Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday July 16th, 2017 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second one hour features community announcements and ear pleasing music from old/new & popular Indian films.

An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind". सावन का स्वागत करते हैं एक गीत से जिसे शुभा मुदगल ने गाया है. ९० के दशक के अंत में ये गीत काफी बजा करता था। 01-Ab Ke Sawan Aise Barse CD MISC-20170716 Track#01 4:54 AB KE SAWAN-2001; Shobha Mudgal; Shantanu Moitra; Prasoon Joshi https://www.youtube.com/watch?v=CsN9MAfsGIM एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए । सावन के झूले १-जुर्माना १९७९ हृषिकेश मुखर्जी ने मानवीय संबंधों की पेचीदगियों पर कुछ फ़िल्में बनाईं जिनमें बेमिसाल और जुर्माना प्रमुख हैं। इन दोनों फिल्मों के गीत और संगीत उत्तम कोटि के हैं। इन फिल्मों की कहानी सिनेमा हॉल में कम और समीक्षकों की समीक्षाओं में ज्यादा जल्दी समझ आती हैं। आज सुनते हैं फिल्म जुर्माना से एक गीत जो दो संस्करण में फिल्म में उपलब्ध है। दोनों ही गाये हैं लता मंगेशकर ने। आनंद बक्षी के लिखे सबसे बढ़िया गीतों में से आप इन्हें मान सकते हैं। दोनों गीत मिला लो और एक पूरी कहानी बन जाती है। ऐसे गीत कभी कभी लगता है फिल्म के कथानक से ज्यादा वजनी हैं। 02-Sawan Ke Jhule Pade Tum Chale Aao CD MISC-20170716 Track#02 3:41 JURMANA-1979; Lata Mangeshkar; R.D.Burman; Anand Bakshi https://www.youtube.com/watch?v=cf3sesBDqDA मेरा मन तेरा प्यासा-गैम्बलर १९७१ एक गीत की ब्यूटी यही है कि शब्द कैसे भी हों उसका भाव बदल जाए। इस गीत के मुखड़े में प्यासा शब्द है, अगर इस पर कोई डिस्को गीत बना होता तो भाव कुछ अलग होते। गैम्बलर फिल्म का ये गीत सौम्य और सॉफ्ट सा है। इस एक शब्द के अलावा पूरा गीत सीधा साधा सा है इसलिए सुनने में कानों को आराम देता है। धुन और इसमें प्रयुक्त वाद्य यंत्रों की ध्वनियाँ भी गुदगुदाने वाली हैं। नीरज जा गीत है, एस डी बर्मन का संगीत और रफ़ी की मोहक आवाज़। परदे पर देव आनंद इस गीत पर संगीतमय कसरत कर रहे हैं। 03-Mera Mann Tera Pyasa CD MISC-20170712 Track#03 3:59 GAMBLER-1971; Mohammad Rafi; S.D.Burman; Neeraj https://www.youtube.com/watch?v=qg4BSk8qTu4 तेरे बिना जिया जाए ना-घर १९७८ आपको फिल्म घर से गीत सुनवाते हैं । गीत जो लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाज़ में है । गीत फिल्माया गया है विनोद मेहरा और रेखा पर। गीतकार हैं गुलजार और संगीतकार हैं आर डी बर्मन। 04-Tere Bin Jiya Jayena CD MISC-20170716 Track#04 5:12 GHAR-1978; Lata Mangeshkar, Kishore Kumar; R.D.Burman; Gulzar https://www.youtube.com/watch?v=9j5bnsNS-FE कोई पुरानी मगर सनसनी सी साजिश हो -जुम्बिश १९८६ संगीतकार जयदेव उन बिरले संगीतकारों में से एक हैं जिन्होंने कई ऑफ बीट और कुछ कमर्शियल फिल्मों में संगीत दिया। वे एक और बात के लिए जाने जाते हैं-नयी प्रतिभाओं को मौका देने के लिए। सन १९८६ की फिल्म जुम्बिश का एक गीत है जो उस समय की उदयीमान गायिका पीनाज़ मसानी और भुपिंदर सिंह ने गाया है। फिल्म में गीत सलाउद्दीन परवेज़ ने लिखे हैं जिहोने नर्गिस फिल्म के गीत भी लिखे जिसका संगीत बासु मनोहारी ने तैयार किया था। 05-Koi Purani Magar Sansani Si Saajish Ho CD MISC-20170716 Track#05 4:28 JUMBISH-1986; Peenaz Masani, Bhupinder Singh; Salahuddin Parvez; Basu Manohari https://www.youtube.com/watch?v=ZQUBMQ931AU यम्मा यम्मा-शान १९८० बरसों पहले रेडियो के विविध भारती पर रात्रि के समय एक कार्यक्रम आता था एस कुमार का फ़िल्मी मुकदमा। रफ़ी पर एक विशेष कार्यक्रम आया था जिसमें आर डी बर्मन ने बतलाया था कि ये गीत आर डी बर्मन के लिए रफ़ी का गाया हुआ अंतिम गीत था। इस गीत में थोडा फेर बदल करना चाहते थे संगीतकार जो ना हो पाया। फेर बदल से मतलब कुछ फिनिशिंग बाकी रह गयी थी जो ना हो पायी और गीत को जस का तस फिल्म में रख दिया गया। गीत रफ़ी के साथ स्वयं संगीतकार ने गाया है। फिल्म शान के लगभग सारे गीत चले मगर फिल्म हिट ना हो पाई। जेम्स बॉंड की फिल्म के दृश्यों और मसाला हिंदी फिल्म के मिले जुले अचार को जनता ने ज्यादा पसंद नहीं किया। फिल्म शोले के खलनायक और फिल्म शान के खलनायक की तुलना कुछ ऐसी है जैसे बुलडोज़र से मोपेड की तुलना करना। 06-Yamma Yamma Ye Khubsoorat Samman CD MISC-20170716 Track#06 5:51 SHAAN-1980; Mohammad Rafi, R.D.Burman; R.D.Burman; Anand Bakshi https://www.youtube.com/watch?v=0T09y5o0I1w इक पल का जीना-कहो ना प्यार है १९९९ महमूद के सुपुत्र लकी अली ने गैर फ़िल्मी और पॉप गीत काफी गाये हैं। उन्हें फिल्मों में मौके कम मिले मगर जितने भी मिले जनता ने उनके गीत पसंद किये फिल्म कहो न प्यार है का ये गीत काफी बजा है अपने समय में। ऋतिक रोशन ने इसपर नृत्य किया है। उनकी डांस स्टाइल भी जनता ने काफी पसंद की। इस गीत को विजय अकेला ने लिखा है और धुन बनाई है राजेश रोशन ने। 07-Ik Pal Ka Jeena CD MISC-20170716 Track#06 7:30 KAHO NA PYAAR HAI-1999; Lucky Ali; Rajesh Roshan; Vijay Akela https://www.youtube.com/watch?v=uF3Zfo94Vnk ताजा-सुर ताल Film “Jagga Jasoos” is released and the songs have some flavour. Composed by Pritam, the movie has over 25 songs, but as it's a musical, the filmmakers can't give out every song. The movie is directed by Anurag Basu and features Ranbir Kapoor and Katrina Kaif in the lead roles. The best part of the album is that the lyrics do connote a meaning. KHAANA KHAAKE, sung by Pritam, Amitabh Bhattacharya, Tushar, Geet Sagar, June, Antara, Amit, Ashwin, Aroh and Sunny, is a peppy number. What makes it more quirky is the instrumental quotient of the song - trumpet, electronic guitar, piano, acoustic guitar, keyboard and bass are the instruments which have been incorporated. 08-Khaana Khaake CD MISC-20170716 Track#08 2:22 JAGGA JASOOS-2017; Pritam, Amitabh Bhattacharya, Tushar, Geet Sagar, June, Antara, Amit, Ashwin, Aroh and Sunny; Pritam; Amitabh Bhattacharya https://www.youtube.com/watch?v=nt_vxUwAbKA THE END समाप्त
Ab Ke Sawan Aise Barse
Shobha Mudgal; Shantanu Moitra; Prasoon Joshi - AB KE SAWAN-2001
Sawan Ke Jhule Pade Tum Chale Aao
Lata Mangeshkar; R.D.Burman; Anand Bakshi - JURMANA-1979
Mera Mann Tera Pyasa
Mohammad Rafi; S.D.Burman; Neeraj - GAMBLER-1971
Tere Bin Jiya Jayena
Lata Mangeshkar, Kishore Kumar; R.D.Burman; Gulzar - GHAR-1978
Koi Purani Magar Sansani Si Saajish Ho
Peenaz Masani, Bhupinder Singh; Jaidev; Salahuddin Parvez - JUMBISH-1986
Yamma Yamma Ye Khubsoorat Samman
Mohammad Rafi, R.D.Burman; R.D.Burman; Anand Bakshi - SHAAN-1980
Ik Pal Ka Jeena
Lucky Ali; Rajesh Roshan; Vijay Akela - KAHO NA PYAAR HAI-1999
Khaana Khaake
Pritam, Amitabh Bhattacharya, Tushar, Geet Sagar, June, Antara, Amit, Ashwin, Aroh and Sunny; Pritam; Amitabh Bhattacharya - JAGGA JASOOS-2017 New
Interactive CKCU