Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday August 11th, 2019 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second

An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second one hour features community announcements and ear pleasing music from old/new & popular Indian films. The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind". SHIV TANDAV STOTRAM, a powerful mantra which helps in abolishment of intoxication of negative vibes. श्रावण मास में सामान्य शिव उपासना से भी मनोवांछित फल मिल सकता है अगर मन शुद्ध और आचरण पवित्र हो। 01-SHIV TANDAV STOTRAM CD MISC-20190811 TRACK#01 7:18 SHIV TANDAV STOTRAM-2018; SWARIT NIGAM; VIJAY SAINI, ANURAG BHOLIYA; RAVANA & BALVYAS SHIVANAND https://www.youtube.com/watch?v=RLv1Be0tCEE एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए । आज सुनवाते हैं पंकज उधास की गाई एक गज़ल। ये वैसे तो एक गीत है लेकिन आम जनता इसे गज़ल मानती है । हमने भी मान लिया। बाल और कंगाल की तुकबंदी वाला ये गीत बहुत चर्चित है। पंकज उधास के गाये गीतों और गज़लों में से कुछ लोकप्रिय हैं आज भी। इसे आपने भी कभी न कभी सुना होगा किसी जगह पर। आज एक बार और सुन लिया जाए इसे। मुमताज़ राशिद इसके लेखक हैं और संगीत पंकज उधास का है। 02-CHANDI JAISA RANG HE TERA CD MISC-20190811 TRACK#02 8:51 PANKAJ UDHAS-GHAZALS-1988; PANKAJ UDHAS; MUMTAZ RAASHID https://www.youtube.com/watch?v=5aJgC8eyCNI Happy 73rd Independence Day on coming August 15th to all Indians. Celebrations have been going on since August 10 in Ottawa with INDIA DAY PARADE to be held next Sunday, August 18th arom Parliament Hill to City Hall of Ottawa. We bring you ONE INDIA MASHUP, 20 Patriotic Songs in less than 6 minutes. All sounds are made by mouth, body and objects. An “A Cappella”. 03-ONE INDIA MASHUP CD MISC-20190811 TRACK#03 5:32 DEVOTEES INSANOS RECORDS-2017; ANURAG RANGA, ABHISHEK RAINA, DEEPSHIKHA RAINA https://www.youtube.com/watch?v=R4NOusYb3sE Non-Stop India! A tribute to a vibrant nation and the new heights of development INDIA is scaling. Jai Hind! 04-NON-STOP INDIA CD MISC-20190811 TRACK#04 1:32 BREATHLESS NON-STOP INDIA-2018; SHANKAR MAHADEVAN https://www.youtube.com/watch?v=1bmUofaZgxU भाई और बहन का रिश्ता मिश्री की तरह मीठा और मखमल की तरह मुलायम होता है। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के इसी पावन रिश्ते को समर्पित है। इसी त्योहार पर इस रिश्ते की मोहक अनुभूति को सघनता से अभिव्यक्त किया जाता है। फिल्में हमारे समाज का ही आइना होती हैं जो हमारे जीवन से जुड़े हर पहलू को पर्दे पर आकार देती है। शुरूआत से ही प्यार-मोहब्बत, होली-दि‍वाली से लेकर हर धर्म और त्यौहारों को फिल्मों में महत्व दिया और उनसे जुड़े फिल्मी गाने, इन त्यौहारों की पहचान बन कर उभरे। रक्षाबंधन को लेकर भी बॉलीवुड में कुछ गाने बेहद लोकप्रि‍य हैं, जो आम दिनों में भी सुने जाएं तो राखी की याद दिलाते हैं। हरे रामा, हरे कृष्णा फिल्म का प्रस्तुत प्यारा गाना किसे याद नहीं होगा। बहन को सबसे खास बताने वाले भाव से भरे इस गाने को सुनने के बाद, हर भाई को अपनी प्यारी बहन पर प्यार आ जाता है। नाजों से पली लाड़ली के प्रति मन के भावों को जाहिर करता यह गाना, आज भी भाई बहनों की पहली पसंद बना हुआ है। 05-PHOOLON KA TAARON KA SABKA KEHNA HAI MISC-20190811 TRACK#05 5:11 HARE RAMA HARE KRISHNA-1971; KISHORE KUMAR; R.D.BURMAN; ANAND BAKSHI https://www.youtube.com/watch?v=4h1bacPNTkA चूड़ी भी जिद पे आई है-इश्क हुआ एल्बम सावन के महीने में हम सभी प्रकार के गीत सुन सकते हैं चाहे वो अन्नू मलिक का गाया हुआ हो या सोनू निगम का। इस गीत को अनुराधा पौडवाल ने गाया है। इसे मैंने एक वीडियो में फाल्गुनी पाठक को भी गाते सुना और देखा। प्रस्तुत गीत में आमिर अली और कहकशां पटेल नामक प्रमुख कलाकार मौजूद हैं। गीत की धुन ललित सेन ने बनाई है। है तो ये सावन गीत और गीत शादी ब्याह के अवसर पर खूब गाया जाता है और गीत पर जनना जनता विशेषकर नृत्य किया करती है। 06-CHOODI BHI ZID PE AAYI HAI CD MISC-20190811 TRACK#06 4:48 ISHQ HUA-2000; ANURADHA PAUDWAL; LALIT SEN; FAAIZ ANWAAR https://www.youtube.com/watch?v=gF5Q-Tj9wz8 We bring you #MaahiVeTeriAkhiyaan, a song sung by Raghav Sachar & Jyotica Tangri. 07-MAHI VE TERI AKHIYAAN CD MISC-20190811 TRACK#07 5:20 ZEE MUSIC ORIGINALS-2018; JYOTICA TANGRI, RAGHAV SACHAR; RAGHAV SACHAR; ROHIT SHARMA https://www.youtube.com/watch?v=Od8MQwxPlVk THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU