Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday September 27th, 2015 with Dr. Harsha Dehejia and Kishore aka "Kish"
Classical, Devotional, Ghazals, Old/New Popular Bollywood Film Songs, Community Announcements and more...

Celebrating not only the Music of India, but equally so its varied rich art, culture and people and keeping the "Spirit of India" alive... 01-Sapt Suran Teen Gram CD MISC-20150927 Track#01 4:22 Lata Mangeshkar एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। 02-Alaap CD MISC-20150927 Track#02 4:57 Lata Mangeshkar Continue playing while reading (see below)….. २८ सितंबर १९२९। मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्म हुआ था एक बच्ची का। कहा जाता है कि गंगा नदी शिव जी की जटा से इस धरती पर उतरी थी, पर सुर की गंगा तो स्वर्ग से सीधे इस बच्ची के गले में उतर गई और तब से लेकर आज तक हम सब को अपनी उस आवाज़ के बारिश से भीगो रही है जिस आवाज़ की तारीफ़ में कुछ कहना सिवाय वक़्त के बरबादी के और कुछ भी नहीं है। दोस्तों, कितने ख़ुशनसीब हैं वो लोग जिनका जन्म इस बच्ची के जन्म के बाद हुआ। अफ़सोस तो उन लोगों के लिए होता है जो इस सुर गंगा में नहाए बिना ही इस धरती से चले गए। ये बच्ची आगे चलकर बनी ना केवल इस देश की आवाज़, बल्कि युं भी कह सकते हैं कि ये आवाज़ है पिछली सदी की आवाज़, इस सदी की आवाज़, और आगे आनेवाली तमाम सदियों की आवाज़। फ़िल्म संगीत में हम और आप जैसे संगीत प्रेमियों की अपनी अपनी पसंद नापसंद होती है, मगर हर किसी के पसंद की राहें जिस एक लाजवाब मंज़िल पर जा कर मिल जाती हैं, उस मंज़िल का नाम है सुरों की मलिका, कोकिल कंठी, मेलडी क्वीन, सुर साम्राज्ञी, भारत रत्न, लता मंगेशकर। आज हम प्रस्तुत कर रहे हैं, दूसरा खंड लता जी के 86(छियासी) वी वर्षगांढ पर। हम यही कहेंगे कि हमारी राहों में लता जी की आवाज़ युगों युगों तक एक विशाल वट वृक्ष की तरह शीतल छाँव प्रदान करती रहेंगी, अपनी आवाज़ की अमृत गंगा से करोड़ों प्यासों की प्यास बुझाती रहेंगी... सदियों तक। लता जी को उनके जनमदिवस पर एक बार फिर से हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं, ईश्वर उन्हें दीर्घायु करें, उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, यही कामना है। 03-Medley CD MISC-20150927 Track#03 11:28 Lata Mangeshkar एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। We are familiarizing you with Hindi alphabets (Vowels-Swaron, Consonants-Vyanjan) and playing 1 or 2 songs for each alphabet. Since last few Sundays, we introduced songs for vowels (स्वरों) अ,आ,इ,ई. उ ऊ, ए, ऐ, ओ and consonants (व्यंजनो) क,ख, ग. घ, च छ ज झ ट ठ ड ढ त थ द & ध. We will continue with consonants (व्यंजनो) न . न NATHALI SE TOOTA MOTI RE..(NON-FILM SONG) न ऐसा लगता है, जैसे वायुविहीन परखनली में बैठकर मन्ना दा ने यह गीत गा दिया। आवाज का क्या ठहराव है, सुरों पर क्या पकड़ है कैसा मंद-मंद बहाव है और का कैसे गजब निष्पादन है। हम ठिठके रह जाते हैं। गीत समाप्त होने पर ठहरा हुआ कमरा ठहर जाता है और एक सुखद खामोशी की चादर, हमें ढांप लैती है। गाना खत्म हेगया है। गाना अभी भी हो रहा है। 04-Nathali Se Toota Moti Re CD MISC-20150927 Track#04 4:42 NON-FILM-1961; Manna Dey’ Manna Dey; Madhukar Rajasthani न NIGAAHAIN MILANE KO JEE CHAHTA HAI..(DIL HI TO HAI-1963) न निगाहें मिलाने को जी चाहता है... फिल्म "दिल ही तो है" बनी थी सन् 1963 में. बी एल रावल निर्मित और सी एल रावल और पी एल संतोषी निर्देशित इस फिल्म के मुख्य कलाकार थे राज कपूर और नूतन. इस फिल्म का संगीत बेहद मक़बूल हुआ और मन्ना डे का गाया "लागा चुनरी में दाग" तो एक मील का पत्थर है इस गीत से जुडे हर एक कलाकार के संगीत सफ़र की. आशा भोंसले और साथियों का गाया "निगाहें मिलाने को जी चाहता है" एक मशहूर क़व्वाली के रूप में आज भी याद किया जाता है. इस क़व्वाली को लिखा था साहिर लुधियानवी ने. फिल्म "दिल ही तो है" की इस क़व्वाली के फ़िल्मांकन की अगर हम बात करें तो नूतन ने अपना बहुत ही अलग और खूबसूरत अंदाज़ इसमें पेश किया है. नूतन नृत्यांगना नहीं थी और ना ही इस तरह के पात्र उन्होने निभाए थे. बावजूद इसके, उन्होने बहुत ही अच्छे तरीके से इस जमीला बानो के चरित्र को निभाया जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. अब शायद आपका भी "जी चाह रहा" होगा इस क़व्वाली को सुनने का, तो पेश-ए-खिदमत है... 05-Nigaahen Milaane Ko Jee Chaahta HaiCD MISC-20150927 Track#05 5:47 DIL HI TO HAI-1963; Asha Bhonsle; Roshan; Sahir Ludhianavi न NADIYA KINAARE..(ABHIMAN-1973) न गीत मधुर है उसके अलावा एक वजह और भी है इसको सुनने की. बरसों हो गए इसके बारे में पूछते पूछते ज्ञानियों से, कोई कहे “हे राय” कोई बतलावे “हे राई” कोई कहे “हेर आई”“हे जीरा” सुनने को मेरे कान तरस गए इसके बाद तो. राई का मतबल तो सीधा जो मैंने समझा वो है-मसाले में प्रयुक्त होने वाला गोल काले रंग का दाना जो छौक लगाने या अचार बनाने में प्रयोग होता है. अब राई तो कंगना में आने से रही. नायिका पानी भरने गयी नदी तट पर. एक बार तो वो ‘हे राय’ कहते हुए घड़े को माथे से लगाती है, मानो कोई राय साहब का भजन गा रही हो. हेर के ढेर सारे अर्थ हैं-आसुरी माया, किरीट, खोज तलाश, ढूँढना, आखेट और हल्दी. इधर गीतकार का अभिप्राय किस अर्थ से है समझें थोडा. लता मंगेशकर उसको “हेर आये” जैसा गा रही हैं. एक दो बार “हे राये” सुनाई देता है. हो सकता है “हेर आये” सही शब्द हों. ये हेर वही शब्द है जो हेर-फेर में प्रयुक्त होता है. राई का एक अर्थ राजसी बताया गया है. आप से विनती है इस मामले में मेरी मदद करें. विशेषकर मजरूह साहब के भक्तों से उम्मीद है मदद की. मुझ अज्ञानी को एनलाईटन करें. 06-Nadiya Kinaare CD MISC-20150927 Track#06 4:05 ABHIMAN-1973; Lata Mangeshkar; S.D.Burman; Majrooh Sultanpuri न NIMBOODA NIMBOODA..(HUM DIL DE CHUKE SANAM-1999) न Hum Dil De Chuke Sanam is a 1999 Bollywood romantic drama film directed by Sanjay Leela Bhansali. The film stars Salman Khan,Aishwarya Rai,Ajay Devgan. The music was composed by Ismail Darbar with lyrics by Mehboob. It received nine Filmfare Awards nominations in the music and singing categories and produced some winners as well. Kavita Krishnamurthy's well-accompanied solo, "Nimbooda" infiltrates its way into your heart with a great beat, even though you may have no clue what the heroine is singing about - something to do with lemons? Actually, Krishnamurthy dominates the proceedings throughout the score, quite a relief as most music directors had been neglecting her then. Bhansali knew her true worth. 07-Nimbooda Nimbooda CD MISC-20150927 Track#07 6:23 HUM DIL DE CHUKE SANAM-1999; Kavita Krishnamurthy, Karsan Sagathia; Ismail Darbar; Mehboob End at 11:18 ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “In the practice of tolerance, one's enemy is the best teacher.” - Dalai Lama “सहिष्णुता के अभ्यास में आपका शत्रु ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक होता है।” - दलाई लामा ========================================================= हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है। Well, that's all the time we have for you today! Thank you for tuning in! Do remember to tune in next Sunday, from 10:00 AM till 11:30 AM. ‘Seeking the Spirit of India’ with Dr. Harsha Dehejia, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” NAMASKAR! nmSkar| & BAPPA MAURIYA RE! Start playing at 11:21…. 08-Maurya Re CD MISC-20150927 Track#08 5:52 DON-The Chase Begins Again-2006; Shankar Mahadevan;Shankar-Ehsaan-Loy;Javed Akhtar THE END समाप्त
Sapt Suran Teen Gram
Lata Mangeshkar - SHRADHHANJALI
Aalaap
Lata Mangeshkar - SHRADHHANJALI
Medley
Lata Mangeshkar - MERI AAWAZ HI MERI PEHCHAAN HAI
Nathali Se Toota Moti Re
Manna Dey’ Manna Dey; Madhukar Rajasthani - NON-FILM-1961
Nigaahen Milaane Ko Jee Chaahta
Asha Bhonsle; Roshan; Sahir Ludhianavi - DIL HI TO HAI-1963
Nadiya Kinaare
Lata Mangeshkar; S.D.Burman; Majrooh Sultanpuri - ABHIMAN-1973
Nimbooda Nimbooda
Kavita Krishnamurthy, Karsan Sagathia; Ismail Darbar; Mehboob - HUM DIL DE CHUKE SANAM-1999
Maurya Re
Shankar Mahadevan;Shankar-Ehsaan-Loy;Javed Akhtar - DON-The Chase Begins Again-2006
Interactive CKCU