?v=sDuIvxp3bZg एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए । किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है...हसन कमाल ने कुछ यूँ रंगा ये हिज्र और वस्ल का समां कि आज भी सुनें तो एक टीस सी उभर आती है “An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ। आज इस शृंखला की कड़ी में पेश है शायर और गीतकार हसन कमाल का कलाम फ़िल्म 'ऐतबार' से। आशा भोसले और भूपेन्द्र की युगल आवाज़ों में यह ग़ज़ल है। और दोस्तों, इस ग़ज़ल के बहाने 'An Indiam Morning' पर सुनाई दे रहा है संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का संगीत। युं तो बप्पी दा डिस्को किंग् का इमेज रखते हैं, और ८० के दशक में फ़िल्म संगीत का स्तर गिराने वालों में उन्हे एक मुख्य अभियुक्त करार दिया जाता है, लेकिन यह बात भी सच है कि भले ही वो डिस्को और पाश्चात्य संगीत पर आधारित गानें ही ज़्यादा बनाए, लेकिन शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत और सुगम संगीत पर भी उनकी पकड़ मज़बूत रही है। आज फ़िल्म 'ऐतबार' के जिस ग़ज़ल की हम बात कर रहे हैं वह है - "किसी नज़र को तेरा इंतेज़ार आज भी है, कहाँ हो तुम के ये दिल बेक़रार आज भी है"। हसन कमाल की यह एक बेहद मक़बूल फ़िल्मी ग़ज़ल है। इस ग़ज़ल की बात करें तो इसके शायर हसन कमाल ने सच में कमाल ही किया है इसमें। कुल ६ शेर हैं इस ग़ज़ल में और उसके बाद ग़ज़ल को एक आख़िरी सातवें शेर से ख़त्म किया जाता है जिसका मीटर अलग है। 02-KISI NAZAR KO TERA INTEZAAR AAJ BHI HAI CD MISC-20220403 TRACK#02 7:32 AITEBAAR-1985; ASHA BHOSLE, BHUPINDER SING; BAPPI LAHIDI; HASAN KAMAAL https://www.youtube.com/watch?v=j8qtywZ6L70 अरे तौबा ये तेरी अदा...हंसती बिजली गाता शोला ये किसने देखा...अरे तौबा... दोस्तों, आज हम आप को एक ऐसा गीत सुनवाने जा रहे हैं जिसे आप ने एक लंबे अरसे से नहीं सुना होगा, और आप में से कई लोग तो शायद पहली बार यह गीत सुनेंगे। यह जो आज का गीत है वो है तो एक चर्चित फिल्म से ही, लेकिन इस गीत को शायद उतना बढावा नहीं मिला जीतने फिल्म के दूसरे गीतों को मिला। इससे पहले कि इस गीत का ज़िक्र हम करें, गीता दत्त के बारे में चंद अल्फ़ाज़ कहना चाहूँगा। गीता दत्त की आवाज़ की ख़ासियत यह थी कि कभी उसमें वेदना की आह मिलती तो कभी रूमानियत की शोखी, कभी भक्ति रस में लीन हो जाती तो कभी अपनी आवाज़ को लंबा खींचकर लोगों को भाव-विभोर कर देती। आज “An Indian Morning” में 12 ओ'क्लॉक से एक मचलता हुया नग्मा आपकी खिदमत में पेश है। पाश्चात्य रंग में ढाला हुआ यह गीत 'ऑर्केस्ट्रेशन' की दृष्ठि से काफ़ी ऊँचे स्तर का है और गीता दत्त ने अपनी मचलती आवाज़ से गीत में जान डाल दिया है। तो सुनिए मजरूह सुल्तनुपरी के बोल आज के 'An Indian Morning' में। 03-ARREY TAUBA ARREY TAUBA YEH TERI ADA CD MISC-20220403 TRACK#03 5:02 12 O’CLOCK-1958; GEETA DUTT; O. P. NAYYAR; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=WQz--MWJx7Y निगाहें मिलाने को जी चाहता है...एक श्रेष्ठ फ़िल्मी कव्वाली जहाँ तक फिल्मी क़व्वालियों का सवाल है, तो फिल्म संगीत में क़व्वाली को लोकप्रिय बनाने में संगीतकार रोशन का महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान रहा है। यूँ तो उनसे पहले भी फिल्मों में कई क़व्वालियाँ आईं, लेकिन उनमें फिल्मी रंग की ज़रा कमी सी थी जिसकी वजह से वो आम जनता में लोकप्रिय तो हुए लेकिन वो मुकाम हासिल ना कर सके जो दूसरे साधारण गीतों ने किये। रोशन ने क़व्वालियों में वो फिल्मी अंदाज़, वो फिल्मी रंग भरा जो सुननेवालों के दिलों पर ऐसा चढा कि आज तक उतरने का नाम नहीं लेता। हुआ यूँ कि एक बार रोशन ने पाकिस्तान में एक क़व्वाली सुन ली "यह इश्क़ इश्क़ है"। यह उन्हे इतनी पसंद आई कि अनुमति लेकर उन्होने इस क़व्वाली को अपनी अगली फिल्म "बरसात की रात" में शामिल कर लिया। यह क़व्वाली इतना लोकप्रिय हुई कि अगली फिल्म "दिल ही तो है" में निर्माता ने उनसे एक और ऐसी ही क़व्वाली की माँग कर बैठे। और एक बार फिर से रोशन ने अपने इस हुनर का जलवा बिखेरा "निगाहें मिलाने को जी चाहता है" जैसी क़व्वाली बनाकर। जी हाँ, आज 'An Indian Morning' में सुनिए यही मशहूर क़व्वाली। अब शायद आपका भी "जी चाह रहा" होगा इस क़व्वाली को सुनने का, तो पेश-ए-खिदमत है… 04-NIGAHEIN MILANE KO JEE CHAHTA HAI CD MISC-20220403 TRACK#04 6:29 DIL HI TO HAI-1963; ASHA BHOSLE; ROSHAN; SAHIR LUDHIANAVI https://www.youtube.com/watch?v=4Ig6N3t0LK8 मन केसर-केसर महके, रेशम-रेशम लागे रे Top Songs of 2021 पिछले साल के बेहतरीन गीतों में से दक्षिण भारतीय शादियों का माहौल बरकरार रखते हुए अगला गीत फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर से। ये गीत भले ही शादी के विधि विधानों के बीच फिल्माया गया है पर पति पत्नी के रिश्ते में बँधने के पहले दो युवा दिलों के मन में चलती प्रेमसिक्त फुलझड़ियों की झलक दिखला जाता है। संगीतकार जस्टिन प्रभाकरन और राजशेखर ने क्या समां बाँधा है शाश्वत सिंह और आनंदी जोशी के गाए इस युगल गीत में। राजशेखर की काव्यात्मक बोली में निखरते नए नए शब्द और उनका प्यारा दोहराव सब आपका ध्यान आकर्षित करते हैं। गीतों में शब्दों का दोहराव पहले भी होता आया है। अंतरों में भी राजशेखर की कविता का जादू खत्म नहीं होता। मन रूमानी हो उठता है जब वो कहते हैं एक कोसा-कोसा सपना, मद्धम-मद्धम जागे रे, दिन हौले-हौले धड़के, सौंधी-सौंधी शामें रे। शादी के बंधन में बँध रही युवा जोड़ी की भावनाओं को बखूबी अपनी आवाज़ में उतारा है इलाहाबाद के शाश्वत सिंह और मुंबई की आनंदी जोशी ने। जस्टिन प्रभाकरन के संगीत में गिटार, नादस्वरम और ताल वाद्यों के साथ कोरस भी एक अहम भूमिका निभाता है। तो आइए सुनते हैं ये गीत जिसे देखना अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की बोलती आँखों की वज़ह से और आनंदमय हो गया है। 05-MANN KESAR KESAR CD MISC-20220403 TRACK#05 4:20 MEENAKSHI SUNDARESHWAR-2021; SHASHWAT SINGH, ANANDI JOSHI & CHORUS; JUSTIN PRABHAKARAN; RAJ SHEKHAR https://www.youtube.com/watch?v=yJQqmcHmiDM ताजा सुरताल RRR (The title's expanded form is Roudram Ranam Rudhiram but it is commonly referred to as RRR) song Sholay: Alia Bhatt, Ram Charan and Jr NTR pay tributes to national heroes. The song, which features during the end credits of the period action drama, shows Alia, Ram Charan, and Jr. NTR in an energetic choreography while dressed in traditional outfits. Take a listen. 06-SHOLAY MISC-20220403 TRACK#06 3:15 RRR-2022; VISHAL MISHRA, BENNY DAYAL, SAHITHI CHAGANTI, HARIKA NARAYAN; M. M. KREEM; RIYA MUKHERJEE https://www.youtube.com/watch?v=r1Q5c61vhag 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:10 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL – JUGALBANDHI – FLUTE-HARIPRASAD CHAURASIA, TABLA-ZAKIR HUSSAIN ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Thank God every morning you get up and find you have something to do that must be done, whether you like it or not. That builds character.” -Emerson “हर सुबह जब आप जागते हैं तो अपने भगवान को धन्यवाद दें तथा आप अनुभव करते है कि आपने वह कार्य करना है जिसे अवश्य किया जाना चाहिए, चाहे आप इसे पसंद करें या नहीं। इससे चरित्र का निर्माण होता है।” -एमरसन ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2460) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! HAPPY GUDI PADWA! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाए आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S 2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU