Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday October 11th, 2015 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore Sampat aka "Kish"
Classical, Devotional, Ghazals, Themes, Tributes, Old/New Popular Bollywood Film Songs, Non-Film Songs, Community Announcements and more...

Celebrating not only the "Music of India", but equally so its varied rich art, culture and people while sustaining the "Spirit of India".... 01-Geet Gata Chal CD MISC-20151011 Track#01 4:22 GEET GATA CHAL-1975; Jaspal Singh & Chorus; Ravindra Jain जाने-माने संगीतकार और गीतकार रवीन्द्र जैन का शुक्रवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। 71 वर्षीय संगीतकार किडनी में समस्या होने की वजह से यूरिनरी इंफेक्शन से पीड़ित थे और वेंटिलेटर पर थे। जैन के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु झुनझुनवाला ने बताया की शाम चार बजकर दस मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। सत्तर के दशक में ‘चोर मचाए शोर’, ‘गीत गाता चल’, ‘चितचोर’ और ‘अंखियों के झरोखों से’ तथा बाद में राम तेरी गंगा मैली जैसी हिट फिल्मों में संगीत देने वाले श्री जैन पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। 02-Ravindra Jain Profile MISC-20151011 Track#02 11:41 RAVINDRA JAIN-2015; An Indian Morning एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। We are familiarizing you with Hindi alphabets (Vowels-Swaron, Consonants-Vyanjan) and playing 1 or 2 songs for each alphabet. Since last few Sundays, we introduced songs for vowels (स्वरों) अ,आ,इ,ई. उ ऊ, ए, ऐ, ओ and consonants (व्यंजनो) क,ख, ग. घ, च छ ज झ ट ठ ड ढ त थ द ध न & प. We will continue with consonants (व्यंजनो) फ. फ PHOOL KHILA DE SHAAKHON PAR..(LIFE EXPRESS-2010) फ फूल खिला दे शाखों पर, पेड़ों को फल दे मालिक, धरती जितनी प्यासी है, उतना तो जल दे मालिक... कभी कभी सीधी सहज बातें भी ग़जब का असर करती हैं खासकर जब वो दिल से कही गई हों। प्रस्तुत गीत एक ऐसा ही गीत है। जब भी मैं इस गीत को सुनता हूँ तो आँखें नम हो जाती हैं और अगर गुनगुनाने की कोशिश करूँ तो गला भर्रा जाता है। गीत में ईश्वर से की जा रही प्रार्थना आपको ये सोचने पर मजबूर कर देती है हैं कि क्यूँ इतनी तरक्की के बावज़ूद हम अपने नागरिकों की छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने में आज तक असमर्थ हैं? ग़ज़लगायिकी के बादशाह जगजीत सिंह ने फिल्मों में गीत यदा कदा ही गाए हैं। पर जब जब उनकी गायिकी फिल्मी पर्दे पर आई है तब तब उनकी आवाज़ का जादू सर चढ़कर बोला है। फिल्म लाइफ एक्सप्रेस में जब गायक रूप कुमार राठौड़ जिन्होंने इस फिल्म में संगीत दिया है, जगजीत के पास गए तो गिरते स्वास्थ के चलते कम सक्रिय रहने के बावज़ूद वो उनकी इल्तज़ा को ठुकरा नहीं सके। रूप कुमार राठौड़ ने इस करुणामयी प्रार्थना के मूड के हिसाब से ही संगीत रचना की है। इस गीत का एक वर्जन रूप कुमार राठौड़ की आवाज़ में भी है पर जब शक़ील आज़मी के लिखे इस गीत को जगजीत की रुहानी आवाज़ का स्पर्श मिलता है तो सुननेवाले के मन में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। (start the song…) अब सुनिए इस गीत को जगजीत सिंह के स्वर में... 03-Phool Khila De Shaakhon Par MISC-20151011 Track#03 4:11 LIFE EXPRESS-2010; Jagjit Singh; Roop Kumar Rathod; Shaqeel Azami फ PHIR CHHIDI BAAT RAAT PHOOLON KI..(BAZAAR-1981) फ मशहूर शायर मख़्दूम महिउद्दिन की एक मशहूर ग़ज़ल जिसे फ़िल्म 'बाज़ार' के लिए स्वरबद्ध किया था ख़य्याम साहब ने। तो, इसी ग़ज़ल को आज हम आपको सुनवा रहे हैं जिसे युगल आवाज़ें दी हैं लता जी और मशहूर ग़ज़ल गायक तलत अज़ीज़ ने। फूलों पर लिखी गई ग़ज़लों में मेरे ख़याल से इससे ख़ूबसूरत ग़ज़ल कोई और नहीं। 04-Phir Chhidi Baat Raat Phoolon Ki MISC-20151011 Track#04 5:04 BAZAAR-1981; Talat Aziz, Lata Mangeshkar; Khayyam; Makhdoom Mohiuddin फ PHOOL TUMHE BHEJA HAI KHAT MEIN..