Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday August 9th, 2020 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second

An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second one hour features community announcements and ear pleasing music from old/new & popular Indian films. The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind". 00-A-DR DEHEJIA’S MISC-20200809 25:00 00-B-ANNOUNCEENTS MISC-20200809 12:08 Vande Guru Paramparaam - spiritual musical series produced by Sri Kuldeep M Pai is a genuine attempt at infusing the abundance of our cultural heritage in the younger generations. What better agency than Music can there be to inspire the young and aged alike? 01-RADHE GOVINDA CD MISC-20180812 TRACK#01 6:34 VANDE GURU PARAMPARAAM-SPIRITUAL MUSICAL SERIES-2016; SINDHUJA, MRINALINI; KULDEEP M. PAI; TRADITIONAL https://www.youtube.com/watch?v=mzFQPyb8lfQ एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए । सामान्य चिन्ता को दूर भगाया जा सकता है, राग मारूविहाग के स्वरों से मानव का शरीर प्रकृत की अनुपम देन है। बाहरी वातावरण के प्रतिकूल प्रभाव से मानव के तन और मन में प्रायः कुछ विकृतियाँ उत्पन्न हो जाती हैं। इन विकृतियों को दूर करने के लिए हम विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों की शरण में जाते हैं। पूरे विश्व में गोपचार की अनेक पद्धतियाँ प्रचलित है। भारत में हजारों वर्षों से योग से रोगोपचार की परम्परा जारी है। “An Indian Morning” में मैं किशोर संपट आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक स्वागत करता हूँ। राग मारूविहाग का वादी स्वर गान्धार और संवादी स्वर निषाद माना जाता है। इस राग के गायन-वादन का सटीक समय रात्रि में 8 से 9 बजे तक होता है। इस राग का भाव करुण, समर्पित तथा पुकार से युक्त प्रतीत होता है। जब व्यक्ति दिन भर के परिश्रम के बाद भी निराशा का अनुभव करता है, तब राग मारवा के स्वर उसकी पीड़ा पर मरहम का कार्य करते हैं। यदि व्यक्ति की चिन्ता और निराशा भाव सामान्य है इस राग के स्वर इसका निदान कर सकते हैं। सामान्य चिन्ता की स्थिति में उपजे विकारों में राग मारूविहाग का श्रवण सार्थक हो सकता है। 1963 में वी. शान्ताराम के निर्देशन में फिल्म “सेहरा” का प्रदर्शन हुआ था। इस फिल्म के संगीतकार वाराणसी के कुशल शहनाई-वादक रामलाल ने कई गीत रागों में बाँधे थे। राग मारूबिहाग पर आधारित यह गीत भी इस फिल्म में शामिल था। गीत में लता मंगेशकर और मुहम्मद रफी ने युगल-स्वर दिया था। आप राग मारूविहाग की स्पष्ट छाया इस गीत में मिलती है। आप यह गीत सुनिए… 02-TUM TO PYAR HO CD MISC-20180812 TRACK#02 4:05 SEHRA-1963; LATA MANGESHKAR, MOHAMMAD RAFI; RAMLAL; HASRAT JAIPURI https://www.youtube.com/watch?v=gygx5W79b2g सोना महापात्रा @ MTV Coke Studio : 'दम दम अंदर' और 'मैं तो पिया से नैना लड़ा आई रे...' कोक स्टूडिओ (Coke Studio) का भारतीय संस्करण अपने शैशव काल से बाहर निकलता हुआ हर साल कुछ ऐसी प्रस्तुतियाँ जरूर दे जाता है जिससे इसके भविष्य के प्रति और उम्मीद जगती है। मुझे अपनी चहेती पार्श्व गायिका सोना महापात्रा को इस कार्यक्रम में सुनने का बेसब्री से इंतज़ार था। मुझे हमेशा से लगता रहा है कि सोना की आवाज़ की गुणवत्ता बेमिसाल है और उनकी गायिकी की विस्तृत सीमाओं का हिंदी फिल्म जगत सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाया है। संगीतकार राम संपत जिनसे सोना परिणय सूत्र में बँध चुकी हैं इस मामले में अपवाद जरूर हैं पर सोना को अपने हुनर के मुताबिक अन्य संगीतकारों का साथ मिलता रहे तो मेरे जैसे संगीतप्रेमी को ज्यादा खुशी होगी। MTV के इस कार्यक्रम में राम संपत ने सोना की आवाज़ का दो बार इस्तेमाल किया और दोनों बार नतीजा शानदार रहा। तो आइए सुनते हैं आज इन दोनों गीतों को। पहले गीत में ईश भक्ति का रंग सर चढ़कर बोलता है। गीत की शुरुआत होती है सामंथा एडवर्ड्स की गाई इन पंक्तियों से, जिसमें दुख और सुख दोनों परिस्थितियों में ईश्वर की अनुकंपा से गदगद भक्त के प्रेम को व्यक्त किया गया है। सामंथा की गायिकी और राम संपत के खूबसूरत इंटरल्यूड् से स्थिर हुए मन को बदलती रिदम के साथ सोना की आवाज़ नई उमंग का संचार करती है। गीतकार मुन्ना धीमन अपने शब्दों की लौ से भक्त को तरंगित अवस्था में ले आते हैं। हिंदी और अंग्रेजी शब्दों के मेल कर से बना ये गीत अपने बेहतरीन संगीत संयोजन दिल को सुकून पहुँचाता है। An amazing amalgamation of Samantha's soulful and deep vocal with Sona's full-blooded desi texture, brings an exuberant joy to this beautiful "Gospel-Qawwali " track. A celebration of "Unconditional Love" & also a master-class in fusing opposing styles of music & vocals, Dum Dum Andar is sure to leave you feeling upbeat! 03-DUM DUM ANDAR BOLE YAAR CD MISC-20180812 TRACK#03 6:38 COKE STUDIO MTV SEASON 3-2013; SAMANTHA EDWARDS, SONA MOHAPATRA; RAM SAMPATH; MUNNA DHIMAN https://www.youtube.com/watch?v=XMhaNBO03ks इसी कार्यक्रम के अंत में सोना महापात्रा ने अमीर ख़ुसरो साहब की लिखी रचना को पेश किया जिसे खुसरो साहब ने अपने गुरु निजामुद्दिन औलिया के लिए लिखा था। सोना की आवाज़ में जो उर्जा है वो अमीर खुसरों की भावनाओं और गीत के चुलबुलेपन से पूरा न्याय करती दिखती है.. मैं तो पिया से नैना लड़ा आई रे घर नारी कँवारी कहे सो कहे मैं तो पिया से नैना लड़ा आई रे सोहनी सुरतिया मोहनी मुरतिया.. मैं तो हृदय के पीछे समा आई रे.. मैं तो पिया से.. खुसरो निज़ाम के बली बली जैये मैं तो अनमोल चेली कहा आई रे Always known to bring a powerful voice & a unique, original flavour to every song -- Sona does exactly that on this upbeat & complex Ram Sampath composition based on the poetry of the 13th century iconoclast Hazrat Amir Khusro about love, freedom, devotion and abandon. The song fuses Hindustani, Folk and Afro beat music to create a hybrid world sound without any electronics. 04-MEIN TO PIYA SE NAINA LADA AAYI RE CD MISC-20180812 TRACK#04 4:44 COKE STUDIO-MTV-SEASON 3-2013; SONA MOHAPATRA; RAM SAMPATH; HAZRAT AMIR KHUSRO https://www.youtube.com/watch?v=lGi1ocEE2xI अब सुनवाते हैं पंकज उधास की गाई एक गज़ल। ये वैसे तो एक गीत है लेकिन आम जनता इसे गज़ल मानती है । हमने भी मान लिया। बाल और कंगाल की तुकबंदी वाला ये गीत बहुत चर्चित है। पंकज उधास के गाये गीतों और गज़लों में से कुछ लोकप्रिय हैं आज भी। इसे आपने भी कभी न कभी सुना होगा किसी जगह पर। आज एक बार और सुन लिया जाए इसे। मुमताज़ राशिद इसके लेखक हैं और संगीत पंकज उधास का है। 05-CHANDI JAISA RANG HE TERA CD MISC-20190811 TRACK#02 8:51 PANKAJ UDHAS-GHAZALS-1988; PANKAJ UDHAS; MUMTAZ RAASHID https://www.youtube.com/watch?v=5aJgC8eyCNI ११ अक्टूबर को ओटावा शहर में जन्माष्टमी मनाई जा रही है . यह वर्चुअल सेलिब्रेशन होगा. इस अंतर्गत ... Music, Lyrics and Dance of the song “GOVINDA AALA RE AALA” inspire all GOVINDA troops. Without playing this song JANMASHTAMI cannot be celebrated. How effortless yet how powerful is the rendition by the King of Melody Mohd Rafi! Equally brilliant is the manner in which Manmohan Desai has filmed it on Shammi Kapoor. Among number of Janmashtami songs, this one stands out best. 07-GOVINDA AALA RE AALA MISC-20170813 TRACK#02 5:37 BLUFF MASTER-1963; MOHAMMAD RAFI; KALYANJI-ANANDJI; RAJINDER KRISHAN https://www.youtube.com/watch?v=Z60TE_JDsJE 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:56 98-SPONSORS – RINAG – VAISHALI’S – 2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU