Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday November 14th, 2021 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. This is our Funding Drive III. Click & Donate ckcufm.com/donate.

Namaste! Welcome to the Funding Drive of An Indian Morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20211114 28:27 01-MANGLACHARAN; PANDIT JASRAJ 02-CHANTING OF AUM; SANJEEV ABHYANKAR 03-BAITH JAATA HUN MITTI PE AKSAR; HARIVANSH RAI BACHHAN POEM; RECITED BY SURYAKANT TRIPATHI 04-AADIDEV NAMASTUBHYAM; SURYA STUTI BHAJAN; PANDIT JASRAJ B-ANNOUNCEMENTS MISC-20211114 13:47 BACKGROUND MUSIC; RAAG BILASHKANI CODI आज 14 नवम्बर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। यथा शक्ति अनुदान की जिए | Click & Donate – www.ckcufm.com/donate 01-AAJ RAVIVAR-NOV 14-JOURNEY TO 50; 31 SECS TAGLINE-PITCHES-2021; KISHORE, MITA SAMPAT 01-KRISHNA BHAJAN MASHUP CD MISC-20211114 TRACK#01 6:29 KRISHNA BHAJAN MASHUP-VOL II-2021; DHRUV SHARMA, SWARNA SHRI https://www.youtube.com/watch?v=Q9f0cruMVDM हर रविवार यानी सन्डे की सुबह जब आप आँखे खोलते है तब हमारा उभरता हुआ प्रोग्राम आप की सुबह को खुशनुमा बनाने की कोशिश करता है। उमीद है की आप हर रविवार की आलसायी चाय की चुस्कीयों के साथ हमें सुनना पसंद करेंगे। ईस साथ को बरकरार रखने के लिए हमें आप के साथ की ज़रुरत है और यह साथ आप निभा सकते हैं। ऊठके जहां कहीं भी आप हमें सुन रहे हो, click & donate CKCUFM.COM/DONATE. 02-V-KS-CHAI KI CHUSHKIYAN-HOME OR FAR AND WIDE; 49 SECS TAGLINE-PITCHES-2021; KISHORE, MITA SAMPAT 02-AAYO PRABHAT SAB MIL GAAO CD MISC-20211114 TRACK#02 1:55 SUR SANGAM-1985; S JANAKI, RAJAN MISHRA, SAJAN MISHRA; LAXMIKANT-PYARELAL; VASANT DEV https://www.youtube.com/watch?v=NAsVUI2GX90 कभी कभी सीधी सहज बातें भी ग़जब का असर करती हैं खासकर जब वो दिल से कही गई हों। प्रस्तुत गीत एक ऐसा ही गीत है। जब भी मैं इस गीत को सुनता हूँ तो आँखें नम हो जाती हैं और अगर गुनगुनाने की कोशिश करूँ तो गला भर्रा जाता है। गीत में ईश्वर से की जा रही प्रार्थना आपको ये सोचने पर मजबूर कर देती है हैं कि क्यूँ इतनी तरक्की के बावज़ूद हम अपने नागरिकों की छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने में आज तक असमर्थ हैं? ग़ज़लगायिकी के बादशाह जगजीत सिंह ने फिल्मों में गीत यदा कदा ही गाए हैं। पर जब जब उनकी गायिकी फिल्मी पर्दे पर आई है तब तब उनकी आवाज़ का जादू सर चढ़कर बोला है। फिल्म लाइफ एक्सप्रेस में जब गायक रूप कुमार राठौड़ जिन्होंने इस फिल्म में संगीत दिया है, जगजीत के पास गए तो गिरते स्वास्थ के चलते कम सक्रिय रहने के बावज़ूद वो उनकी इल्तज़ा को ठुकरा नहीं सके। रूप कुमार राठौड़ ने इस करुणामयी प्रार्थना के मूड के हिसाब से ही संगीत रचना की है। इस गीत का एक वर्जन रूप कुमार राठौड़ की आवाज़ में भी है पर जब शक़ील आज़मी के लिखे इस गीत को जगजीत की रुहानी आवाज़ का स्पर्श मिलता है तो सुननेवाले के मन में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। click & donate CKCUFM.COM/DONATE. अब सुनिए इस गीत को जगजीत सिंह के स्वर में... 03-V-KS-ABOVE; 01:56 KISHORE SAMPAT 03-PHOOL KHILA DE SHAAKHON PAR MISC-20211114 TRACK#03 5:12 LIFE EXPRESS-2010; JAGJIT SINGH; ROOP KUMAR RATHOD; SHAQEEL AZAMI https://www.youtube.com/watch?v=bZ9VWy6mDNU This is our funding drive. Donate to CKCU because we are a lean organization that will use every dollar wisely: - All programming is done by volunteers. - A small, dedicated core of paid staff runs the day-to-day operations. - Administrative overhead is low. - Planning and overall management is done by a volunteer Board of Directors. You can be sure that every dollar you donate goes directly towards keeping the programs you love on the air. 04-V-KS-ABOVE-PITCH-VOLUNTEERS-MITA; 56SECS KISHORE SAMPAT; MITA SAMPAT 04-PHIR CHIRI RAAT BAAT PHOLON KI CD MISC-20211114 TRACK#04 6:56 BAZAAR-1981; TALAT AZIZ, LATA MANGESHKAR; KHAYYAM; MAKHDOOM MOHIUDDIN https://www.youtube.com/watch?v=zNg5thaqWjo बहुत कम ही ऐसी फिल्में होंगी जिसका हर एक इक नग्मा मकबूलियत की सीढ़ियाँ चढ़ने में कामयाब रहा हो। चितचोर ऐसे ही एक फिल्म थी जिसके चारों गाने बेहद मशहूर हुए। येशुदास की शानदार आवाज़, हेमलता का सुरीला साथ और रवींद्र जैन के सहज व कोमल बोलों और अद्भुत संगीत की वज़ह से ही ये कमाल संभव हो पाया था। हर गीत में एक आत्मा होती है जो उसके राग और रचना मिल कर निकलती है। इसीलिए गीतों के अंदर वाद्य यंत्रों का संयोजन इस तरह से होना चाहिए कि संगीत गीत की आत्मा के अनुरूप बहे। चितचोर के गीतों में भी गीतों के इंटरल्यूड्स सुनते ही बनते हैं। तू जो मेरे सुर में.. राग पीलू पर संगीतबद्ध किया गया है । इस गीत के इंटरल्यूड्स में बाँसुरी, सितार और तबले की संगत देखते ही बनती है। मुझे ये बड़ा ही सच्चा सहज और अपना सा गीत लगता है। वक़्त के साथ प्रेम को व्यक्त करने के तौर तरीके बदल भले गए हों पर मैं तो अभी भी लिखे बोलों में बहती प्यार की धारा में विश्वास करता हूँ खासकर जब वे कहते हैं...चाँदनी रातों में, हाथ लिए हाथों में....डूबे रहें एक दूसरे की, रस भरी बातों में...तू जो मेरे संग में, मुस्कुरा ले, गुनगुना ले....तो ज़िंदगी हो जाए सफ़ल..तू जो मेरे मन को.. 05-V-MITA-ALWAYS ONLINE-KS-INTRO ABOVE; 01:36 KISHORE SAMPAT; MITA SAMPAT 05-TU JO MERE SUR MEIN MISC-20211114 TRACK#05 4:54 CHITCHOR-1976; YESUDAS, HEMLATA; RAVINDRA JAIN https://www.youtube.com/watch?v=wlOuM0WniAI 06-PITCH-ABOVE-COMMUNITY CONNEXION; 46 SECS KISHORE, MITA SAMPAT And finally, the unforgettable joyous song - Uthein Sabke Kadam, Dekho Rum Pum Pum, Aji Aise Geet Gaaya Karo (Baaton Baaton Mein – 1979) written by Amit Khanna, composed by Rajesh Roshan and sung by Lata Mangeshkar, Amit Kumar and Pearl Padamsee and filmed on Amol Palekar, Tina Munim, Ranjit Chowdhury and Pearl Padamsee. 06-UTHEIN SABKE KADAM MISC-20211114 TRACK#06 4:19 BAATON BAATON MEIN-1978; LATA MANGESHKAR, AMIT KUMAR, PEARL PADAMSEE; RAJESH ROSHAN; AMIT KHANNA https://www.youtube.com/watch?v=wJtdo-AWSdk It is a beautiful start to the song as the sound of 'dholki' with a 'shehnai' in the background reminds one of the kind of music that Nadeem-Shravan made aplenty back in the 90s and the 2000s. In fact, it is quite credible to hear Amit Trivedi come up with 'Aaj Se Teri' which is just not the kind of melody that one usually associates with him. Nonetheless, this is a beautiful piece with some simple lyrics by Kausar Munit further accentuated by the manner in which Arijit Singh sings this one. Easy on the ears and finding a quick place on the lips, this one stays with you for days after you have heard it just a couple of times. 07-AAJ SE TERI CD MISC-20211114 TRACK#07 5:20 PADMAN-2018; ARIJIT SINGH; AMIT TRIVEDI; ARIJIT SINGH https://www.youtube.com/watch?v=NFsEqOBG51M 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:13 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-AAJ SE TERI-GUITAR; AASHUTOSH NAMAN https://www.youtube.com/watch?v=mEcG-clzkkg ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Take a chance! All life is a chance. The man who goes the furthest is generally the one who is willing to do and dare.” -Dale Carnegie “जोखिम उठाइये! पूरी जिंदगी एक जोखिम है। सबसेआगे निकलने वाला व्यक्ति सामान्यतया वह होता है जो कर्म और दुस्साहस के लिए इच्छुक रहता है।” -डेल कार्नेगी ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2440) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” CLICK & DONATE @ CKCUFM.COM/DONATE. आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S 2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU