Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday March 27th, 2022 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.

Namaste! And we live in many spaces, natural spaces like forest and groves and man-made spaces like homes and havelis, but the most resonant and beautiful space is that in our minds which is AKASHA, which is where we experience ANANDA. Let us this Sunday morning fill that space with the sounds of An Indian Morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20220327 29:40 1. ALAP; RAAG MALAV; USTAD RASHID KHAN 2. SHABDAVACHUN KALALE SAARE; PANDIT JITENDRA ABHISHEKI; P. L. DESHPANDE 3. ATI RE ANAND BHARYA; AHU VIBHA DESAI 4. GAHAN KUSUMA KUNJ MAJHE; REZWANA CHOUDHURY; BHANOOSINGHE PADABALI 5. HAVELI SANGEET; PANDIT JASRAJ B-ANNOUNCEMENTS MISC-20220327 15:55 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-FLUTE-25 YEARS of A. R. RAHMAN आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार आज 27 मार्च रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। 01-MANN ANAND ANAND CHHAYO CD MISC-20220327 TRACK#01 5:24 VIJETA-1983; ASHA BHOSLE, SATYASHEEL DESHPANDE; AJIT VARMAN; VASANT DEV https://www.youtube.com/watch?v=kPc_dyJbs1U एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए । Movie/Album: विजेता (1983) Music By: अजित वर्मन Lyrics By: वसंत देव Performed By: आशा भोसले, सत्यशील देशपांडे Raag: Ahir Bhairav (Morning Raag) क्यूँ हवा आज-वीर ज़ारा २००४ कुछ गानों को सुनने के पीछे कोई संगीतमय वजह नहीं होती। बस यूँ ही सुन लेते हैं, मसलन ये यश चोपड़ा की फिल्म का गाना है, ये मदन मोहन के संगीत वाला गाना है, ये लता मंगेशकर का गाया हुआ गाना है। प्रस्तुत गीत को भी सुन लेते हैं, बस, कभी कभी, यूँ ही। आपको भी सुनवा रहे हैं जैसे कई गीत सुनवाते हैं यूँ ही ,कभी कभी। यूँ कि, यूँ भी, यूँ ही। 02-KYON HAWA MISC-20220327 TRACK#02 4:20 VEER ZAARA-2004; LATA MANGESHKAR, SONU NIGAM; MADAN MOHAN; JAVED AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=rIx3YkMmX9Y तुमको देखा तो ये ख्याल आया....कि इतनी सुरीली गज़ल पर क्यों न हम कुर्बान जाए “An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ। ग़ज़ल गायकों की जब बात चलती है तो जो एक नाम सब के ज़ुबान पर सब से पहले आता है, वो नाम है जगजीत सिंह का। युं तो मेहदी हसन और ग़ुलाम अली ग़ज़लों के बादशाह माने जाते हैं, लेकिन जगजीत सिंह की गायकी कुछ इस तरह से आयी कि छोटे, बड़े, जवान, बूढ़े, सभी को उन्होने अपनी ओर आकर्षित किया और आज भी वो सब से लोकप्रिय ग़ज़ल गायक बने हुए हैं। जगजीत सिंह ने ना केवल ग़ैर फ़िल्मी ग़ज़लों की लड़ी लगा दी, बल्कि फ़िल्मों के लिए भी ग़ज़लों को थोड़े हल्के फुल्के अंदाज़ में पेश कर ख़ूब ख़ूब तारीफ़ें बटोरी। ऐसे में इस शृंखला में बेहद ज़रूरी हो जाता है कि उनकी गायी कोई फ़िल्मी ग़ज़ल आप तक पहुँचायी जाए। तो हमने फ़िल्म 'साथ साथ' की एक ग़ज़ल चुनी है। जिस ग़ज़ल को हमने चुना है वह है "तुमको देखा तो ये ख़याल आया, ज़िंदगी धूप तुम घना साया"। दोस्तों, ग़ज़ल एक शायर के जज़्बाती दिल बयान करती है। और जगजीत सिंह का भी हमेशा यही मक़सद रहता है कि उनके गाए ग़ज़लों में जज़्बात पूरी तरह से बाहर निकल सामने आए। फ़िल्म 'साथ साथ' में गानें लिखे थे जावेद अख़्तर साहब ने। दोस्तों, फ़िल्म 'साथ साथ' सन् १९८२ की फ़िल्म थी जो ४ मार्च को प्रदर्शित हुई थी। क्या आप जानते हैं... कि जगजीत सिंह को ग़ज़लों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारत सरकार ने सन् २००३ में राष्ट्र के द्वितीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से सम्मानित किया था। 