Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday January 10th, 2021 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat

Namaste! And to be human is to know, to feel and to experience the Divine and the Sacred, the Beautiful and the Auspicious, the Infinite and the Eternal in the world around and in the universe within. Let us together embark on that journey on An Indian Morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20210110 30:14 01-VEDIC MANTRA 02-MONE PORE AAJ SHEY KONE; REBA SOM; KAZI NAZRUL ISLAM 03-KAHEN LAAGE MOHAN MAIYA MAIYA; SURDAS BHAJAN; ANUP JALOTA 04-GORI DHEERE CHALO GAGARI CHHALKAYE NA JAYE; THUMRI; AJAY CHAKRABORTY 05-SARAKTI JAYE HAI RUKH SE NAQAAB AHISTA AHISTA; GHAZAL; JAGJIT SINGH B-ANNOUNCEMENTS MISC-20210110 12:17 BACKGROUND MUSIC; CELEBRATION RAGA MANJ KHAMAJ-ANOUSHKA SHANKAR 01-NAV VARSH SHUBHECHHA CD MISC-20210110 TRACK#01 02:00 CHINMAYA MISSION-2020; HARINI RAO, ANIRUDH SHARMA; GURUJI SWAMI TEJOMAYANANDA https://www.youtube.com/watch?v=Q8JYVWIJ7Xw 02-HARI MERE GHAR KO YE VAR DO CD MISC-20210110 TRACK#02 5:12 SANSKAR-1998; SONU NIGAM; RAVI PAWAR; AJAY JHINGRAN https://www.youtube.com/watch?v=kBLepiju0ww एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। कोरोना ने हमारी इस साल ऐसी मनःस्थिति कर दी कि हम ढंग से पिछले साल के गीत संगीत का ठीक ही लुत्फ ही नहीं उठा सके। अगर साल के पहले तीन महीनों को छोड़ दें तो इस साल कोरोना के चक्कर में ना फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुईं और ना ही उनका संगीत गली मोहल्लों में गूँजा।ओटीटी प्लेटफार्म पे फिल्में जरूर बनीं और रिलीज़ हुईं पर उनके बेहद कम गीत ही आम जनता तक पहुँच सके। इनमें से तो कई फिल्में ऐसी थी जिनमें गीत थे ही नहीं। वैसे भी आजकल के कई युवा निर्देशक गीतों को फिल्म की कहानी में एक व्यवधान की तरह ही मानते हैं। ऐसे में इस साल की संगीतमाला बाकी सालों जैसी विविधता और कुछ हद तक वो गुणवत्ता तो लिए हुए नहीं है फिर भी मैंने कोशिश की है हर साल की तरह आपके लिए पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्मों के पच्चीस बेहतरीन गीतों को सामने लाऊँ। हालांकि कुछ लोगों का ऐसा भी मत था कि इनमें वेब सिरीज़ के गीतों को भी शामिल किया जाए। वाकई इस साल कुछ बेहद उम्दा काम फिल्मों के इतर भी हुआ है। वेब सिरीज़ के अलावा लॉकडाउन में बहुत सारे कलाकारों ने अपनी व्यक्तिगत कोशिश से मिलजुल कर गाने बनाए जो बेहद सुरीले थे। पर उन गीतों के बारे में अलग से लिखूँगा इस संगीतमाला के खत्म होने के बाद। वार्षिक संगीतमाला 2020 : गीत # 25 : तू तो साडी केयर नि करदा फिलहाल तो संगीतमाला की शुरुआत पच्चीस पॉयदान के गीत से जिसे मैंने फिल्म छलाँग से लिया है। ये बड़ा मज़ेदार सा गीत है जो मियाँ बीवी की शिकायतों को बड़े हल्के फुल्के अंदाज़ में पेश करता है। अब आप ही बताइए इग्नोर करने की, केयर और शेयर ना करने की शिकायत तो आम तौर पर हर पत्नी को अपने पति से होती है। बस इस केयर और इग्नोर करने का मापदंड थोड़ा बदल गया है। आज के युग में फोन का घड़ी घड़ी ना आना, सोशल मीडिया पर लाइक या कमेंट नहीं करना, मेसेज अनसीन ही किये रखना जैसी बातें झगड़े के लिए वाजिब शिकायतों की सूची में शामिल हैं।