Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday November 8th, 2020 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second

A-DR DEHEJIA’S MISC-20201108 28:27 B-ANNOUNCEMENTS MISC-20201108 13:27 BACKGROUND MUSIC – ANAND SHANKAR हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। हर रविवार यानी सन्डे की सुबह जब आप आँखे खोलते है तब हमारा उभरता हुआ प्रोग्राम आप की सुबह को खुशनुमा बनाने की कोशिश करता है। उमीद है की आप हर रविवार की आलसायी चाय की चुस्कीयों के साथ हमें सुनना पसंद करेंगे। ईस साथ को बरकरार रखने के लिए हमें आप के साथ की ज़रुरत है और यह साथ आप निभा सकते हैं। ऊठके जहां कहीं भी आप हमें सुन रहे हो, click and donate ckcufm.com/donate. 01-V-KS-Namaste-HardikSwagat-Har Subah-ClickNDonate-58secs 01-BHAI BHANJANA MISC-20201108 TRACK#05 4:29 BASANT BAHAR-1956; MANNA DEY; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA https://www.youtube.com/watch?v=dH5KOKZRuO8 02-PITCH-Amin Sayani Voice 1 CD MISC-20201108 Track#17 1:43 Amin Sayani, Prixsha, MITA SAMPAT Songs maketh the Indian movie star, and Shah Rukh Khan has been lucky to get some choice cuts in his 30-year career. It helps that his is an expressive face and he is a nimble dancer. Some of the most enduring images of Khan from the movies, including his head-tilted-and-hands-stretched pose, are snapshots from his songs. करियर के शुरुआत में शाहरुख ने अलग-अलग रोल निभाए। बाद में वे रोमांस के बादशाह बन गए और हर किरदार को उन्होंने शाहरुख बना दिया। बीच-बीच में वे प्रयोग करते रहे, लेकिन ज्यादातर में उन्हें नाकामयाबी हाथ लगी। पेश है शाहरुख के करियर की दस श्रेष्ठ फिल्में। बाज़ीगर (1993) निर्देशक : अब्बास-मस्तान ग्रे शेड्स वाली भूमिका निभाने का साहस उस दौर के हीरो में नहीं था। शाहरुख खान ने जोखिम उठाया और एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया जो हीरोइन को छत से धकेल कर मार डालता है। शाहरुख खान ने अपने किरदार को इतनी शिद्दत के साथ निभाया कि दर्शकों वो हीरो लगे। इस फिल्म के जरिये शाहरुख ने सुपरस्टार बनने की ओर अपना पहला कदम रखा। 02-Baazigar O Baazigar CD MISC-20201108 Track#06 6:28 BAAZIGAR-1993; Alka Yagnik, Kumar Sanu; Anu Malik; Nawab Arzoo https://www.youtube.com/watch?v=3dznv9TWMQY 02-V-PITCH-DISTANCEFROMPEOPLE-TAGLINE-MITA-08SECS डर (1993) निर्देशक : यश चोपड़ा जूही चावला को जब शाहरुख क...क...क... किरण नाम से पुकारते हैं तो सिनेमाहॉल में बैठे दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। शाहरुख ने इसमें एक मनोरोगी का किरदार निभाया जो एक लड़की को बहुत चाहता है और अपने तथा उसके बीच की सारी रूकावट को हटाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। शाहरुख ने पूरी त्रीवता के साथ इस किरदार को जिया और डर पैदा किया। फिल्म देखने के बाद हीरो नहीं विलेन याद रहता है और ये शाहरुख के अभिनय का ही कमाल है। 03-Jaadu Teri Nazar CD MISC-20201108 Track#07 2:32 DARR-1993; Udit Narayan; Shiv-Hari; Anand Bakshi https://www.youtube.com/watch?v=n_oP9Onj0r0 दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) निर्देशक : आदित्य चोपड़ा ________________________________________ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद शाहरुख को रोमांस का बादशाह कहा जाने लगा। रोमांटिक फिल्मों से दूर भागने वाले शाहरुख मुश्किल से यह फिल्म करने के लिए राजी हुए थे। राज के किरदार को उन्होंने कुछ इस ढंग से निभाया कि हर लड़की अपने प्रेमी में राज को ढूंढने लगी। बॉलीवुड के इतिहास की सफलतम फिल्मों में से एक जो 1995 से मुंबई के एक सिनेमाघर में अभी भी दर्शकों को आकर्षित कर रही 04-Zara Sa Jhoom Loon Mein CD MISC-20201108 Track#04 4;34 DILWALE DULHANIA LE JAYENG-1995; Asha Bhosle, Abhijeet; Jatin-Lalit; Anand Bakshi https://www.youtube.com/watch?v=kjUTs76Gnks 04-V-KS-50$PERHOUR-PITCH-43SECS देवदास (2002) निर्देशक : संजय लीला भंसाली शाहरुख की आंखों में संजय लीला भंसाली को दर्द नजर आया और उन्होंने अपने पसंदीदा हीरो सलमान की बजाय शाहरुख को 'देवदास' की भूमिका सौंप दी। शाहरुख के अभिनय की तुलना दिलीप कुमार और कुंदनलाल सहगल द्वारा अभिनीत की गई 'देवदास' से हुई। देवदास की उग्रता और दर्द को शाहरुख ने पुरजोर कोशिश के साथ पेश किया, हालांकि उनके अभिनय की यह कह कर आलोचना हुई कि उन्होंने देवदास को शाहरुख खान बना दिया। 05-Chalak Chalak CD MISC-20201108 Track#05 5:27 DEVDAS-2002;Udit Narayan, Vinod Rathod, Shreya Ghoshal; Ismail Darbar; Nusrat Badr https://www.youtube.com/watch?v=azbrgGSZH4M वीर जारा (2004) निर्देशक : यश चोपड़ा एक ऐसे प्रेमी का किरदार शाहरुख ने निभाया जो अपनी प्रेमिका के लिए बरसों तक इंतजार करता है। शाहरुख ने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया, लेकिन यह फिल्म आशा से कम सफल रही। प्रेम की परिभाषा बदल रही थी और इसी कारण युवाओं ने यह फिल्म नापसंद की। 06-Tere Liye CD MISC-20201108 Track#06 5:36 VEER ZARA-2004; Roopkumar Rathod, Lata Mangeshkar; Madan Mohan; Javed Akhtar https://www.youtube.com/watch?v=jo6iAkSoraY स्वदेस (2004) निर्देशक : आशुतोष गोवारीकर सुपरस्टार बन कर शाहरुख एक इमेज में जकड़ गए। दर्शक उन्हें खास शैली में ही देखना पसंद करने लगे। अंदर का कलाकार छटपटाया और शाहरुख ने इमेज के विपरीत 'स्वेदस' नामक फिल्म की। नासा में प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन भार्गव भारत के गांव की स्थिति देख स्वदेस में ही रहने का फैसला करता है। इस विचारोत्तेजक फिल्म में शाहरुख का अभिनय देखने लायक है। फिल्म भले ही असफल रही हो, लेकिन यह शाहरुख की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। 07-Yeh Jo Des Hai Tera MISC-20201108 Track#07 6:27 SWADES-2004; A.R.Rehman; Javed Akhtar https://www.youtube.com/watch?v=dpVybQslNfM One-quarter of CKCU’s funding comes from CKCU’s listeners during the annual public Funding Drive. That’s you! Please help! Dial 613-520-3920 to make a pledge now. The rest of CKCU’s funding comes from paid sponsorships and financial contributions made by students at Carleton University. 07-PITCH-V-KS-ONEQUARTERFUNDING-39SEC 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:03 BACKGROUND MUSIC – ANAND SHANKAR अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “You cannot believe in God until you believe in yourself.” -Swami Vivekananda “आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते.” - स्वामी विवेकानंद ================================================================= हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2388) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” STAY safe STOP the spread SAVE lives! ClickNDonate ckcufm.com/donate. आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS – 2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU