An Indian Morning
Sunday October 7th, 2018 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the Music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first half of the program features classical and religious music as well as regional and popular music. The seco
An Indian Morning celebrates not only the Music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first half of the program features classical and religious music as well as regional and popular music. The second half features community announcements, Ghazals, Themes, Popular Old & New Bollywood Films music and more.
The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind".
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
01-O SHERONWALI MAA CD MISC-20181007 TRACK#01 5:19
SUHAAG-1979; MOHAMMAD RAFI, ASHA BHOSLE; LAXMIKANT-PYARELAL; ANAND BAKSHI
https://www.youtube.com/watch?v=cV6-R_y9cNg
while playing…
नवरात्र यानी 9 विशेष रात्रियां। इस समय शक्ति के 9 रूपों की उपासना का श्रेष्ठ काल माना जाता है। 'रात्रि' शब्द सिद्धि का प्रतीक है।
प्रत्येक संवत्सर (साल) में 4 नवरात्र होते हैं जिनमें विद्वानों ने वर्ष में 2 बार नवरात्रों में आराधना का विधान बनाया है। विक्रम संवत के पहले दिन अर्थात चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा (पहली तिथि) से 9 दिन यानी नवमी तक नवरात्र होते हैं। ठीक इसी तरह 6 माह बाद आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से महानवमी यानी विजयादशमी के एक दिन पूर्व तक देवी की उपासना की जाती है। सिद्धि और साधना की दृष्टि से से शारदीय नवरात्र को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। इस नवरात्र में लोग अपनी आध्यात्मिक और मानसिक शक्ति के संचय के लिए अनेक प्रकार के व्रत, संयम, नियम, यज्ञ, भजन, पूजन, योग-साधना आदि करते हैं।
हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं-घराना १९६१
कसीदाकारी कहीं की भी हो, फूल पत्ती और बेलबूटे अलग दिख सकते हैं मगर दिखने में चीज़ सुन्दर होती है। स्टाइल अलग हों मगर मकसद एक ही होता है।
हसरत जयपुरी ने रोमांटिक गीत लिखे तो शकील बदायूनीं ने अपने अंदाज़ में सौंदर्य के वर्णन वाले गीत लिखे। आज सुनिए घराना फिल्म से रफ़ी का गाया एक लोकप्रिय गीत। घराना फिल्म से प्रस्तुत गीत राजेंद्र कुमार गा रहे हैं परदे पर। काजल की पूरी डब्बी लगाने वाली अभिनेत्री हैं आशा पारेख। जिस अंदाज़ में तस्वीर जीवंत हो कर गीत गाने लगती है फिल्मों और टी वी सीरियल में, काश ऐसा आम जीवन में भी हो पाता। इस गीत में अंत में आशा भोंसले के गुनगुनाने की आवाज़ है। इस लिहाज़ से ये एक युगल गीत हुआ। इसकी गिनती, हालांकि, रफ़ी के एकल गीतों में ही होती है।
02-HUSNWALE TERA JAWAB NAHIN CD MISC-20181007 TRACK#02 4:46
GHARANA-1961; MOHAMMAD RAFI, ASHA BHOSLE; RAVI; SHAKEEL BADAYUNI
https://www.youtube.com/watch?v=5JiyiKeykYw
नफ़रत करने वालों के सीने में-जॉनी मेरा नाम १९७०
आज सुनते हैं शब्द ‘नफरत’ से शुरु होने वाला एक खूबसूरत गीत देखने में भी रोचक है ये गीत। देव आनंद और राजेश खन्ना ने अपने गीत अपनी अदाओं से कुछ विशेष बना दिए हैं। शम्मी के गीत भी लुभावने लगते हैं। तीनों कलाकारों के गीतों में गर्दन हिलना एक प्रमुख और आवश्यक तत्व है। गर्दन तो और कलाकारों की भी
हिलती थी मगर इसे कैसे, कब और कितना हिलाना है ये केवल ऊपर वर्णित कलाकारों को बखूबी आता था।
गीत इन्दीवर ने लिखा है और निस्संदेह उनके लिखे बढ़िया रोमांटिक नगमों में शुमार है। एक जगह मैंने पढ़ा था कि किशोर कुमार ने लीना चंदावरकर के पिताजी को यही गीत सुना के रिझाया था और उसके बाद शायद चौथी शादी का रास्ता आसान हो गया था किशोर का।
03-NAFRAT KARNE WALON KE SEENE MEIN CD MISC-20181007 TRACK#03 4:12
JOHNY MERA NAAM-1970; KISHORE KUMAR; KALYANJI-ANANDJI; INDEEVAR
https://www.youtube.com/watch?v=rCGrcffvLWQ
जाओ रे जोगी तुम जाओ रे-आम्रपाली १९६६
अब सुनते हैं शंकर जयकिशन रचित एक सुन्दर गीत फिल्म आम्रपाली से।
आम्रपाली में शीर्षक भूमिका निभाई है वैजयंतीमाला ने। उन्हें अपनी अभिनय प्रतिभा, नृत्य कौशल, सौंदर्य सभी के प्रदर्शन का भरपूर मौका मिला इस फिल्म में। फिल्म के कैमरामेन ने भी कोई कसार नहीं छोड़ी दृश्यावली को सुन्दर दिखलाने में।
फिल्म का फिल्मांकन किया है मशहूर कैमरामेन द्वारका दिवेचा ने। फिल्म के निर्देशक हैं लेख टंडन। फिल्म अगर तुम ना होते का निर्देशन भी लेख टंडन ने किया
है। लेख टंडन का सार्थक फ़िल्में बनाने में काफी योगदान है। उन्होंने लगभग सभी प्रकार के विषयों पर फ़िल्में बनाई हैं।
प्रस्तुत गीत शैलेन्द्र का लिखा हुआ है और राग कामोद पर आधारित बंदिश तीन ताल में निबद्ध है।
04-JAO RE JOGI TUM JAO RE CD MISC-20181007 TRACK#04 4:02
AMRAPALI-1966; LATA MANGESHKAR; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA
https://www.youtube.com/watch?v=2nAGWNAXt8c
तू तू है वही-ये वादा रहा १९८२
ये एक लोकप्रिय गीत है जिसने बजने के मामले में कई गीतों को पीछे छोड़ा है अपने ज़माने में। गीत में संगीत का अंश काफी मात्रा में है और इसपर काफी मेहनत की गई है बनाने में। आशा और किशोर का गाया ये गीत गुलशन बावरा ने लिखा है। संगीतकार हैं आर डी बर्मन। फिल्म के सभी गीत लोकप्रिय हुए थे एक आध को छोड़ कर। गीतों की लोकप्रियता के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस से जल्दी रूठ गई।
आर डी बर्मन के पल्ले ऐसी कई फ़िल्में पड़ीं जिनके संगीत के लिए उन्होंने खूब मेहनत की, गीत लोकप्रिय हुए मगर फ़िल्में पिट गयीं। फिल्म के निर्माता रमेश बहल हैं और इसका निर्देशन किया कपिल कपूर ने। फिल्म का कथानक थोडा अलग सा है मगर कथानक में कसावट का अभाव है। फिल्म की कहानी सन १९७९ में बनी विलायती फिल्म “द प्रॉमिस” पर आधारित है। विलायती फिल्म इसी नाम के डेनियल स्टील के लिखे उपन्यास पर बनी थी।
एक संस्कृति को रेखांकित करती कृति का जब दूसरी संस्कृति के हिसाब से अनुवाद या रूपांतरण होता है तब काफी परेशानियां आती हैं। ज़रूरि नहीं हर प्रयास सफल हो और सफल हो भी जाए तो जनता को पसंद आये।
05-TU TU HAI WOHI YEH VAADA RAHA CD MISC-20181007 TRACK#05 6:23
YEH VAADA RAHA-1982; ASHA BHOSLE, KISHORE KUMAR; R.D.BURMAN; GULSHAN BAWRA
https://www.youtube.com/watch?v=hjfzFVw2Zjo
This iconic composition, sung melodiously by Kishore Kumar, is a musical hit even today. It features an aspiring singer, Ravi who sings this song written by Radha. The song introduces the two main protagonists of the movie and their dreams. While Ravi wants to become a famous singer, Radha wants someone to love her unconditionally.
Kalaakaar is the story of a poor boy Ravi (Kunal Gowami), who wants to become a singer and a wealthy girl, Radha Khanna (Sridevi). Over a period of time with the help of Radha, Ravi becomes a successful singer and they fall in love. But unknown to her, he is diagnosed with cancer and does not have long to live!
06-NEELE NEELE AMBAR PAR MISC-20181007 TRACK#06 3:51
KALAAKAAR-1983; KISHORE KUMAR; KALYANJI-ANANDJI; INDEEVAR, MANOJ KUMAR
https://www.youtube.com/watch?v=nEnLt3pasxE
खुद को क्या समझती है-खिलाडी १९९२
९० के दशक से गीत सुने काफी दिन हो गए। आज आपको सुनवा रहे हैं १९९२ की सुपरहिट फिल्म खिलाडी से एक गीत। ९० के दशक ने कई नए सितारे दिए जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन इत्यादि।
इस बहुसितारा फिल्म में अक्षय कुमार, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी, सबीहा, शक्ति कपूर और जॉनी लीवर जैसे कलाकार हैं। प्रस्तुत गीत कॉलेज की छेड़ छाड पर आधारित है। इसे लिखा है राज साहब ने, ये कौन से राज साहब हैं ये अधिकाँश संगीत प्रेमियों के लिए तो राज़ ही है। संगीत जतिन ललित का है और इसे चार गायकों ने गाया है। ये हैं अभिजीत, उदित नारायण, अलका याग्निक और सपना मुखर्जी।
मनोरंजक गीत है और फिल्म में इस गीत के अलावा कॉलेज लाइफ के कई मनोरंजक प्रसंग हैं देखने के लिए। फिल्म मूलतः एक सस्पेंस फिल्म है।
07-KHUD KO KYA SAMAJTI HAI CD MISC-20181007 TRACK#07 6:02
KHILADI-1992; ABHIJEET, UDIT NARAYAN, ALKA YAGNIK, SAPNA MUKHARJEE; JATIN-LALIT; SHYAM RAJ
https://www.youtube.com/watch?v=5g6_KBNmunE
08-NEW GUJARATI GARBA DANDIYA SONGS CD MISC-20181007 TRACK#08 29:03
BAMBOO BEATS-KHELAIYA VOL I-PART 2-2013; KISHORE MANRAJA, RUPAL DOSHI; KIRTI-GIRISH; TRADITIONAL
https://www.youtube.com/watch?v=H1YhCoPUvYo
09-NEW GUJARATI GARBA DANDIYA SONGS CD MISC-20181007 TRACK#09 3:53
BAMBOO BEATS-KHELAIYA VOL I-PART 2-2013; KISHORE MANRAJA, RUPAL DOSHI; KIRTI-GIRISH; TRADITIONAL
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.