Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday February 20th, 2022 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. TRIBUTE TO VIDUSHI SANDHYA MUKHERJEE & DISCO KING BAPPI LAHIRI.

And let us this morning, take the blue of Krishna, the black of Kali, the red of Surya, the green of Nilakanth, the white of Saraswati, the gerua of our rishis and the yellow of mango blossoms. In these are found our colours and equally with moods and feelings, we welcome you to An Indian Morning as we splash our colours in the sky through the akashwani of 93.1. A-DR DEHEJIA’S MISC-20220220 28:22 01-GANESH VANDANA - ANUP JALOTA 02-NA BOLE NA BOLE - LATA MANGESHKAR - AZAD 03-MAUSE NAINA MILAY KE - NUSRAT FATEH ALI KHAN 04-HAZAR YAADEIN JAWAN KARNA - HARI HARAN 05-YEH RAATEIN YEH MAUSAM; PANKAJ MULLICK B-ANNOUNCEMENTS MISC-20220220 12:05 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL; BAPPI LAHIDI SONGS 01-PRATO BHAYO JAAGO GOPAL CD MISC-20220220 TRACK#01 5:37 BHAJANAMRITA; SANDHYA MUKHERJE https://www.youtube.com/watch?v=Wf7KhtFBVUs प्रतिष्ठित बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का कोलकाता, पश्चिम बंगाल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 'बंगा विभूषण' से सम्मानित और सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाली संध्या मुखर्जी ने हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार के प्रस्ताव से इनकार कर दिया था। बताया गया कि जब केंद्र सरकार के अधिकारियों ने उनकी सहमति के लिए टेलीफोन पर उनसे संपर्क किया था, तो गायिका ने यह सम्मान लेने से मना कर दिया था। एक शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय गायिका मुखर्जी ने कई बंगाली फिल्मों और कई हिंदी फिल्मों अपनी आवाज दी थी। उन्होंने एसडी बर्मन, मदन मोहन, नौशाद, अनिल विश्वास और सलिल चौधरी सहित प्रमुख संगीत निर्देशकों के साथ भी काम किया था। 02-AA GUP CHUP PYAR KAREN CD MISC-20220220 TRACK#02 5:37 SAAZA-1951; SANDHYA MUKHERJEE, HEMANT KUMAR; S. D. BURMAN; RAJINDER KRISHAN https://www.youtube.com/watch?v=oNlTxYqQBL4 03-MAINE JO LI ANGDAI CD MISC-20220220 TRACK#03 3:07 JAAGTE RAHO-1956; HARIDHAN, SANDHYA MUKHERJEE; SALIL CHOUDHARY; SHAILENDRA https://www.youtube.com/watch?v=Ootd86fjSPY बॉलिवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का मंगलवार (15 फरवरी) देर रात निधन हो गया है। वह 69 वर्ष के थे। डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने मुंबई के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। बप्पी दा ने 80 90 के दशक में कई फिल्मों में ब्लॉकबस्टर गाने दिए और अलग पहचान बनाई। दोस्तों, गायक-संगीतकार बप्पी लाहिरी के सुर शांत हो गये हैं। आइये An Indian Morning पर याद करते हैं इन लोकप्रिय संगीतकार के यादगार गीतों को। सुनिये और डिस्को संगीत से भजन और गज़ल तक की यात्रा कीजिये, उनके गीतों द्वारा.. याद आ रहा है तेरा प्यार - डिस्को डान्सर - 1982 04-YAAD AA RAHA HAI TERA PYAR MISC-20220220 TRACK#04 6:15 DISCO DANCER-1982; BAPPI LAHIRI; BAPPI LAHIRI; ANJAAN https://www.youtube.com/watch?v=v7B1_y2LAeI आई एम ए डिस्को डान्सर – डिस्को डान्सर - 1982 Bappi Lahiri’s name has a certain musical rhythm to it but this wasn’t his official name. He was born as Alokesh Lahiri, and eventually adopted Bappi as his name. बांद्रा की गलियों में विजय का नाम सबको आज भी पता है। पूरा नाम विजय बेनेडिक्ट। चर्च में वह तब भी गाते थे, जब बप्पी लाहिड़ी ने उनकी आवाज सुनी और उनको फिल्म ‘डिस्को डांसर’ में मिथुन चक्रवर्ती की आवाज बना दिया। बप्पी लाहिड़ी के संगीतबद्ध किए गाने ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ ने ही मिथुन को हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार बनाया। विजय बेनेडिक्ट के अलावा उषा उथुप को भी हिंदी सिनेमा में लोकप्रियता बप्पी लाहिड़ी ने ही दिलाई। हिंदी सिनेमा में इन दोनों के अलावा शैरोन प्रभाकर और अलीशा चिनाय को भी बप्पी लाहिड़ी ने ही कायदे से स्थापित किया। 05-I AM A DISCO DANCER MISC-20220220 TRACK#05 7:30 DISCO DANCER-1982; VIJAY BENEDICT; BAPPI LAHIRI; ANJAAN https://www.youtube.com/watch?v=7JdEZoffm-Q कि पग घुंघरु बांध मीरा नाची थी – नमक हलाल संगीत, सिनेमा और सियासत से बप्पी दा का करीबी नाता रहा। मशहूर गायक किशोर कुमार का जिक्र होता तो अपने ‘किशोर मामा’ की तमाम शरारतें वह खूब चटखारे लेकर सुनाते और लता मंगेशकर का नाम आते ही अपनी ‘लता मां’ की श्रद्धा में नतमस्तक हो जाते। 06-PAG GHOONGRO BAANDH MEERA NAACHI THI MISC-20220220 TRACK#06 7:49 NAMAK HALAL-1982; KISHORE KUMAR; BAPPI LAHIDI; ANJAAN, PRAKASH MEHRA https://www.youtube.com/watch?v=cTvUrpSr9ck आर डी बर्मन की तरह वह भी पाश्चात्य वाद्ययंत्रों से प्रयोग तो करते रहे लेकिन भारतीय शास्त्रीय संगीत का साथ कभी न छोड़ा। पूरब और पश्चिम का सेतु बनाने में वह जहां से जो भी मिल सका, उधार लेते रहे। सीखते रहे और दूसरों के बीच बांटते रहे। बप्पी लाहिड़ी यारों के यार इंसान रहे। एक बार किसी ने मदद कर दी तो उसका एहसान ताउम्र याद रखते। चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना – चलते चलते 07- CHALTE CHALGE MERE GEET YAAD RAKHNA MISC-20220220 TRACK#07 4:35 CHALTE CHALTE-1976; KISHORE KUMAR; BAPPI LAHIDI; AMIT KHANAA https://www.youtube.com/watch?v=wzYGh5-2sc4 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:12 :BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-KE PAG GHOONGRO BAANDH MEERA-BAPPI LAHIDI ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “A pessimist sees only the dark side of the clouds, and mopes; a philosopher sees both sides, and shrugs; an optimist doesn’t see the clouds at all – he’s walking on them.” -Leonard Louis Levinson “निराशावादी व्यक्ति केवल बादलों के अंधकारमय हिस्से को देखता है, और उदास होता है; दार्शनिक व्यक्ति दोनों हिस्सों को देखता है, तथा अरुचि दिखाता है; जबकि आशावादी बादलों को बिलकुल ही नहीं देखता- वह तो उनसे भी ऊंची उड़ान भरता है।” -लियोनार्ड लुइस लेविनसन ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2454) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S 2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU
Elorious Cain
Very sad to hear of the death of BAPPI LAHIRI.

9:22 AM, February 21st, 2022