An Indian Morning
Sunday July 24th, 2016 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
Classical, Semi-Classical, Devotional, Theme Based, Folklore, Popular Old & New Bollywood Film Songs, Community Announcements and more...
Celebrating not only the "Music of India", but equally so its varied rich art, artisans, culture and people while keeping the "SPIRIT OF INDIA" alive.
01-Kabhi Tanhaiyon Mein Yoon Hamari Yaad Aayegi CD MISC-20160724 Track#01 2:49
HAMARI YAAD AAYEGI-1961; Brian Silas Instrumental
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए ।
"मैंने पिछले दो दिनों से कुछ खाया नहीं है। क्या आप पहले मेरे लिए दो पीस ब्रेड और एक कप चाय मँगवा सकते हैं?", ऐसा मुबारक बेगम ने किदार शर्मा से कहा था फ़िल्म ’हमारी याद आएगी’ के अमर गीत "कभी तन्हाइयों में यूं हमारी याद आएगी" की रेकॉर्डिंग् से पहले। गीत रेकॉर्ड हुई, गाना ख़ूब ख़ूब चला, और सिर्फ़ यही गाना नहीं, मुबारक बेगम के बहुत से गीत ख़ूब चले भले वो फ़िल्में न चली हों। पर क़िस्मत को पता नहीं उनसे क्या दुश्मनी थी, ता-उम्र यह दुश्मनी बरक़रार रही। 18 जुलाई की रात जब मुबारक बेगम इस फ़ानी दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ गईं तब मानो अफ़सोस से ज़्यादा ख़ुशी हुई यह महसूस कर कि 80 साल की जद्दोजेहद और आर्थिक संकट के बाद अब वो बेशक़ एक बेहतर दुनिया में चली गईं हैं। और पीछे छोड़ गईं वह गीत जिसे सुनते हुए आज भी दिल रो उठता है, "कभी तन्हाइयों में यूं हमारी याद आएगी, अन्धेरे छा रहे होंगे कि बिजली कौंध जाएगी..."। आज मुबारक बेगम के जाने के बाद यह गीत और भी ज़्यादा सार्थक व रूहानी बन गया है। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सुनिए यही गीत ।
02-Kabhi Tanhaiyon Mein Yoon Hamari Yaad Aayegi CD MISC-20160724 Track#02 2:32
HAMARI YAAD AAYEGI-1961; Mubarak Begum; Snehal Bhatkar; Kidar Sharma
संगीत जगत का एक सितारा और बिछड गया श्रोताओं से. नश्वर संसार है जो आएगा वो जायेगा ही, मगर कुछ लोग तसल्ली से जाते हैं और कुछ दुःख-दर्द को समेटे हुए. मुबारक बेगम ने भी इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया. संघर्षपूर्ण जीवन ही रहा उनका ताउम्र. जिस प्रसिद्धि और शोहरत की वे हकदार थीं वो उन्हें मिली नहीं. बॉलीवुड का रुपहला सुनहरा संसार दिखने में चमकदार ज़रूर है मगर उस चमक में कितनों की तकलीफें और दर्द छुपे हुए हैं वो आम जनता को मालूम नहीं हो पाते.
आज एक गीत सुनते हैं फिल्म मधुमति से जिसके मुखड़े के बोल मानो लगता है उनके दर्द को बयान कर रहे हैं. लगभग यही रहा उनके साथ-वे हाल-ए-दिल सुनाती रहीं मगर सुनने वाले ना मिले.
03-Hum Haal-e-Dil Sunnayenge CD MISC-20160724 Track#03 3:24
MADHUMATI-1958; Mubarak Begum; Salil Chaudhary; Shailendra
“An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम!
फिल्म दुलारी के गीत एक बार सुनना शुरू कर दो और सुनते ही रहो. शमशाद बेगम के दो गीत और रफ़ी का गाया गीत इस फिल्म के सबसे बढ़िया गीत हैं. आज आपको सुनवाते हैं एक क्रिस्टल क्लीयर आवाज़ वाली गायिका की आवाज़ में एक खूबसूरत गीत. गीत में गीता बाली को आप काफी कसरती नृत्य करते हुए देखेंगे. गीत देखने व सुनने दोनों में आनंद देता है.
एक बारीक बात शायद संगीतकारों में से कुछ को ही मालूम थी कि गीत की रिकोर्डिंग क्वालिटी मायने रखती है. नौशाद ने इस बात को धीरे धीरे सुधारा और ४० के दशक के बाद उनका संगीत दूसरे संगीतकारों से ज्यादा साफ़ सुनाई देने लगा. रेकोर्डिंग टेक्नीशियन तो वही रहे होंगे फिल्म उद्योग में मगर नौशाद ने उनसे मक्खन निकलवा लिया.
04-Chandani Aaye Banke Pyar CD MISC-20160724 Track#04 3:37
DULARI-1949; Shamshad Begum; Naushad; Shakeel Badayuni
नैन का चैन चुरा कर ले गई-चंद्रमुखी १९६०
अनजानी फिल्मों से मधुर गीत सुनाने का वादा है आपसे. इसलिए, अगला गीत सुनते हैं फिल्म चंद्रमुखी(१९६०) से. गीत मुकेश ने गाया है. भरत व्यास इस खूबसूरत गीत के रचनाकार हैं. संगीत दिया है एस एन त्रिपाठी ने. फिल्म चंद्रमुखी के प्रमुख कलाकार हैं मनहर देसाई और कविता. काँति प्रोडक्शन के लिए इसका निर्देशन आर ठाकुर ने किया. प्रस्तुत गीत फिल्म का शीर्षक गीत है. गीत में तीन अंतरे हैं, मगर उपलब्ध क्लिपों में दो ही उपलब्ध हैं.
05-Nain Ka Chain Chura Kar Le Gayi CD MISC-20160724 Track#05 3:12
CHANDRAMUKHI-1960; Mukesh; S.N.Tripathi; Bharat Vyas
नहीं नहीं अभी नहीं-जवानी दीवानी १९७२
बदलाव प्रकृति का नियम है. समाज में बदलाव होगा तो फिल्मों में भी होगा. फिल्मों में बदलाव होगा तो समाज में परिवर्तन होगा या उसका असर होगा. दोनों का साथ पुराना है कमसे कम उतना पुराना तो है जबसे चलचित्र बनना शुरू हुए.
६० के दशक का युवा अलग तरह का था. ७० के दशक का युवा थोडा एडवांस हो गया. आज सुनते हैं युवाओं के ऊपर बनी फिल्म जवानी दीवानी का एक गीत. फिल्म और इसके गीत काफी चर्चित हुए थे, गीत आज भी बजते हैं इसके. आनंद बक्षी ने गीत लिखा है, आशा और किशोर की आवाजें हैं और इसका संगीत बनाया आर डी बर्मन ने.
06-Nahin Nahin Abhi Nahin CD MISC-20160724 Track#06 4:02
JAWANI DIWANI-1972; Asha Bhosle, Kishore Kumar; R.D.Burman; Anand Bakshi
परदेसिया ये सच है-मि.नटवरलाल १९७९
गीत संगीत जीवन का अभिन्न अंग है. किसी के लिए है तो किसी के लिए नहीं भी. सबका अपना फंडा है इसी मामले में.गीत क्यूँ सुने जाते हैं ? ये विचार कई बार दिमाग में आता है. इसका जवाब सही सटीक अभी तक नहीं मिल पाया, हाँ, कारण बहुत से आपको गिनवा दिए जायेंगे. शायद सामान्य बोलचाल से हट कर जो कुछ होता है उसकी तरफ दिमाग आकर्षित होता है. सामान्य से हटकर शोरगुल भी होता है जिसकी तरफ न चाहते हुए भी ध्यान चला जाता है.
क्या गीत संगीत से मन शांत होता है. इसका जवाब है हाँ. इस बात के उलट भी बात होती है कभी कभी लेकिन बहुत कम. संगीत थेरेपी आ आजकल इस्तेमाल होने लगा है. तनाव और अवसाद से निपटने में ये बहुत कारगर है.
गीत मनोरंजन का जरिया तो हैं ही. आइये इसी बात पर एक गीत सुन लिया जाए फिल्म मिस्टर नटवरलाल से जिसे लिखा है आनंद बक्षी ने और जिसकी धुन बनाई है राजेश रोशन ने.
07-Pardesiya Yeh Sach Hain CD MISC-20160724 Track#07 4:53
MR. NATWARLAL-1979; Lata Mangeshkar, Kishore Kumar; Rajesh Roshan; Anand Bakshi
10-Parbaton Ke Ped Par CD MISC-20160724 Track#10 4:53
SHAGUN-1964; Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur; Khayyam; Sahir Ludhianavi
पागल मुझे बना गया है-अनाड़ी नंबर १
सीटी हिट्स से एक गीत पेश है. फिल्मों में सीटी बजाना शायद छिछोरी हरकत ना माना जाता हो मगर सामान्य जीवन में ये अवश्य ही अवांछित श्रेणी के कृत्यों में आता है. एक गीत सुनते हैं फिल्म अनाड़ी नंबर १ से जो परदे पर गोविंदा गा रहे हैं रवीना टंडन के साथ. पार्श्व गायन किया है अभिजीत और कविता कृष्णमूर्ति ने. देव कोहली ने इस शानदार गीत को लिखा है जिसकी धुन दिलीप सेन और समीर सेन की जोड़ी ने बनाई है.
08-Pagal Mujhe Bana Gaya Hain CD MISC-20160724 Track#08 3:46
ANARI NO. 1-1999; Abhijeet, Kavita Krishnamurthy; Dilip-Sameer; Dev Kohli
ताजा-सुर ताल
KABALI - 2016
Starting with a penetrating sound of a factory siren, followed by some immaculate guitar riff, which would be familiar with heavy metal enthusiasts, ‘Neruppada’ is a power-packed track with all Rajini ingredients blended to perfection. Sound bytes like ‘Kabali daa’, ‘Magazchi’, straight from the mouth of Thalaivar himself seem to be the most-used words among friend circles. Don’t be surprised if you hear a five-year-old boy licking a choco bar, winks at you and say ‘Magazchi’, because Rajini said so! The lyrics of the song are delivered on expected lines that seek to heap praise and ignite passion for the larger-than-life figure of Kabali or Rajini himself.
Neruppu Da, Nerungu Da, Mudiyuma?
I am fire da, if you can come near me da, can you?
Rajini dialogue: Bayama? Hahahaha
Fear for me? Hahahaha *Rajni’s goosebumps-giving laughter*
Neruppu Da, Nerungu Da, Paapom
Nerunguna, Posukkura, Kootam
Adikkura, Azhikira, Yennam
Mudiyuma, Nadakuma, Innum?
I am fire da, if you can come near me da, let’s see
If you come near me, you will be combusted, that’s the crowd you are
Your nature to hit people and wipe them out
Do you think it will continue happening now?
Adakunna, Adangura, Aalaa nee?
Izhuthatum, Piriyira, Noola Nee?
Thadaiyellam, Mathikura, Aalaa nee
Vidiyala, Virumbidum
Kabaaliiiiiiii
Kabaliiiiii
Are you the kind who will be tamed?
Are you a thread which will split the minute you pull it?
Are you the kind who will bow down to rules?
It is not dawn yet
We will like Kabaliiiii….
Kabaliiiii
Rajini dialogue: Maghizchi
Happiness
Karunaiyai maru, Kavalaigaiyai aru
Idayathul oru, Iruukam varu poru
Say no to sympathyies, forget your worries
In your heart, there will be uneasiness, but hold on
09-Neruppu Da CD MISC-20160717 Track#09 3:37
KABALI-2016; Rajinikanth, Arunraja Kamaraj; Santhosh Narayanan; Arunraja Kamaraj
THE END समाप्त
Kabhi Tanhaiyon Mein Yoon Hamari Yaad Aayegi Brian Silas - Brian Silas-Instrumental |
Kabhi Tanhaiyon Mein Yoon Hamari Yaad Aayegi Mubarak Begum; Snehal Bhatkar; Kidar Sharma - HAMARI YAAD AAYEGI-1961 |
Hum Haal-e-Dil Sunnayenge Mubarak Begum; Salil Chaudhary; Shailendra - MADHUMATI-1958 |
Chandani Aaye Banke Pyar Shamshad Begum; Naushad; Shakeel Badayuni - DULARI-1949 |
Nain Ka Chain Chura Kar Le Gayi Mukesh; S.N.Tripathi; Bharat Vyas - CHANDRAMUKHI-1960 |
Nahin Nahin Abhi Nahin Asha Bhosle, Kishore Kumar; R.D.Burman; Anand Bakshi - JAWANI DIWANI-1972 |
Pardesiya Yeh Sach Hain Lata Mangeshkar, Kishore Kumar; Rajesh Roshan; Anand Bakshi - MR. NATWARLAL-1979 |
Parbaton Ke Pedon Par Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur; Khayyam; Sahir Ludhianavi - SHAGUN-1964 |
Pagal Mujhe Bana Gaya Hain Abhijeet, Kavita Krishnamurthy; Dilip-Sameer; Dev Kohli - ANARI NO. 1-1999 |
Neruppu Da Rajinikanth, Arunraja Kamaraj; Santhosh Narayanan; Arunraja Kamaraj - KABALI-2016 |