An Indian Morning
Sunday May 13th, 2018 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the Music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first half of the program features classical and religious music as well as regional and popular music. The seco
An Indian Morning celebrates not only the Music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first half of the program features classical and religious music as well as regional and popular music. The second half features community announcements, Ghazals, Themes, Popular Old & New Bollywood Films music and more.
The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind".
01-HAPPY MOTHER’S DAY CD MISC-20180513 TRACK#01 0:53
MOTHER’S DAY SPECIAL; MUKUL HINDI SCHOOL
https://www.dropbox.com/s/kbzk6uc4cbq97fp/01-Mukul%20Mothers%20Day.mp3?dl=0
02-MERI DUNIYA HAI MAA TERE AANCHAL MEIN CD MISC-20180513 TRACK#02 3:53
TALASH-1969; SACHIN DEV BURMAN; S. D. BURMAN; MAJROOH
https://www.youtube.com/watch?v=1kTdS_v1pj8
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए
Happy Mother’s Day! मातृत्व दिन अभिनंदन।
यूँ तो यह माना जाता है कि कवि किसी भी विषय पर लिख सकता है, अपने भाव व्यक्त कर सकता है और अमूमन ऎसा होता भी है। लेकिन दुनिया में अकेली एक ऎसी चीज है जिसे आज तक कोई भी शब्दों में बाँध नहीं सका है। और उस शय का नाम है "माँ"। माँ....जो बच्चे के मुख से निकला पहला शब्द होता है और शायद अंतिम भी, माँ जो हर रोज सुबह को जगाती है और शाम को चादर दे सुला देती है, माँ जो हर कुछ में है लेकिन ऎसा व्यक्त करती है मानो कुछ में भी न हो। माँ.......जो पिता का संबल है, बेटे की जिद्द है और बेटी की रीढ है ... माँ जो निराशा में आशा की एक किरण है, चोट में मलहम है, धूप में गीली मिट्टी है और ठण्ड में हल्की सी धूप है, माँ .....जो और कुछ नहीं, बस माँ है... बस माँ!!
03- O MAA MERI MAA PYAARI MAA - MAMMAA CD MISC-20180513 TRACK#03 3:32
DASVIDANIYA-2008; KAILASH KHER
https://www.youtube.com/watch?v=uAdfBo98kJA
“An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम!
छन छन मन गाए क्यूँ-मुन्ना भाई एम् बी बी एस २००३
संजय दत्त और अरशद वारसी की भूमिकाओं वाली सन २००३ की फिल्म मुन्नाभाई से अगला गीत पेश है। इस मधुर गीत की रचना की है राहत इन्दौरी ने। श्रेया घोषाल और विनोद राठौड के गाये इस गीत का संगीत अन्नू मलिक ने तैयार किया है।
परदे पर इसे ग्रेसी सिंह पैर फिल्माया गया है। ग्रेसी ने कुछ हिंदी फिल्मों का ग्रेस बढ़ाया मगर उन्हें अभिनय के ज्यादा अवसर मिले नहीं। वे अपनी समकालीन अभिनेत्रियों में से थोडा बेहतर अभिनय करने वाली नायिकाओं में हैं।
सन सन.. हवा संग सन सन लेहराये क्यूँ..
सायद हवा ने सुन्लिया तुने किसी को चुन लिया
कंगन.. खनन खन खन क्यूँ खनके रे..
04-CHHAN CHHAN MANN GAAE KYON CD MISC-20180513 TRACK#04 4:02
MUNNABHAI M.B.B.S.-2003; SHREYA GHOSHAL, VINOD RATHOD; ANNU MALIK; RAHAT INDORI
https://www.youtube.com/watch?v=_yt6DJW72Lc
मेरी जिंदगी में आये हो-अरमान २००३
सन २००० के बाद फ़िल्मी गीतों में टर्बोचार्जर लगना शुरू हो गया। ऐसे मैंने एक डिस्कशन के दौरान सुना। मेरी इच्छा हुई टर्बो को टर्बिड बोलने की मगर कुछ सोच के चुप रह गया। नए गीतों में शांत किस्म के गीत बहुत कम होते हैं, ऐसे गीत जो आप बिना कान और दिमाग पर जोर दिए सुन सकें।
ऐक फिल्म थी काले पीले युग की जिस्में बर्मन दादा का संगीत था। फिर आई कलरफुल युग की अरमान जिसमें बप्पी लहरी का संगीत है-रम्भा हो हो हो वाली अरमान। ये है सन २००३ की अरमान और इसमें शंकर एहसान लॉय का संगीत है।
सोनु निगम और सुनिधि चौहान का गाया और जावेद अख्तर का लिखा गीत है ये जिसे ग्रेसी सिंह और अनिल कपूर पर फिल्माया गया है। गीत में अमिताभ बच्चन के दर्शन भी हो जाते हैं। साइकिलिंग अभी भी रोमांटिक है इस गीत से तो हमें यही लगता है।
तुमको पा के हँस के गा के, निखरी हैं सँवरी है ज़िन्दगी
उजली सुबहें रंगीं शामें, आ गई एक नई दिलकशी
हो मान भी लो, रात जो है कहती ये फ़िज़ा जो समझाए
मेरी ज़िन्दगी में आए हो … लाए हो तुम
05-MERI ZINDAGI MEIN AAYE HO CD MISC-20180513 TRACK#05 5:12
ARMAAN-2003; SONU NIGAM, SUNIDHI CHAUHAN; SHANKAR-EHSAAN-LOY; JAVED AKHTAR
https://www.youtube.com/watch?v=wu25-3mFwL4
कुछ तो हुआ है-कल हो न हो २००३
फिल्म कल हो न हो के कुछ गीत काफी बजे हुए हैं और अभी तक बज रहे हैं उनमें से एक आज प्रस्तुत है आपके लिए।शंकर एहसान लॉय का संगीत है फिल्म में जो उनके बेहतर संगीत में गिन सकते हैं हम। जावेद अख्तर के लिखे बोल को गा रहे हैं शान और अलका याग्निक।
शान ने इतने गाने गा लिए फिर भी श्रोताओं को समय पर उनके गाने याद नहीं आते। खैर गीत सुनिए जो कानों को राहत देने वाला है।
रातों को अपनी पलकों सेख़्वाब सजाने दो, ख़्वाब सजाने दो
फिर ख़्वाबों को आँखों से, नींद चुराने दो…
ख़ामोशियाँ रखती हैं, अपनी भी एक जुबां
ख़ामोशी को चुपके से, सब कह जाने दो
कुछ तो हुआ है
06-KUCHH TO HUA HAI CD MISC-20180513 TRACK#06 4:58
KAL HO NA HO-2003; SHAAN, ALKA YAGNIK; SHANKAR-EHSAAN-LOY; JAVED AKHTAR
https://www.youtube.com/watch?v=BQ2o2UtOce4
हीर हीर ना आँखों¬-जब तक है जान २०१२
ए। आर। रहमान और गुलज़ार की जुगलबंदी बन गयी है कुछ सालों से। शुरूआती के दौर में रहमान ने हिंदी गीतों के लिए महबूब और पी। के। मिश्रा की सेवाएं ज्यादा लीं। ‘जय हो’ के हिट होने और हिट करने(ऑस्कर) के बाद दोनों साथ में फिल्मों में काम करते दिखाई देते हैं। गीतों के लिए गीतकार और संगीतकार की ट्यूनिंग बहुत ज़रूरी है। आज सुनते हैं दोनों के संयुक्त परिश्रम से तैयार एक नगमा फिल्म जब तक है जान से। इसे गाया है नई गायिका हर्षदीप कौर ने।
हीर हीर ना आँखों अड़ियो
मैं ते साहेबा होई
घोड़ी ले के आवे लै जाए
घोड़ी ले के आवे लै जाए
07-HEER HEER NAA AANKHON ADIYO CD MISC-20180513 TRACK#07 5:33
JAB TAK HAIN JAAN-2012; HARSHDEEP KAUR; A. R. RAHMAN; GULZAR
https://www.youtube.com/watch?v=aNcxgxHcGYg
तारो का चमकता गहना हो.. फूलो की महेकती वादी हो
उस घर मे खुशहाली आये, जिस घर मे तुम्हारी शादी हो
तारो का चमकता गहना हो
08-TAARON KA CHAMKTA GEHNA HO CD MISC-20180513 TRACK#08 6:00
HUM TUMHARE HAIN SANAM-2002; UDIT NARAYAN, BALI BRAHMBHATT; NADEEM-SHRAVAN; SAMEER
https://www.youtube.com/watch?v=XR7qvTgQ19o
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
===================================
मिट्टी पे दूब-सी, कुहे में धूप-सी, माँ की जाँ है, रातों में रोशनी,
ख्वाबों में चाशनी, माँ तो माँ है, चढती संझा, चुल्हे की धाह है,
उठती सुबह,फूर्त्ति की थाह है।
माँ...खुद में हीं बेपनाह है । ....ऎसी मेरी , उनकी, आपकी, हम सबकी माँ है।
09-MERI PYAARI AMMI JO HAI CD MISC-20180513 TRACK#09 3:15
SECRET SUPERSTAR-2017; MEGHNA MISHRA; AMIT TRIVEDI; KAUSAR MUNIR
https://www.youtube.com/watch?v=z4I2H6Mulc0
10-AE MAA TERI SURAT SE ALAG BHAGWAN KI MURAT KYA HOGI CD MISC-20180513 TRACK#10 4:12
DADI MAA-1966; MANNA DEY, MAHENDRA KAPOOR; ROSHAN; MAJROOH SULTANPURI
https://www.youtube.com/watch?v=-YRa6t7lb0I
11-NAANI MAA (LORI) CD MISC-20180513 TRACK#11 5:53
MOKSHA-2001; DOMINIQUE; RAJESH ROSHAN; JAVED AKHTAR
https://www.youtube.com/watch?v=CAbTfk1syzk
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.