Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday April 10th, 2022 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. HAPPY RAMNAVAMI & HAPPY VAISAKHI! राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाऐं |

Namaste! There are many ways in which we write in India. Shakuntala wrote a love letter to Dushyanta with her nails on a lotus leaf. The Buddhist write their prayers on a fabric and create a flag so that it can spread in every direction. The Jains wrote their sacred words on paper and made a pothi of the Kalpa Sutra. King Ashoka wrote his lyrics on stone. But, let us this Sunday morning write the songs and stories of India on the sky with the Akashwani of 93.1 FM. A-DR DEHEJIA’S MISC-20210418 30:04 1. SACRED SOUND OF AUM, PRANAVA MANTRA; PANDIT RAVI SHANKAR 2. SABSE OONCHI PREM SAGAI; SURDAS BHAJAN; PURSHOTAM DAS JALOTA 3. TARANA – THILLANA; A DANCE NUMBER; STUDENTS OF KURUKSHETRA 4. AAJ SHYAM MOHO LINO BASURI BAJAY KE; THUMARI, RAAG MISHRA KHAMAJ; VINAY BHIDE 5. ZINDAGI KE SAFAR MEIN; SHRADHANJALI TO ANCESTORS 6. NIS DIN BARSAT NAIN HAMARE; BHAKTA SURDAS; KUNDAN LAL SAIGAL 7. MEDLEY OF OLD SONGS B-ANNOUNCEMENTS MISC-20210411 14:40 BACKGROUND MUSIC; SANTOOR; RAAG BHUPAL TODI; PANDIT SHIVKUMAR SHARMA आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार। आज 10 अप्रैल रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। आप सबको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 01-SRI RAMCHANRA KRIPALU CD MISC-20220410 TRACK#01 5:23 VANDE GURU PARAMPARAAM-2016; SOORYAGAYATHRI; KULDEEP M PAI https://www.youtube.com/watch?v=MyNSOu-Fl-k भारत त्योहारों का देश है, यहां कई धर्मों को मानने वाले लोग रहते है और सभी धर्मों के अपने-अपने त्योहार है। बैसाखी पंजाब और आसपास के प्रदेशों का सबसे बड़ा त्योहार है। बैसाखी पर्व को सिख समुदाय नए साल के रूप में मनाते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हर साल 13 अप्रैल को बैसाखी पर्व मनाया जाता है जिसे देश के भिन्न-भिन्न भागों में रहने वाले सभी धर्मपंथ के लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं। वैसे कभी-कभी 12-13 वर्ष में यह त्योहार 14 तारीख को भी आ जाता है। इस वर्ष बैसाखी का पर्व 14 अप्रैल 2022 को मनाया जा रहा है। बैसाखी नाम वैशाख से बना है। बैसाखी मुख्यत: कृषि पर्व है जिसे दूसरे नाम से 'खेती का पर्व' भी कहा जाता है। यह पर्व किसान फसल काटने के बाद नए साल की खुशियां के रूप में मानते हैं। यह पर्व रबी की फसल के पकने की खुशी का प्रतीक है। बैसाखी आकर पंजाब के युवा वर्ग को याद दिलाती है उस भाईचारे की जहां माता अपने 10 गुरुओं के ऋण को उतारने के लिए अपने पुत्र को गुरु के चरणों में समर्पित करके सिख बनाती थी। 02-O AAGAYI VAISAKHI MITRON CD MISC-20220410 TRACK#02 3:23 VAISAKHI-2018; MOHAN REHRWAN; EII CRUZ (LALIT) https://www.youtube.com/watch?v=0t7ws3VJhVs “An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। हर दौर में शायरों ने, गुलुकारों ने, क़व्वालों ने इस अदबी रवायत को बरकरार रखने की पूरी कोशिशें की हैं। आज पेश है जगजीत सिंह की आवाज़ में एक ग़ज़ल, जिसमें वो प्यार में पहला ख़त लिखने की बातें बता रहे हैं। सदियों पहले कबीर ने कहा था: कारज धीरे होत है काहे होत अधीर, समय पाये तरूवर फले केतक सींचो नीर। और कुछ ऐसे विचार थे रहीम के: रहीमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाए, टूटे तो फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ पड़ जाए। आइये हम सब प्यार के इन्हीं इशारों को समझते हुए पहले ख़त के अनुभव को महसूस करते हैं और हस्ती के बोल और जगजीत सिंह के धुनों में खो जाते हैं: 03-PYAR KA PEHLA KHAT LIKNE MEIN WAQT TO LAGTA HAI CD MISC-20220410 TRACK#03 4:21 FACE TO FACE-1996; JAGJIT SINGH; HASTI https://www.youtube.com/watch?v=1e2eFsGhQNg Now we bring you some Bollywood songs based on Raag Bhimplas by Anuja Kamat. अनुजा कामत का कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है, संगीत के विद्यार्थीयों के लिये उत्तर हिंदुस्तानी शास्त्रीय ,पाश्चात्य तथा लोकसंगीत की मालुमात बहुत उपयोगी सिद्ध होना है। एक बात और अनुजा की प्यारी सी आवाज में अनुजा का रियाज, अनुजा की तपश्चर्या झलकती है। बडी खुशी होगी अनुजा को सुनकर। 04-BOLLYWOOD SONGS- RAAG BHIMPLAS CD MISC-20220410 TRACK#04 7:52 RAAG BASED SONGS-2017; ANUJA KAMAT https://www.youtube.com/watch?v=b2ltg-eKrKo Singing actors in Indian cinema are Indian film actors who do their own singing. In the series or SHRUNKHLA “Singer Actors of Indian Cinema” which we started last year courtesy of “BABLOO LAHORI LEHERIYA”, we bring you a song or two sung by Indian film stars! Hoping such songs sung by talented actors will make you root for these actors turned singers. KAYDA TODKE SOCHO EK DIN The evergreen diva of Bollywood, Rekha, inspired actresses to sing for their characters by singing Sare Niyam Tod Do and another one (Kayda Kayda) from the movie Khubsoorat. 05-KAYDA TODKE SOCHO EK DIN CD MISC-20220410 TRACK#05 3:32 KHUBSOORAT-1980; REKHA, SAPAN CHAKRABORTY; R. D. BURMAN; GULZAR https://www.youtube.com/watch?v=AYfgmEEua_o अब बारी है रूमानियत की नदी में गोते लगाने की एक प्यारी सी सोच के साथ। आज का गीत है फिल्म रूही से जिसकी भूत प्रेत वाली कहानी के बारे कुछ ना ही कहा जाए तो बेहतर रहेगा क्यूँकि बहुत लोगों को ये अझेल लगी थी। बड़ा खूबसूरत संयोजन किया है सचिन जिगर ने इस गीत की शुरुआत में। पियानो के आंरंभिक नोट्स और फिर वॉयलिन की खूबसूरत बयार जो कि अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे बेहतरीन शब्दों के साथ गीत का रोमांटिक मूड तय कर देती है। जीवन में जब कोई चीज़ हमें बेहद पसंद आती है तो हम कोशिश करते हैं कि देर तक उसका लुत्फ उठाते रहें। प्रेम में जितना ज्यादा कहा उससे कहीं ज्यादा अनकहा रह जाता है और उसे समझने बूझने की मन की वर्जिश जीवन में रस घोलती रहती है। अंतरे में सचिन जिगर वॉयलिन के साथ बाँसुरी का मधुर इस्तेमाल करते हैं पर अंतरे के बाद गीत अचानक से खत्म हो जाता है तो लगता है कि शायद गीत का एक और अंतरा होता तो कितना अच्छा होता। जुबीन नौटियाल की आवाज़ में पहली बार सुनकर ही ये गाना गुनगुनाने का मन हो आया। अगर आपको भी मुलायम रूमानी संगीत पसंद है तो इस गाने का जरूर सुनिए और अपने दिलवर को भी सुनाइए.. 06-KISTON CD MISC-20220410 TRACK#06 2:40 ROOHI-2021; JUBIN NAUTIYAL; SACHIN-JIGAR; AMITABH BHATTACHARYA https://www.youtube.com/watch?v=hMyQI3unPL0 Presenting your favourite dance anthem Nadiyon Ke Paaar to make you groove. 07-NADIYON PAAR CD MISC-20220410 TRACK#07 2:42 ROOHI-2021; SHAMUR, RASHMEET KAUR, IP SINGH, SACHIN-JIGAR; SACHIN-JIGAR; IP SINGH, JIGAR SARAIYA https://www.youtube.com/watch?v=bi5PhlIQpwU Get a glimpse of Ganga before she becomes Gangubai with this upbeat number "Jhume Re Gori" composed by Sanjay Leela Bhansali sung by Archana Gore, Tarannum Malik Jain, Dipti Rege, Aditi Pradhudesai and penned by Kumaar. 08-JHUME RE GORI CD MISC-20220410 TRACK#08 1:55 GANGUBAI KATHIAWADI-2022; ARCHANA GORE, TARANNUM MALIK JAIN, DIPTI REGE, ADITI PRADHUDESAI; SANJAY LEELA BHANSALI; KUMAAR https://www.youtube.com/watch?v=6EznxK-0Uwo 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:58 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL – JUGALBANDHI – FLUTE-HARIPRASAD CHAURASIA, TABLA-ZAKIR HUSSAIN ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Success is a few simple disciplines, practiced every day; while failure is a simply a few errors in judgment, repeated every day.” -Jim Rohn “सफलता है कुछ सामान्य आदतों का निरंतर अभ्यास; और असफलता है निर्णय करने में कुछ सामान्य गलतियों को निरंतर दोहराते जाना।” -जिम रोह्न ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2461) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! HAPPY RAM NAVAMI! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाए आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S 2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU