An Indian Morning
Sunday June 1st, 2014 with Dr. Harsha V Deheji and "Kish"
Classical, Devotional, Ghazals, Old/New Bollywood Film Songs, Community Announcements and more...
Celebrating not only the Music of India, but equally so its varied rich art, culture and people, and keeping the "Spirit of India" alive....
संगीत रसिकों, “An Indian Morning” की एक और महफ़िल में आप सभी का हम हार्दिक स्वागत करते हैं। दोस्तों, यह सच है कि आकाश की सुंदरता सूरज और चांद से है, लेकिन सिर्फ़ ये ही दो काफ़ी नहीं। इनके अलावा भी जो असंख्य झिलमिलाते और टिमटिमाते सितारे हैं, जिनमें से कुछ उज्जवल हैं तो कुछ धुंधले, इन सभी को एक साथ लेकर ही आकाश की सुंदरता पूरी होती है। कुदरत का यही नमूना फ़िल्म संगीत के आकाश पर भी लागू होता है। जहाँ एक तरफ़ लता मंगेशकर और आशा भोसले एक लम्बे समय से सूरज और चांद की तरह फ़िल्म जगत में अपनी रोशनी बिखेर रहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ़ बहुत सारी ऐसी गायिकाएँ भी समय समय पर उभरीं हैं जिनका नाम ज़रा कम हुआ, या फिर युं कहिए कि प्रतिभाशाली होते हुए भी जिन्हे गायन के बहुत ज़्यादा मौके नहीं मिले। लेकिन इन सभी कमचर्चित गायिकाएँ कुछ ऐसे ऐसे गानें गाकर गईं हैं कि ना केवल ये गानें उनकी पहचान बन गई बल्कि उनका नाम भी फ़िल्म संगीत के इतिहास में सम्माननीय स्तर पर दर्ज करवा दिया। आज फ़िल्म संगीत का आकाश इन सभी सितारों के गाए गीतों से झिलमिला रही हैं। इन कमचर्चित गायिकाओं के योगदान को अगर अलग कर दिया जाए, फ़िल्म संगीत के ख़ज़ाने से निकाल दिया जाए, तो शायद इस ख़ज़ाने की विविधता ही ख़तम हो जाएगी। ऐसीं ही कुछ कमचर्चित पार्श्वगायिकाएँ, जिन्होने श्रोताओं के दिलों में अमिट छाप छोड़ीं हैं, आज ‘An Indian Morning’ की महफ़िल को रोशन करेंगी अपने गाए सुमधुर गीतों से। प्रस्तुत है सुनहरे दौर की कमचर्चित पार्श्वगायिकाओं को समर्पित हमारी विशेष लघु शृंखला 'हमारी याद आएगी'।
Chori Chori Aag Laga Kar Sulochana Kadam; Shyam Sunder; Shayamlal Shams - DHOLAK-1951 |
Afsana Likh Rahi Hoon Uma Devi (Tun Tun); Naushad; Shakeel Badayuni - DARD-1947 |
Rasiya Re Mann Basiya Re Meena Kapoor; Anil Biswas; Prem Dhawan - PARDESI-1947 |
Salam-E-Hasrat Qabul Karlo Sudha Malhotra; Roshan; Sahir Ludhianavi - BABAR-1960 |
Tum Apna Ranjh-O-Gum Jagjit Kaur; Khayyam; Sahir Ludhianavi - SHAGUN-1964 |
Titli Udi Ud Jo Chali Sharda; Shankar-Jaikishan; Shailendra - SURAJ-1966 |
Hamari Yaad Aayegi Mubarak Begum; Snehal Bhatkar; Kidar Sharma - HAMARI YAAD AAYEGI-1961 |
Hamari Yaad Aayegi Brian Silas - Brian Silas;Instrumental |