अब जिस गीत के लिखने और गाने में हनी सिंह का हाथ हो उसमें पंजाबी के साथ हिंग्लिश का तड़का तो होगा ही। पर तारीफ़ की बात ये है कि जो जुमले हनी ने अन्य गीतकारों की मदद से डाले हैं वैसे उलाहने आज की इस डिजिटल संस्कृति में आम हैं। तो सुनिए कि इस गीत में नुसरत भड़ूचा, राजकुमार राव पर क्या इल्जाम लगा रही हैं और बदले में राजकुमार राव अपनी सफाई में कैसी दलीलें पेश कर रहे हैं। इस गीत की धुन बनाई है हितेश सोनी ने और आवाज़ें दी हैं स्वीतज बरार और हनी सिंह ने। 03-CARE NI KARDA CD MISC-20201206 TRACK#03 4:22 CHHALAANG-2020; SWEETAJ BRAR, YO YO HONEY SINGH; YO HO HONEY SINGH; ALFAAZ, YO YO HONEY SINGH, HOMMIE DILLIWALA https://www.youtube.com/watch?v=T9ZOHcWBUxw वार्षिक संगीतमाला 2020 : गीत # 24 : बड़ी ही नशीली संगत तेरी... तू है मेरी आदत बुरी वार्षिक संगीतमाला की चौबीसवीं सीढ़ी पर है एक रूमानी गीत फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का जिसे संगीतबद्ध किया है हीमेश रेशमिया ने। हीमेश रेशमिया एक मँजे हुए संगीतकार हैं। गा तो वो लेते ही थे अब तो कई फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। गीत संगीत के साथ वो उसकी मार्केटिंग भी बढ़िया कर लेते हैं। पिछले साल रानू मंडल को सड़कों से सीधे बॉलीवुड के स्टूडियो तक पहुँचाने का भी श्रेय उनको ही जाता है। जिस कदर रानू का वीडियो वॉयरल हुआ, उससे उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा उन्हें था जिसका उन्होंने हैप्पी हार्डी और हीर के गानों में बखूबी इस्तेमाल किया।यही वजह थी कि लॉकडॉउन के पहले आई ये फिल्म भले औसत चली पर इसके संगीत को अच्छी खासी मकबूलियत मिली। जो कदी छूटे ना, वो चाहत बुरीमान ले इश्क है, आफ़त बुरी इन पंक्तियों के पहले तार वाद्यों से जो संगीत का टुकड़ा हीमेश ने रचा है वो तो बस लाजवाब है। गीत में रब्बी शेरगिल पंजाबियत की मस्ती और और रानू मंडल मिठास घोलते नज़र आते हैं। अगर साधारण है तो हीमेश की गायिकी जो अन्य गायकों जैसी असरदार नहीं। अरे एक बात तो बतानी रह ही गयी। इस गीत के बोल लिखे हैं सोनिया कपूर ने जो हीमेश की पत्नी भी हैं। 04-TU HAI MERI AADAT BOORI CD MISC-20201206 TRACK#04 4:35 HAPPY HARDY AND HEER-2020; HIMESH RESHAMMIYA, ASEES KAUR, RABBI SHERGILL, RANU MONDAL; HIMESH RESHAMMIYA; SONIA KAPPOR RESHAMMIYA https://www.youtube.com/watch?v=Zgrfq6mkK0k वार्षिक संगीतमाला 2020 : गीत # 23 : अँखियाँ बरस बरस जाएँ .. वार्षिक संगीतमाला की तेइसवीं सीढ़ी इंतज़ार कर रही है तनिष्क बागची के द्वारा रचे दुर्गामती फिल्म के उस गीत का जो बी प्राक की जानदार आवाज़ में आप पर बरस बरस जाना चाहता है। अपने जोड़ीदार वायु श्रीवास्तव से गीत लिखाने वाले तनिष्क ने इस गीत में गीतकार की भूमिका भी ख़ुद ही निभाई है।। तनिष्क बागची की गणना इस साल के सबसे व्यस्त संगीतकारों में करनी चाहिए। इस साल वो करीब दस फिल्मों में संगीत देते नज़र आए। फिल्म के इस गीत की शुरुआत होती है अल्तमश फरीदी के सुकून देने वाले आलाप से और फिर गूँजता है स्वर बी प्राक का उनकी ये नज़र जो नज़र से मिली तो आइए संगीतमाला की आज की कड़ी में सुनते हैं भूमि पेडनेकर और करण कपाड़िया पर फिल्माए इस मधुर गीत को 05-BARAS BARAS CD MISC-20210110 TRACK#05 3:21 DURGAMATI-2020; B PRAAK; TANISH BAGCHI; TANISH BAGCHI https://www.youtube.com/watch?v=QvojJ1JXaNg वार्षिक संगीतमाला 2020 : गीत # 22 : तेरी मेरी कहानी... Teri Meri Kahani... वार्षिक संगीतमाला की आज की पायदान पर जो गीत है उसे अगर यू ट्यूब की मानें तो उसे पिछले साल करोड़ों लोगों ने सुना। इस साल की संगीतमाला में शामिल होने वाला ये हैप्पी हार्डी एंड हीर का दूसरा गाना है। हम भारतीयों को ये हमेशा बड़ी खुशी देता है कि कोई आम सा व्यक्ति अपनी प्रतिभा के बल पर रातों रात स्टार बन जाए। ऐसे शख़्स के प्रति जम के प्यार उड़ेलना हमारी फितरत है। कहाँ रानू मंडल बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर इक प्यार का नग्मा जैसे गीत सुना कर दान में जो भी मिलता उससे अपनी जीविका चलाती थीं और अपने वीडियो के वायरल होने के बाद कहाँ वो सीधे मायानगरी मुंबई में हीमेश रेशमिया जैसे संगीतकार के लिए गाने रिकार्ड करने लगीं। हीमेश की धुनें ऐसे भी कर्णप्रिय होती हैं उस पर रानू की आवाज़ को फिल्मी गीत में सुनने की सबकी उत्सुकता और फिर उनकी मीठी आवाज़ का हीमेश द्वारा सधा हुआ इस्तेमाल। गाना तो मशहूर होना ही था और हुआ भी। हीमेश ने भी इस गीत में बखूबी साथ दिया रानू का। गीतकार शब्बीर अहमद ने भी दो प्रेमियों की कहानी कहने के लिए कुछ अच्छे बिंब ढूँढ निकाले मसलन कभी उड़ती महक, कभी गीली फ़िज़ा, कभी पाक दुआ कभी धूप कड़क, कभी छाँव नरम कभी सर्द हवा तेरी मेरी, तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी... सच ही लिखा शब्बीर ने ज़िंदगी की कोई भी कहानी इन बदलते रंगों के बिना कहाँ पूरी हो पाती है? जीवन के इस घूमते पहिए को समझने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं। अब रानू की जीवन कथा को ही लीजिए एक हिट गाने ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया पर कोरोना काल में उन्हें आगे कोई विशेष काम ही नहीं मिला और फिलहाल वो फिर राणाघाट में अकेले समय बिताने को विवश हैं। गीत में है लोकगीत वाली मिठास । 06-TERI MERI KAHANI CD MISC-20210110 TRACK#06 4:52 HAPPY HARDY AND HEER-2020; RANU MONDAL, HIMESH RESHAMMIYA; HIMESH RESHAMMIYA; SHABBIR AHAMED https://www.youtube.com/watch?v=1UqBG7IjHYQ वार्षिक संगीतमाला 2020 : गीत #21 बाजे दिल धुन धुन .. दिल धुन धुन धुन धुन बाजे रे Dhun Dhun वार्षिक संगीतमाला की इक्कीसवीं पायदान का गीत वो जिसमें छत्तीसगढ़ी लोक गीत की मिठास है। इस गीत को गाया है रोमी ने लिखा और धुन बनाई अमित प्रधान ने। चमनबहार के इस गीत को सुनना मेरे लिए एक सुखद आश्चर्य रहा क्यूँकि बहुत दिनों बाद मुखड़े के पहले हारमोनियम की मधुर धुन सुनाई दी इस गीत में। वैसे भी ताल वाद्यों के साथ हारमोनियम हमारे लोकगीतों की जान होता आया है। चमनबहार इस साल नेटफ्लिक्स पर जून में रिलीज़ हुई। ये फिल्म एक छोटे शहर में पान की दुकान चलाने वाली बिल्लू की कहानी है। आज के इस पाश्चात्य माहौल में संगीत के सोंधेपन के साथ जब देशी बोली की छौंक सुनने को मिलती है तो आनंद दुगना हो जाता है। प्रदीप पंडित ने पूरे गीत में हारमोनियम पर अपना कमाल दिखलाया ही है पर गीत की शुरुआत में उनकी बजाई धुन कानों को मस्ती भरे गीत वाले मूड के लिए तैयार कर देती है। तो आइए आज आपको सुनाते हैं ये गीत । मेरा यकीं है कि इसे सुन कर आपका दिल भी धुन धुनाने लगेगा। 07-DIL DHUN DHUN CD MISC-20210110 TRACK#07 4:03 CHAMAN BAHAAR-2020; ROMY; AMIT PRADHAN; AMIT PRADHAN, ANSHUMAN MUKHERJEE https://www.youtube.com/watch?v=Mz-RnLFnA-U 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:04 BACKGROUND MUSIC: 100TH BIRTHDAY TRIBUTE TO RAVI SHANKAR BY HIS STUDENTS SANDHYA RAGA BY RAVI SHANKAR ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- The world is full of people looking for spectacular happiness while they snub contentment.” -Doug Larson “दुनिया ऐसे लोगों से अंटी पड़ी है जो असाधारण सुख की आस में संतोष को ताक पर रख देते हैं।” -डग लारसन ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2396) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” STAY safe STOP the spread SAVE lives! आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU