An Indian Morning
Sunday September 7th, 2014 with Dr. Harsha V. Dehejia & "Kish"
Classical, Devotional, Ghazals, Old & New Bollywood Film Songs, Community Announcements and more...
Celebrating not only the Music of India, but equally so its varied rich art, culture and people while keeping the "Spirit of India" alive...
आज रविवार 'An Indian Morning' पर आप सब का हार्दिक स्वागत है। पिछले रविवार आपनें लघु शृंखला 'एक पल की उम्र लेकर' अंर्तगत पाँच शीर्षक पर आधारित पाँच फ़िल्मी गीत सुनें, इस रविवार पाँच और गीतों को लेकर हम तैयार हैं।
1)तेरे पास आके मेरा वक्त गुजर जाता है ...."लम्स तुम्हारा" यूं मुझमें ठहर जाता है
2)कतरा कतरा मिलती है.....खुशी और दर्द के तमाम फूलों को समेट लेता है "वो" आकर
3)आपकी याद आती रही...."अलाव" में जलते दिल की कराह
4)फिर किसी शाख ने फेंकी छाँव....और "बहुत देर तक" महकती रही तनहाईयाँ
5)आगे भी जाने न तू....जब बदलती है जिंदगी एक पल में रूप अनेक तो क्यों न जी लें पल पल को
लगभग १९ साल पहले ६ September के वो हम सब को छोड़ कर चले गए थे, सलील चौधरी याने सलील दा। पर देखा जाए इन्ही १९ सालों में सलिल दा की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है, आज की पीढी को भी उनका संगीत समकालीन लगता है। यही सलिल दा की सबसे बड़ी खासियत है. उनका संगीत कभी बूढा ही नही हुआ.सलिल दा एक कामियाब संगीतकार होने के साथ साथ एक कवि और एक नाटककार भी लगभग ७५ हिन्दी फिल्मों और २६ मलयालम फिल्मों के अलावा उन्होंने बांग्ला, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजरती, मराठी, असामी और ओडिया फिल्मों में अच्छा खासा काम किया. हिन्दी फ़िल्म जगत में. "जागतेरहो", "काबुलीवाला", "छाया", "आनंद", "छोटी सी बात" जैसी जाने कितनी फिल्में हैं जिनका संगीत सलिल दा के "जीनियस" रचनाकर्म का जीता जागता उदहारण बन कर आज भी संगीत प्रेमियों को हैरान करता है.
अब सुनिए फ़िल्म चंदा और सूरज का वो मशहूर गीत आशा जी की आवाज़ में - आशा जी के जन्मदिन पर जो की कल ८ September को है उन्हें शुभकामनाएँ देते हैं
06-Baag Mein Kali Khili CD MISC-20140907 Track#06 4:13
HAPPY GANESH VISARJANI!
07-Mangalam Ganesham CD MISC-20140907 Track#07 5:52
Tere Paas Aake Mera Waqt Asha Bhosle, Mohd. Rafi; Madan Mohan; Raja Mehndi Ali Khan - NEELA AAKASH-1965 |
Katra Katra Milti Hai Asha Bhosle; R.D.Burman; Gulzar - IZZAZAT-1987 |
Aap Ki Yaad Aati Rahi Chhaya Ganguli; Jaidev; Makhdoom Mohiuddin - GAMAN-1979 |
Phir Kisi Shaakh Ne Phenki Chhavn Lata Mangeshkar; R.D.Burman; Gulzar - LIBAAS-1988 |
Aage Bhi Jaane Na Tu Asha Bhosle; Ravi; Sahir Ludhianavi - WAQT-1965 |
Baag Mein Kali Khili Asha Bhosle; Salil Chaudhary; Shailendra - CHAND AUR SURAJ-1965 |
Mangalam Ganesham Shankar Mahadevan;Shankar-Ehsaan-Loy;Javed Akhtar - DON-The Chase Begins Again-2006 |