(SARASWATI CHANDRA-1968) फ Phool Tumhe Bheja Hai Khat Mein / फूल तुम्हे भेजा है खत में, फूल नही मेरा दिल है गीतकार : इंदिवर, गायक : लता - मुकेश, संगीतकार : कल्याणजी आनंदजी, चित्रपट : सरस्वती चंद्र (१९६८) / Lyricist : Indeevar, Singer : Lata Mangeshkar - Mukesh, Music Director : Kalyanji Anandji, Movie : Saraswati Chandra (1968) 05-Phool Tumhe Bheja Hai Khat Mein MISC-20151011 Track#05 4:00 SARASWATI CHANDRA-1968; Lata Mangeshkar, Mukesh; Kalyanji-Anandji; Indeevar फ PHOOLON KE RANG SE, DIL KI KALAM SE..(PREM PUJARI-1970) फ Phoolon Ke Rang Se / फुलों के रंग से, दिल की कलम से, तुझको लिखी रोज पाती गीतकार : नीरज, गायक : किशोर कुमार, संगीतकार : सचिनदेव बर्मन, चित्रपट : प्रेम पुजारी (१९७०) / Lyricist : Neeraj, Singer : Kishore Kumar, Music Director : Sachindev Burman, Movie : Prem Pujari (1970) 06-Phoolon Ke Rang Se, Dil Ki Kalam Se MISC-20151011 Track#06 4:54 PREM PUJAR-1970; Kishore Kumar; S.D.Burman; Neeraj सदी का महानायक कहें या शहंशाह, एंथानी गोन्सालविस या फिर बिग बी कुछ भी कहिये, लेकिन एक ही चेहरा और एक ही आवाज दिखाई-सुनाई देती है और वो नाम है अमिताभ बच्चन का. कहते है कि कोइ-कोइ विरले ही होते है जो इतना मान तथा सम्मान पाते हैं, अमिताभ बच्चन उन्हीं विरलों में से एक हैं जिन्होंने हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अपना नाम अंकित किया है. प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन के पुत्र अमिताभ ने अपने नाम को सही मायनों में चरित्रार्थ किया है. अमिताभ ने फिल्म जगत में जब कदम रखा था तो कभी सोचा भी न होगा कि उनका ये सफर इतना लम्बा, यादगार तथा कभी खत्म ना होने वाला सफर होगा. 11 अक्तुबर को अमिताभ जी का 73 वा जन्मदिन है। आज हम आपके लिये उनके इस यादगार सफर के कुछ जाने-अनजाने गाने लेकर आये है उम्मींद है आपको ये लम्हे पसंद आयेंगे. तो चलिये हम ले चलते है आपको अमिताभ बच्चन के साथ यादों के सफर पर ........... 07-Bollywood Tribute to Amitabh Bachchan MISC-20151011 Track#07 10:58 MISC-20151011; Various Artists Alka Yagnik, Kumar Sanu, Anu Malik, Shreya Gloshal, Salim - Sulaiman, Pritam, Adesh Shrivastava, Sajid - Wajid, Mika Singh, Himesh Reshammiya, Mohit Chauhan, Sonu Nigam, Javed Akhatar LIVE at Mirchi Music Awards. ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “The most important single ingredient in the formula of success is knowing how to get along with people.” -Theodore Roosevelt “लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर पाना ही सफ़लता का एक अति महत्वपूर्ण सूत्र है” - थियोडोर रूसवेल्ट ========================================================= हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है। Well, that's all the time we have for you today! Thank you for tuning in! Do remember to tune in next Sunday, from 10:00 AM till 11:30 AM. ‘Seeking the Spirit of India’ with Dr. Harsha Dehejia, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! HAPPY THANKSGIVING! HAPPY BIRTHDAY MILI (MY DAUGHTER)! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” NAMASKAR! nmSkar| THE END समाप्त
Geet Gata Chal
Jaspal Singh & Chorus; Ravindra Jain - GEET GATA CHAL-1975
Ravindra Jain Profile
Various - RAVINDRA JAIN-2015 New
Phool Khila De Shaakhon Par
Jagjit Singh; Roop Kumar Rathod; Shaqeel Azami - LIFE EXPRESS-2010
Phir Chhidi Baat Raat Phoolon Ki
Talat Aziz, Lata Mangeshkar; Khayyam; Makhdoom Mohiuddin - BAZAAR-1981
Phool Tumhe Bheja Hai Khat Mein
Lata Mangeshkar, Mukesh; Kalyanji-Anandji; Indeevar - SARASWATI CHANDRA-1968
Phoolon Ke Rang Se, Dil Ki Kalam Se
Kishore Kumar; S.D.Burman; Neeraj - PREM PUJAR-1970
Bollywood Tribute to Amitabh Bachchan
Alka Yagnik, Kumar Sanu, Anu Malik, Shreya Gloshal, Salim - Sulaiman, Pritam, Adesh Shrivastava, Sajid - Wajid, Mika Singh, Himesh Reshammiya, Mohit Chauhan, Sonu Nigam, Javed Akhatar, - TRIBUTE TO AMITABH-2015 New
Interactive CKCU