An Indian Morning
Sunday August 16th, 2015 with Dr. Harsha V. Dehejia & Kishore aka "Kish"
Classical, Devotional, Ghazals, Themes, Old/New Popular Bollywood Film Songs, Community Announcements & more...
Celebrating not only the Music of India, but equally so its varied rich art, culture and people while keeping the "Spirit of India" throbbing.....
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
कल 15 अगस्त को भरतवषॅ और यहां ओटवा में ६९-वाँ स्वाधीनता दिवस मनाया गया। इस ख़ास पर्व पर हम सभी श्रोताओं का हार्दिक अभिनंदन करते हैं। 15 अगस्त के दिन सन् १९४७ में दिल्ली के लाल क़िले की प्राचीर पर नेहरु जी ने पहली बार स्वतंत्र भारत में तिरंगा लहराया था। तिरंगे की तीन रंगों, गेरुआ, सफ़ेद और हरा, का अपना अपना अर्थ है, महत्व है। पहला रंग है गेरुआ, यानी कि वीरता का, या वीर रस का। इतिहास गवाह है हम भारतीयों की वीरता का। जब जब देश पर विपदा आन पड़ी है, इस देश के वीर जवानों ने तब तब अपनी जान की परवाह किए बग़ैर देश को हर संकट से उबारा है। फिर चाहे वह दुश्मनों का आक्रमण हो या कोई प्राकृतिक विपदा। तो दोस्तों, वीरता हमारे देश की परंपरा रही है, लेकिन वीर होने का अर्थ हमारा कदापि यह नहीं कि दूसरों पर हम वार करें। इतिहास इस बात का भी गवा ह है कि कभी भी हमने किसी मुल्क पर पहले वार नहीं किया है। अक्सर दुश्मनों ने हमारी इस प्रथा को हमारी कमज़ोरी समझने की ग़लती की है, और मात खायी है। ख़ैर, वीर रस पर आधारित हमने जिस गीत को चुना है आज की इस महफ़िल के लिए, वह है फ़िल्म 'चाईना गेट' का। समीर का लिखा यह गीत है "हमको तो रहना है एक दुजे के साथ"। संगीतकार अनु मलिक और गायक हरिहरन, सोनु निगम और विनोद राढोड।
01-Hum Ko Rahna Hai
We are familiarizing you with Hindi alphabets (Vowels-Swaron, Consonants-Vyanjan) and playing 1 or 2 songs for each alphabet.
Since last 4 Sundays, we introduced songs for vowels (स्वरों) अ,आ,इ,ई. उ ऊ, ए, ऐ, ओ and consonants (व्यंजनो) क,ख, ग. घ, च & छ,
We will continue with consonants (व्यंजनो) ज & झ. .
ज JAB KOI BAAT BIGAD JAAYE (JURM, 1990) ज
Ekta Kapoor still uses this song in the background of many of her soaps! That should tell you something about the brilliance of this number. The fact that the lyrics say exactly what human beings have been saying to their loved ones for as long as we can remember,
ज JAANE JIGAR JAANEMAN (AASHIQUI, 1990) ज
Aashiqui is a 1990 Bollywood romantic musical drama film. It was commercially and critically successful particularly because of its music and even today the songs and music are still as popular as it was then. The film made the careers of singer Kumar Sanu and composers Nadeem-Shravan. The soundtrack album has been rated the 4th best ever by Planet Bollywood on their "100 Greatest Bollywood Soundtracks". A sequel (but with a complete new theme) to the movie was directed by Mohit Suri with Aditya Roy Kapur and Shraddha Kapoor and was named Aashiqui 2. It was released on 26 April 2013.
झ JHANJHARIYA (KRISHNA, 1996) झ
You think you know swag? You know nothing about swag until you have seen Suneil Shetty go JJJhaa-JJJhaari-YYYaa, head-to-toe wrapped in black. It sure took daring to make a love song, featuring Karisma Kapoor and a heard of sheep, sound like the background score of a psychological thriller.
झ JHOOT BOLE KAUWA KAATE (BOBBY, 1973) झ
१९७३ की सुपर डुपर हिट फिल्म बॉबी से ये गीत है जिसे लता मंगेशकर और शैलेन्द्र सिंह ने गाया है। फिल्म सफल फिल्मों में गिनी जाती है, सफल फिल्मों पर
प्रश्न नहीं किये जाते इसलिए हम भी अपना मुंह बंद रखेंगे और केवल गीत सुनेंगे बस ये सोच के कि इस फिल्म की कहानी देश के किस हिस्से से शुरू हो के किस हिस्से पर पहुँचती है ?
एक बात तो तय थी उस वक्त-अभिनेता ऋषि कपूर के लिए शैलेन्द्र सिंह की आवाज़ का चयन. ये कुछ समय तक चला बाद में किशोर कुमार ने उनके लिए ढेरों गीत गाये.
भारत को गुलामी से आजाद हुए 69 साल बीत गए। इन 69 सालों से हर साल हम उस आजादी का जश्न स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं, क्योंकि अब हम आजाद हैं। किन मायनों में आजाद हैं, वर्तमान में यह शोध का विषय है। शोध का विषय तो यह भी है, कि हम असली आजादी के मायने और महत्व जानते भी हैं या नहीं। यदि जानते हैं, तो उसे महसूस क्यों नहीं कर पाते हम।
आजादी की लड़ाई में शामिल लोगों के लिए तो निश्चित तौर पर वह क्षण जिंदगी का रहा होगा .. बल्कि 200 सालों के बाद केवल वही क्षण जिंदगी की तरह लगा होगा। उसी क्षण उन्होंने जिंदगी में आजादी का स्वाद चखा होगा, जो कड़े संघर्षों की आंच पर कई देशभक्तों के खून को उबालकर पाई होगी। वह स्वाद केवल वे ही चख पाए होंगे, जो घुप्प अंधेरे की दुनिया से रौशनी की एक किरण को पकड़कर, उजले आसमां तले पहुंचे होंगे.... और उस आजादी की असली कीमत वही समझ पाए होंगे, जिन्होंने अपनों को हमेशा के लिए खोकर उसे पाया होगा और पाने का उत्सव भी वे अपनों के साथ नहीं मना सके होंगे।
अधमरी भूख को एक निवाला मिला था और गहरी प्यास में पानी की पहली बूंद मिली थी। वही थी असली आजादी जो उस वक्त जिंदगी से बढ़कर एक जिंदगी सी महसूस हुई होगी।
लेकिन वर्तमान में हर साल हम जिस आजादी का गुणगान करते हैं, वह एक ऐसी दवा की तरह लगती है, जिसकी बगैर बीमारी के कोई कीमत नहीं जानता। लेकिन जब बीमारी होती है, तो वही दवा जीवन बचाने वाले अमृत की तरह महसूस होती है।
06-Hum Kare Rashtra Aaraadhan
07-Jana Gan Man CD MISC-20150816 Track#07 2:22
SOUL OF INDIA-2015; Sonu Nigam, Bickram Ghosh;
Credits:
Title: Jana Gana Mana-"The Soul of India"
Musical Interpretation: Sonu Nigam - Bickram Ghosh
Participating artistes-
Sonu Nigam (Vocals and Harmonies)
Bickram ghosh( Tablas, Udu, Rhythm Programming, vocals)
Rashid Khan( Vocals),
Vishwa Mohan Bhatt( Mohan Veena)
Tarun Bhattacharya( Santoor)
Ronu Majumdar( Flute)
Papon( Vocals)
Unnikrishnan (Vocals)
Purbayan Chatterjee( Sitar)
Kaushiki Chakraborty( Vocals)
Neeti Mohan( Vocals)
Noora sisters( Vocals)
Music Assistant on project and Programming : Pulak Sarkar
Song video conceived and directed by Arnab Riingo Banerjee -Ring A Bell Films, Kolkata.
Projected presented and produced by Bickram Ghosh Academy of Performing Arts , a division of Affinity Global Academy of Performing Arts LLP
Produced by Sanjay Bhalotia
Hum Ko Rahna Hai Hariharan, Sonu Nigam, Vinod Rathod; Anu Malik; Sameer - CHINA GATE-1998 |
Jab Koi Baat Bigad Jaaye Kumar Sanu, Sadhana Sargam; Rajesh Roshan; Indeevar - JURM-1990 |
Jaane Jigar Jaaneman ; Kumar Sanu, Anuradha Paudwal; Nadeem-Shravan; Sameer - AASHIQUI-1990 |
Jhanjhariya ; Abhijeet; Anu Malik; Anand Raj Anand - KRISHNA-1996 |
Jhoot Bole Kauwa Kaate Lata Mangeshkar, Shailendra Singh; Laxmikant-Pyarelal; Vithalbhai Patel - BOBBY-1973 |
Hum Kare Rashtra Aaraadhan Students of Takshshila Vishwa Vidyalaya; Asit Desai; V. Shukla - CHANAKYA-1991 |
Jana Gan Ma Sonu Nigam & Various Artists, Bickram Ghosh; - SOUL OF INDIA-2015 |