An Indian Morning
Sunday November 8th, 2015 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish"
Funding Drive
Celebrating not only the "Music of India", but equally so its varied rich art, culture and people, and keeping the "Spirit of India" alive...
01-Omkaraaya Namah CD MISC-20151108 Track#01 1:48
CHANTS of INDIA; Ravi Shankar
हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
TALK – Dial 613-520-3920 and Donate….
02-Aayo Prabhat Sab Mil Gaao CD MISC-20151108 Track#02 1:56
Sur Sangam-1985; S Janaki, Rajan Mishra, Sajan Mishra; Laxmikant-Pyarelal; Vasant Dev
हर रविवार यानी सन्डे की सुबह जब आप आँखे खोलते है तब हमारा उभरता हुआ प्रोग्राम आप की सुबह को खुशनुमा बनाने की कोशिश करता है। उमीद है की आप हर रविवार की आलसायी चाय की चुस्कीयों के साथ हमें सुनना पसंद करेंगे। ईस साथ को बरकरार रखने के लिए हमें आप के साथ की ज़रुरत है और यह साथ आप निभा सकते हैं। जहां कहीं भी आप हमें सुन रहे हो, डायल किजीए 613-520-3920 य़ा 1-877-520-3920।
अब सुनिए ऐक खास सुचना
03-Kaun Kehta Tujhe Maine CD MISC-20151108 Track#03 3:36
NON-FILM-1954; Talat Mehmood
TALK
04-KTalwar-Bulla Ki CD MISC-20151108 Track#04 5:40
BULLA KI; Rabbi Shergill
TALK
05-Phir Wohi Baat Pholon Ki CD MISC-20151108 Track#05 5:46
BAZAAR-1981; Talat Aziz, Lata Mangeshkar; Khayyam; Makhdoom Mohiuddin
TALK Dial & Donate ----Shah Rukh Khan 50th Birthday…
करियर के शुरुआत में शाहरुख ने अलग-अलग रोल निभाए। बाद में वे रोमांस के बादशाह बन गए और हर किरदार को उन्होंने शाहरुख बना दिया। बीच-बीच में वे प्रयोग करते रहे, लेकिन ज्यादातर में उन्हें नाकामयाबी हाथ लगी। पेश है शाहरुख के करियर की दस श्रेष्ठ फिल्में।
बाज़ीगर (1993)
निर्देशक : अब्बास-मस्तान
ग्रे शेड्स वाली भूमिका निभाने का साहस उस दौर के हीरो में नहीं था। शाहरुख खान ने जोखिम उठाया और एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया जो हीरोइन को छत से धकेल कर मार डालता है। शाहरुख खान ने अपने किरदार को इतनी शिद्दत के साथ निभाया कि दर्शकों वो हीरो लगे। इस फिल्म के जरिये शाहरुख ने सुपरस्टार बनने की ओर अपना पहला कदम रखा।
06-Baazigar O Baazigar CD MISC-20151108 Track#06 6:28
BAAZIGAR-1993; Alka Yagnik, Kumar Sanu; Anu Malik; Nawab Arzoo
ANNOUNCEMENTS
DIAL 613-520-3920 or TOLL FREE 1-877-520-3920 AND DONATE
डर (1993)
निर्देशक : यश चोपड़ा
जूही चावला को जब शाहरुख क...क...क... किरण नाम से पुकारते हैं तो सिनेमाहॉल में बैठे दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। शाहरुख ने इसमें एक मनोरोगी का किरदार निभाया जो एक लड़की को बहुत चाहता है और अपने तथा उसके बीच की सारी रूकावट को हटाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। शाहरुख ने पूरी त्रीवता के साथ इस किरदार को जिया और डर पैदा किया। फिल्म देखने के बाद हीरो नहीं विलेन याद रहता है और ये शाहरुख के अभिनय का ही कमाल है।
07-Jaadu Teri Nazar CD MISC-20151108 Track#07 4:40
DARR-1993; Udit Narayan; Shiv-Hari; Anand Bakshi
TALK – Volunteers waiting…Pratibha Malavia (Chaiwali) from BMO; Nishith Mody from Hakim Opticals; Sarvesh Mody.
करण अर्जुन (1995) निर्देशक : करण जौहर
टिपिकल फॉर्मूले वाली फिल्म। बदला, मां, पुनर्जन्म, भाई वाले फॉर्मूलों को इतने सही तरीके से पेश किया कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। शाहरुख और सलमान की जोड़ी ने गजब ढा दिया। सलमान ने अपने कैरेक्टर को अंडरप्ले किया तो दूसरी ओर शाहरुख ने किरदार को जोश से भर दिया।
08-Yeh Bandhan To CD MISC-20151108 Track#08 5:35
KARAN ARJUN-1995; Kumar Sanu, Udit Narayan, Alka Yagnik; Rajesh Roshan; Indeevar
TALK
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
निर्देशक : आदित्य चोपड़ा
________________________________________
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद शाहरुख को रोमांस का बादशाह कहा जाने लगा। रोमांटिक फिल्मों से दूर भागने वाले शाहरुख मुश्किल से यह फिल्म करने के लिए राजी हुए थे। राज के किरदार को उन्होंने कुछ इस ढंग से निभाया कि हर लड़की अपने प्रेमी में राज को ढूंढने लगी। बॉलीवुड के इतिहास की सफलतम फिल्मों में से एक जो 1995 से मुंबई के एक सिनेमाघर में अभी भी दर्शकों को आकर्षित कर रही
09-Zara Sa Jhoom Loon Mein CD MISC-20151108 Track#09 5:36
DILWALE DULHANIA LE JAYENG-1995; Asha Bhosle, Abhijeet; Jatin-Lalit; Anand Bakshi
DIAL 613-520-3920 or TOLL FREE 1-877-520-3920 AND DONATE
देवदास (2002) निर्देशक : संजय लीला भंसाली
शाहरुख की आंखों में संजय लीला भंसाली को दर्द नजर आया और उन्होंने अपने पसंदीदा हीरो सलमान की बजाय शाहरुख को 'देवदास' की भूमिका सौंप दी। शाहरुख के अभिनय की तुलना दिलीप कुमार और कुंदनलाल सहगल द्वारा अभिनीत की गई 'देवदास' से हुई। देवदास की उग्रता और दर्द को शाहरुख ने पुरजोर कोशिश के साथ पेश किया, हालांकि उनके अभिनय की यह कह कर आलोचना हुई कि उन्होंने देवदास को शाहरुख खान बना दिया।
10-Chalak Chalak CD MISC-20151108 Track#10 5:12
DEVDAS-2002;Udit Narayan, Vinod Rathod, Shreya Ghoshal; Ismail Darbar; Nusrat Badr
TALK---DIAL & DONATE 613-520-3920
वीर जारा (2004) निर्देशक : यश चोपड़ा
एक ऐसे प्रेमी का किरदार शाहरुख ने निभाया जो अपनी प्रेमिका के लिए बरसों तक इंतजार करता है। शाहरुख ने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया, लेकिन यह फिल्म आशा से कम सफल रही। प्रेम की परिभाषा बदल रही थी और इसी कारण युवाओं ने यह फिल्म नापसंद की।
11-Tere Liye CD MISC-201451108 Track# 11 5:36
VEER ZARA-2004; Roopkumar Rathod, Lata Mangeshkar; Madan Mohan; Javed Akhtar
TALK---DIAL & DONATE 613-520-3920
स्वदेस (2004) निर्देशक : आशुतोष गोवारीकर
सुपरस्टार बन कर शाहरुख एक इमेज में जकड़ गए। दर्शक उन्हें खास शैली में ही देखना पसंद करने लगे। अंदर का कलाकार छटपटाया और शाहरुख ने इमेज के विपरीत 'स्वेदस' नामक फिल्म की। नासा में प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन भार्गव भारत के गांव की स्थिति देख स्वदेस में ही रहने का फैसला करता है। इस विचारोत्तेजक फिल्म में शाहरुख का अभिनय देखने लायक है। फिल्म भले ही असफल रही हो, लेकिन यह शाहरुख की बेहतरीन फिल्मों में से एक है।
12-Yeh Jo Des Hai Tera MISC-201451108 Track# 12 6:27
SWADES-2004; A.R.Rehman; Javed Akhtar
TALK---DIAL & DONATE 613-520-3920
डॉन (2006) निर्देशक : फरहान अख्तर
स्टाइल और एटीट्यूड के साथ शाहरुख 'डॉन' बनकर छा गए। रोमांस की वादियों से निकल कर उन्होंने अपराध की अंधेरी दुनिया में गन और गर्ल्स के साथ एंट्री ली। शाहरुख का डॉन बनना भले ही अमिताभ प्रेमियों को पसंद नहीं आया हो, लेकिन उनके फैंस को किंग खान का यह रूप अच्छा लगा। डॉन 2 के जरिये इस सीरिज को उन्होंने आगे बढ़ाया।
13-Khaike Paan Banaras Wala MISC-201451108 Track# 13 6:27
DON THE CHASE BEGINS AGAIN-2006; Udit Narayan, Shahrukh Khan; Shankar-Ehsaan-Loy; Javed Akhtar
TALK---DIAL & DONATE 613-520-3920
चक दे इंडिया (2007) निर्देशक : शिमित अमीन
एक बार फिर शाहरुख ने इमेज से हटकर फिल्म की और इस बार उन्हें सफलता हाथ लगी। एक महिला हॉकी कोच कबीर खान का रोल उन्होंने इस तरह निभाया कि लोग शाहरुख खान को भूल गए। कॉलेज जमाने में हॉकी खेलने वाले शाहरुख इस रोल के लिए परफेक्ट लगे जो एक कमजोर टीम का मनोबल कुछ इस तरह बढ़ाता है कि वो टीम चैम्पियन बन कर ही दम लेती है। शाहरुख ने इस फिल्म के जरिये अपने अभिनय के उच्चतम स्तर को छुआ।
14-Chuk De! India MISC-201451108 Track# 14 4:43
CHUK DE! INDIA-2007; Sukhwinder Singh, Salim-Sulaiman, Marianne D’Cruz; Salim-Sulaimaan; Jaideep Sahni
TALK---DIAL & DONATE 613-520-3920
माय नेम इज़ खान (2010) निर्देशक : करण जौहर
शाहरुख को लेकर बबलगम रोमांस वाली फिल्म बनाने वाले करण जौहर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खान सरनेम वालों को किस तरह के व्यवहार और परिस्थिति से निपटना पड़ता है 'माय नेम इज़ खान' के जरिये दर्शाया। रिज़वान खान नाम अत्यंत सीधे-सादे मुस्लिम युवक के रूप में शाहरुख का अभिनय दिल को छू गया। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता मिली।
15-Tere Naina MISC-201451108 Track# 14 4:38
MY NAME IS KHAN-2010;Shafqat Amanat Ali;Shankar-Ehsaan-Loy;Niranjan Iyengar
Thank all Donors, Volunteers, Matthew Crosier, Janis Lockwood, Lynn Morrison, Dylan Hunter, Dave Aardvark…
---------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“You cannot believe in God until you believe in yourself.”
-Swami Vivekananda
“आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते.”
- स्वामी विवेकानंद
=========================================================
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है।
Well, that's all the time we have for you today! Thank you for tuning in! Do remember to tune in next Sunday, from 10:00 AM till 11:30 AM. ‘Seeking the Spirit of India’ with Dr. Harsha Dehejia, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
DIAL & DONATE – 613-520-3920
HAPPY DIWALI!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
NAMASKAR! नमस्कार।
THE END - समाप्त
Omkaraaya Namah ; Ravi Shankar - CHANTS of INDIA |
Aayo Prabhat Sab Mil Gaao S Janaki, Rajan Mishra, Sajan Mishra; Laxmikant-Pyarelal; Vasant Dev - SUR SANGAM-1985 |
Kaun Kehta Tujhe Maine Talat Mehmood - NON-FILM-1954 |
Bulla Ki Rabbi Shergill - BULLA KI |
Phir Wohi Baat Pholon Ki Talat Aziz, Lata Mangeshkar; Khayyam; Makhdoom Mohiuddin - BAZAAR-1981 |
Baazigar O Baazigar Alka Yagnik, Kumar Sanu; Anu Malik; Nawab Arzoo - BAAZIGAR-1993 |
Jaadu Teri Nazar Udit Narayan; Shiv-Hari; Anand Bakshi - DARR-1993 |
Yeh Bandhan To Kumar Sanu, Udit Narayan, Alka Yagnik; Rajesh Roshan; Indeevar - Kumar Sanu, Udit Narayan, Alka Yagnik; Rajesh Roshan; Indeevar |
Zara Sa Jhoom Loon Mein Asha Bhosle, Abhijeet; Jatin-Lalit; Anand Bakshi - DILWALE DULHANIA LE JAYENG-1995 |
Chalak Chalak Udit Narayan, Vinod Rathod, Shreya Ghoshal; Ismail Darbar; Nusrat Badr - DEVDAS-2002 |
Tere Liye Roopkumar Rathod, Lata Mangeshkar; Madan Mohan; Javed Akhtar - VEER ZARA-2004 |
Yeh Jo Des Hai Tera A.R.Rehman; Javed Akhtar - SWADES-2004 |
Khaike Paan Banaras Wala Udit Narayan, Shahrukh Khan; Shankar-Ehsaan-Loy; Javed Akhtar - DON THE CHASE BEGINS AGAIN-2006 |
Chuk De! India Sukhwinder Singh, Salim-Sulaiman, Marianne D’Cruz; Salim-Sulaimaan; Jaideep Sahni - CHUK DE! INDIA-2007 |
Tere Naina Shafqat Amanat Ali;Shankar-Ehsaan-Loy;Niranjan Iyengar - MY NAME IS KHAN-2010 |
Happy Diwali And A Prosperous New Year to everyone from Gandhi Family of Bensalem, Pennsylvania, USA.
10:20 AM, November 8th, 2015