Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday September 28th, 2014 with Dr. Harsha V. Dehejia and "KISH"
Classical, Devotional, Ghazals, Old/New Bollywood Film Songs, Community Announcements and more...

Celebrating not only the Music of India, but equally so its varied rich art, culture and people, and continuing to keep the "Spirit of India" alive... २८ सितंबर १९२९। मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्म हुआ था एक बच्ची का। कहा जाता है कि गंगा नदी शिव जी की जटा से इस धरती पर उतरी थी, पर सुर की गंगा तो स्वर्ग से सीधे इस बच्ची के गले में उतर गई और तब से लेकर आज तक हम सब को अपनी उस आवाज़ के बारिश से भीगो रही है जिस आवाज़ की तारीफ़ में कुछ कहना सिवाय वक़्त के बरबादी के और कुछ भी नहीं है। दोस्तों, कितने ख़ुशनसीब हैं वो लोग जिनका जन्म इस बच्ची के जन्म के बाद हुआ। अफ़सोस तो उन लोगों के लिए होता है जो इस सुर गंगा में नहाए बिना ही इस धरती से चले गए। ये बच्ची आगे चलकर बनी ना केवल इस देश की आवाज़, बल्कि युं भी कह सकते हैं कि ये आवाज़ है पिछली सदी की आवाज़, इस सदी की आवाज़, और आगे आनेवाली तमाम सदियों की आवाज़। फ़िल्म संगीत में हम और आप जैसे संगीत प्रेमियों की अपनी अपनी पसंद नापसंद होती है, मगर हर किसी के पसंद की राहें जिस एक लाजवाब मंज़िल पर जा कर मिल जाती हैं, उस मंज़िल का नाम है सुरों की मलिका, कोकिल कंठी, मेलडी क्वीन, सुर साम्राज्ञी, भारत रत्न, लता मंगेशकर। आज से 'An Indian Morning' पर शुरु हो रहा है लता जी पर केन्द्रित लघु शृंखला 'लता जी की कहानी उन्ही की जुबानी'। यह कहानी पांच साल पहले सन 2005 में लता जी की 80(अस्सी) वी वर्षगांढ पर जावेद अख़तर द्ववारा प्रसारित “मेरी आवाज़ ही पहचान है” से है। इस कहानी दो खंड मे विभाजीत है। पिछले रविवार प्रसारण हुआ पहला खंड, हमे उमीद है आप संगीत रसिकों को पसंद आया होगा। आज हम प्रस्तुत कर रहे हैं, दूसरा खंड लता जी के 85(पिच्चासी) वी वर्षगांढ पर। हम यही कहेंगे कि हमारी राहों में लता जी की आवाज़ युगों युगों तक एक विशाल वट वृक्ष की तरह शीतल छाँव प्रदान करती रहेंगी, अपनी आवाज़ की अमृत गंगा से करोड़ों प्यासों की प्यास बुझाती रहेंगी... सदियों तक।
ALAAP
Lata Mangeshar - LIFE OF LATA-2005
LIFE OF LATA-5
Lata Mangeshkar, Javed Akhtar - LIFE OF LATA-2005
lIFE OF lATA-6
Lata Mangeshkar, Javed Akhtar - LIFE OF LATA-2005
LIFE OF LATA-7
Lata Mangeshkar, Javed Akhtar - LIFE OF LATA-2005
LIFE OF LATA-8
Lata Mangeshkar, Javed Akhtar - LIFE OF LATA-2005
SAPT SURAN TEEN GRAM
Lata Mangeshkar - TANSEN