03-TUMKO DEKHA TO YEH KHAYAL AAYA CD MISC-20220327 TRACK#03 4:35 SAATH SAATH-1982; JAGJIT SINGH; KULDIP SINGH; JAVED AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=-GRqHkV9Bls देखा एक ख्वाब तो-सिलसिला १९८१ सन १९८१ की फिल्म सिलसिला व्यावसायिक दृष्टि से बहुत सफल नहीं रही मगर इसके गीत खूब बजे और आज भी बज रहे हैं। इस फिल्म के लिए पहली बार दो शास्त्रीय संगीत के महारथियों-शिव कुमार शर्मा संतूरवादक और हरिप्रसाद चौरसिया बांसुरीवादक की जोड़ी संगीतकार बनी। फिल्म प्रेम त्रिकोण पर आधारित है जो कि यश चोपड़ा का पसंदीदा विषय रहा है। कहा जाता है फिल्म महानायक के जीवन की कहानी से काफी मिलती जुलती है। फ़िल्मी पत्रिकाओं और रिसालों में जो कुछ छपा करता था उससे अनुमान ही लगाया जा सकता है। फिल्म अपने खूबसूरत फिल्मांकन और रेखा की ड्रेसेज के लिए भी जानी जाती है। फिल्म के एक गीत में रेखा ने ३३ अलग अलग ड्रेस पहनी थीं। प्रस्तुत गीत विलायत में फिल्माया गया है। सुन्दर फूलों के खेत हैं जो आपने कई फिल्मों में देखे होंगे। हमारे देश में शायद तब तक ऐसे खेत नहीं हुआ करते थे। वैसे भी दूर के ढोल कुछ ज्यादा सुहावने लगते हैं। सुनते हैं फिलम से लोकप्रिय युगल गीत किशोर और लता का गाया हुआ जिसे लिखा है जावेद अख्तर ने। 04-Dekha Hai Ek Khawaab To Yeh Silsile Hue CD MISC-20220327 Track#04 4:26 SILSILA-1981; Kishore Kumar, Lata Mangeshkar; Shiv-Hari; Javed Akhtar https://www.youtube.com/watch?v=7dO_MS9tZ5E गीतकारों के लिए हर साल एक चुनौती रहती है कि कोई ऐसा शब्द गीत के मुखड़े के इर्द गिर्द बुनें जिसे सुनते ही लोगों की उत्सुकता उस गीत के प्रति बढ़ जाए। ए आर रहमान के संगीत निर्देशन में बनी फिल्म अतरंगी रे में ये काम किया चका चक वाले गीत ने। इसे लिखा इरशाद कामिल ने। रिलीज़ होने के साथ कामिल का ये गीत सारा अली खाँ के लटकों झटकों और श्रेया घोषाल की गायिकी की बदौलत बड़ी आसानी से लोकप्रिय होता चला गया। वैसे साफ सुंदर व्यवस्थित किये हुए किसी भी अहाते और कमरे के लिए ये कहना कि भई तुमने तो आज पूरा घर चकाचक कर रखा है पर किसी लड़की के साथ विशेषण के रूप में इस लफ़्ज़ के इस्तेमाल का श्रेय तो कामिल साहब को मिलेगा ही। शादी के समय में संगीत के कार्यक्रमों में गाना नाचना होता ही रहता है। पहले ज़माने में लोकगीत गाए जाते थे और उसकी भाषा भी बेबाक ही हुआ करती थी। मौका ऐसा रहता था कि ऐसे हँसी मजाक की छूट थी और आज भी है। फर्क इतना है कि आजकल लोक गीत की जगह फिल्मी गानों ने ले ली है। कोई अचरज नहीं कि इस गीत पर भी आप युवाओं को अगली शादी में नाचता गाता देखें। इरशाद कामिल के इस गीत के माध्यम से नायिका अपनी चाहत का खुला इज़हार कर रही है, बिना किसी संकोच के अपनी शारीरिक और भावनात्मक इच्छाओं, खूबियों और कमियों को बताते हुए ये साबित कर देना चाह रही है कि नायक के लिए वो कितना सही चुनाव रहती। रहमान साहब ने नादस्वरम और बाकी ताल वाद्यों से दक्षिण भारतीय शादी का ऐसा समां बाँधा है कि मन गीत के माहौल में रमता चला जाता है। श्रेया घोषाल की खनकती आवाज़ तो लुभाती ही है पर जिस मस्ती, उर्जा और उत्साह के साथ उन्होंने इस गीत को निभाया है वो काबिले तारीफ़ है। 07-CHAKA CHAK CD MISC-20220327 Track#07 4:35 ATRANGI RE-2021; SHREYA GHOSHAL; A. R. RAHMAN; IRSHAD KAMIL https://www.youtube.com/watch?v=Kz5uJlucE5Q ताजा सुर-ताल Dholida' is pipped to be the popular dance number, reminiscent that it is of 'Dholi Taaro' from the Hum Dil De Chuke Sanam. It is upbeat, vivacious, and wholly peppy as a garba song with frenzied beats and tolling bells. It is no 'Dholi Taaro' but will certainly dominate the dandiya season later this year. Jahnavi Shrimankar does a confident job of helming the song as she makes a decisive playback singing debut with this film. 08-DHOLIDA CD MISC-20220327 Track#08 2 :58 GANGUBAI KATHIAWADI-2022; Jhanvi Shrimankar, Shail Hada; Sanjay Leela Bhansali; Kumaar & Bhojak Ashok « Anjam » https://www.youtube.com/watch?v=Jh_VKJAEnUY 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:54 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL - ANAND SHANKAR ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Men of genius are admired, men of wealth are envied, men of power are feared; but only men of character are trusted.” -Alfred Adler “बुद्धिमान व्यक्तियों की प्रंशसा की जाती है; धनवान व्यक्तियों से ईर्ष्या की जाती है; बलशाली व्यक्तियों से डरा जाता है, लेकिन विश्वास केवल चरित्रवान व्यक्तियों पर ही किया जाता है।” -अल्फ्रेड एडलर ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2459) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S 2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU