Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday November 27th, 2016 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
The first half of the program features classical and religious music as well as regional and popular music. The second half features community announcements, Ghazals, Themes, Popular Old & New Bollywood Films music and more.

An Indian Morning celebrates not only the Music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind". 01-Nirbal Ke Praan Rahe CD MISC-20161127 Track#01 6:00 ARYA SAMAJ BHAJANS; Minoo Purushottam हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। हर रविवार यानी सन्डे की सुबह जब आप आँखे खोलते है तब हमारा उभरता हुआ प्रोग्राम आप की सुबह को खुशनुमा बनाने की कोशिश करता है। उमीद है की आप हर रविवार की आलसायी चाय की चुस्कीयों के साथ हमें सुनना पसंद करेंगे। वो हम ना थे-चा चा चा १९६४ आप फिल्म चा चा चा से एक बेहतरीन और उम्दा गीत सुनते हैं ये नीरज का लिखा हुआ और रफ़ी का गाया हुआ है. गीत फिल्माया गया है चंद्रशेखर पर और इस गीत के संगीतकार हैं इकबाल कुरैशी. गीत में आप साडी पहने एक घरेलू लड़की सी दिखाई दे रही हेलन को भी देख्नेग जो फिल्म की नायिका हैं. 02-Woh Hum Na Thhe Woh Tum Na Thhe CD MISC-20161127 Track#02 5:33 CHA CHA CHA-1964; Mohammad Rafi; Iqbal Qureshi; Neeraj तुम्हें जो भी देख लेगा-मजबूर १९६४ मजबूर फिल्म का ये गीत सुन के श्रोता ये समझने पर भी मजबूर हो जाता है कि इसका संगीत हेमंत कुमार द्वारा दिया गया है. विश्वजीत फिल्म के हीरो हैं और इस गीत का मामला भी कुछ कुछ बीस साल बाद इश्टाईल का हैं. गीत कुछ कुछ यूँ है मानो एक बकरी कल्याणजी आनंदजी के बाडे की घास चरते चरते हेमंत कुमार के बाडे में घुस गयी हो. संगीत संयोजन गीत के शुरू का तो कल्याणजी आनंदजी वाला है मगर बाद में हेमंत कुमार के अंदाज़ वाला. बहुत कम गीत ऐसे मिलेंगे आपको जिसमें नायक नायिका किसी तालाब या पोखर में तैरते हुए गीत गा रहे हों. ज्यादा देर पानी में भैंसों को नहाने में दिक्कत नहीं होती मगर इंसानों को होती है, जिन्हें ज्यादा मात्रा में एक बार में नहाने की आदत ना हो. ज्यादा ताम झाम नहीं किया गया है इस गीत के लिए. एक ही पोशाक पूरे गीत में दिखलाई देगी आपको नायक और नायिका की. गीत पूरा होते तक शायद कपडे सूख गए होंगे ! गीत लाजवाब है और ऐसी तारीफें करना आज की जनरेशन को कुछ अजीब लगता होगा. 03-Tumhe Jo Bhi Dekh Lega CD MISC-20161127 Track#03 4:23 MAJBOOR-1964; Hemant Kumar; Kalyanji-Anandji; Indeevar जुल्फों को हटा ले चेहरे से-सावन की घटा १९६६ फिल्म सावन की घटा के इस गीत में गायन के जोड़-बाकी-जमा-घटा सब मौजूद हैं. नैयर और रफ़ी के कोम्बिनेशन के गीतों की प्रशंसा करते समय इन दोनों के भक्त रोमांटिक या सोफ्ट किस्म के गीत चुनते हैं या तेज गति वाले वे गीत जिनके बोल उन्हें थोड़े सोबर सुनाई देते हैं. प्रस्तुत गीत लिखा है एस एच बिहारी ने. आप वीडियो देखें या ना देखें इस गीत के प्रभाव में कोई फर्क नहीं आता है. वैसे इसे बड़े परदे पर देखने का सौभाग्य अगर आपको कभी मिला है तो आपको मालूम होगा इसे देखने एक आनंददायी अनुभव है. इस गीत का फिल्मांकन बेहतर है और गीत में जितना नायक प्रसन्न है उतनी ही नायिका खिन्न. ये भाव गीत के अंत तक स्थायी जैसा है. दर्शक बेचारा यही सोचता रह जाता है आखिर को नायिका इतने गुस्से में क्यों है? गायक की पूरी कसरत करा देता है ये गीत. क्या है फिर, शर्मिंदा और ‘मुंह काला’ जैसे शब्दों की वजह से इसको आप खुले आम नहीं सुन सकते. खुले आम बजता तो है ही ये. उस समय के हिसाब से ये गीत थोडा बोल्ड हो सकता है और बदलते समय की मांग जैसा है. ये बेहद लोकप्रिय गीत है और इस तथ्य को आप नकार नहीं सकते. एक अच्छे गीत के साथ एक अच्छी धुन भी है और इस धुन में आपको नैयर के संगीत का निचोड़ मिल जायेगा. गीत के अंत में एक बांसुरी के टुकड़े से इसका कोमल ‘द एंड’ किया गया है जो एक कातिलाना अंदाज़ है नैयर का. कुल मिला कर इस गीत में तरह तरह के कंट्रास्ट हैं. और जो ‘होने दे’ गाया जाता है जोर और घुमाव दे कर उसे परफेक्ट गाने के लिए आज तक सैकड़ों रफ़ी क्लोन तरस रहे हैं. 04-Zulfon Ko Hata Le Chehre Se CD MISC-20161127 Track#04 4:15 SAWAN KI GHATA-1966; Mohammad Rafi; O.P.Nayyar; S.H.Bihari ए फँसा-बॉबी १९७३ फिल्म बॉबी का प्रस्तुत गीत आनंद बक्षी की कविता सरीखा है जो शायद उन्होंने प्रेम करने वालों की व्यथा पर लिखी हो. इस गीत की पंक्तियाँ किसी आधुनिक कविता की तरह हैं. सुनने में धुन थोड़ी अटपटी सी लगती है मगर अपने अनोखेपन की वजह से ही ये गीत लोकप्रिय हुआ. “ऐ फंसा” जैसे शब्दों से शुरू होने वाला कोई गीत जनता ने इसके पहले तक नहीं सुना था. नायक को टीज़ किया जा रहा है इस गीत के जरिये और आगाह किया जा रहा है उसके क्रियाकलापों के अंजाम के लिए. 05-Ae Phansa CD MISC-20161127 Track#05 4:26 BOBBY-1973; Lata Mangeshkar; Laxmikant-Pyarelal; Anand Bakshi ओ मेरी बाबी डॉल-एक फूल चार कांटे १९६० आपको एक गीत सुनवा रहे हैं सन १९६० की फिल्म एक फूल चार कांटे से. फूल और कांटे थीम पर जो फ़िल्में बनी हैं वे इस प्रकार से हैं-एक फूल तीन कांटे, फूल और कांटे, एक फूल चार कांटे. रोक एन रोल और एल्विस प्रेसले एक समय बेहद लोकप्रिय थे विश्व में. उसका प्रभाव हम हिंदी फिल्मों में भी देख सकते हैं जो साठ और सत्तर के दशक में निर्मित हुईं. पुराने समय में वैक्यूम क्लीनर नहीं हुआ करता था इसलिए ऐसे नृत्यों की सहायता से कपड़ों से धूल निकल जाया करती थी, ये बात दीगर है उस ज़माने में प्रदूषण भी इतना नहीं था जितना आज है. गीत सुनने में सरल सा है मगर इस अंग्रेजी अंदाज़ वाले गीत को ख़ूबसूरती से गाया है रफ़ी ने. शैलेन्द्र ने इसके बोल लिखे हैं और संगीत तैयार किया है शंकर जयकिशन ने. 06-O Meri Baby Doll CD MISC-20161127 Track#06 4:33 EK PHOOL CHAAR KAANTE-1960; Mohammad Rafi; Shankar-Jaikishan; Shailendra There are club songs in Indian films performed either by designated dancers or stars making a special appearance. Then there is the Helen song, a genre unto itself. Helen didn’t invent the club number but she owned it through her fabulous footwork, exotic looks, even more exotic costumes and irresistible grin. Born in Burma on November 21, 1938, to a Burmese mother and an Anglo-Indian father, Helen arrived in India along with her family in 1943 during WW II. She started out as a chorus dancer in the early 1950s, and made her breakthrough as a solo dancer in Howrah Bridge (1958). Till the late ’80s, Helen was a key element of all kinds of films across languages and genres, appearing either in solo dance numbers or a vamp. Here are ten of her most memorable songs. Mera Naam Chin Chin Chu, Howrah Bridge (1958) The breakthrough number, sung by Geeta Dutt, composed by OP Nayyar, and performed with gusto by Helen pretending to be a Chinese dancer. 07-Mera Naam Chin Chin Chu CD MISC-20161127 Track#07 4:36 HOWRAH BRIDGE-1958; Geeta Dutt; O.P.Nayyar; Qamar Jalalabadi बन के तितली-चेन्नई एक्सप्रेस २०१३ बन के तितली उड़ा है दिल. अब टेक्नोलोजी इतनी आगे नहीं बढ़ी के दिल जम्बो जेट बन के उड़े. कोमल दिल है और कोमल भावनाओं से ओतप्रोत गीत है फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का. अमिताभ भट्टाचार्य गीतकार हैं और विशाल शेखर संगीतकार. गीत गाया है चिन्मयी श्रीपाद और गोपी सुन्दर ने. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. रोहित गुज़रे ज़माने के प्रसिद्ध फाईट मास्टर और कलाकार शेट्टी के सुपुत्र हैं. फिल्म के साउंडट्रेक में रीमिक्स गीत भी है. प्रस्तुत गीत का रीमिक्स भी आपको मिल जायेगा. फिल्म व्यावसायिक रूप से काफी सफल फिल्मों में गिनी जाती है. प्रस्तुत गीत का सबसे मधुर हिस्सा वो है जो शुरू और बीच में है और हिंदी भाषियों को समझ नहीं आता है. ये है आठवीं सदी के संत तिरुप्पन अलवर का काव्य. 08-Ban Ke Titli Dil Uda CD MISC-20161127 Track#08 5:52 CHENNAI EXPRESS-2013; Chinmay Shripaada, Gopi Sunder; Vishal-Shekhar; Amitabh Bhattacharya Music for an action film is traditionally situational. There have been a handful of such films where music has been all around entertaining and is remembered till date. Otherwise, the idea for most such soundtracks is to have the kind of score that fits in well into the narrative, doesn't let the pace down, get integrated well into the ambience and stay on well while the film plays on screen. This is what one expects from Force 2 as well which has music by Gourov Roshin and lyrics by Kumaar with Amaal Mallik and Rashmi Virag too chipping in with a song. MUSIC John Abraham's voiceover kick-starts the proceedings for Force 2 as he comes to the forefront for 'Rang Laal'. While he does make an impact right away with good baritone (and then reappears later in the song as well during the middle and end), it is the coming together of Dev Negi and Aditi Singh Sharma that aims at igniting passion when it comes to patriotism and fighting it out for what truly belongs to us all. Going by the current headlines when it comes to fighting the negative elements of the society, 'Rang Laal' gains well from good timing. 09-Rang Laal CD MISC-20161127 Track#09 3:45 FORCE 2-2016; Dev Negi, Aditi Singh Sharma, John Abraham; Gourov Roshin; Kumaar 10-Music Mera Naam Chin Chin Chu CD MISC-20161127 Track#10 0:57 HOWRAH BRIDGE-1958; O.P.Nayyar THE END समाप्त
Nirbal Ke Praan Rahe
Minoo Purushottam - ARYA SAMAJ BHAJANS
Woh Hum Na Thhe Woh Tum Na Thhe
Mohammad Rafi; Iqbal Qureshi; Neeraj - CHA CHA CHA-1964
Tumhe Jo Bhi Dekh Lega
Hemant Kumar; Kalyanji-Anandji; Indeevar - MAJBOOR-1964
Zulfon Ko Hata Le Chehre Se
Mohammad Rafi; O.P.Nayyar; S.H.Bihari - SAWAN KI GHATA-1966
Ae Phansa
Lata Mangeshkar; Laxmikant-Pyarelal; Anand Bakshi - BOBBY-1973
O Meri Baby Doll
Mohammad Rafi; Shankar-Jaikishan; Shailendra - EK PHOOL CHAAR KAANTE-1960
Mera Naam Chin Chin Chu
Geeta Dutt; O.P.Nayyar; Qamar Jalalabadi - HOWRAH BRIDGE-1958
Ban Ke Titli Dil Uda
Chinmay Shripaada, Gopi Sunder; Vishal-Shekhar; Amitabh Bhattacharya - CHENNAI EXPRESS-2013
Rang Laal
Dev Negi, Aditi Singh Sharma, John Abraham; Gourov Roshin; Kumaar - FORCE 2-2016 New
Music Mera Naam Chin Chin Chu
O.P.Nayyar - HOWRAH BRIDGE-1958
Interactive CKCU