Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday October 4th, 2015 with Dr. Harsha Dehejia and Kishore Sampat aka "Kish"
Classical, Devotional, Ghazals, Old/New Popular Bollywood Film Songs, Themes, Community Announcements and more...

Celebrating not only the Music of India, but equally so its varied rich art, culture and people, and keeping the "Spirit of India" alive.... एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। संत का अंत नहीं होता बल्कि संत देहमुक्त होकर अनंत हो जाता है। आज आदमी, आदमी के बीच नफरत, जाति-जाति के बीच दुश्मनी और घृणा तथा मुल्क-मुल्क के बीच आतंक, तनाव और एक-दूसरे को मिटा देने की कट्टरता व्याप्त है। आखिर इतने सारे धर्म, मजहब पालने वाले दुनिया की छः अरब आबादी के लोगों ने अपने संतों से क्या पाया, क्या सीखा और क्या समझा? गांधी ने साम्राज्य को आत्मा की ताकत से हिलाया, प्रार्थना से हिलाया, सामान्य मनुष्य की तरह जीकर और अपना काम करते हुए बिना संतत्व का बाना पहने, बिना अवतार, पीर, पैगम्बर कहलाए, बिना किसी धर्म, मजहब या रिलीजन को छोटा या बड़ा बताए। गांधी एक लोकसत्ता हैं। यदि गांधी की लोकसत्ता सुरक्षित रखनी है तो गांधी को कम्प्यूटर की किसी वेबसाइट या इंटरनेट की खिड़की में बंद करने के बजाए मैदान में उतारना होगा। ईसा जिस तरह से पुनर्जीवित हो उठे थे, उसी तरह हमें अपनी चेतना में गांधी को भी पुनर्जीवित करना होगा। 01-De Di Humein Azadi CD MISC-20151004 Track#01 4:22 JAGRITI-1954; Asha Bhosle & Chorus; Hemant Kumar; Pradeep एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। We are familiarizing you with Hindi alphabets (Vowels-Swaron, Consonants-Vyanjan) and playing 1 or 2 songs for each alphabet. Since last few Sundays, we introduced songs for vowels (स्वरों) अ,आ,इ,ई. उ ऊ, ए, ऐ, ओ and consonants (व्यंजनो) क,ख, ग. घ, च छ ज झ ट ठ ड ढ त थ द ध & न. We will continue with consonants (व्यंजनो) प. प PARDE MEIN REHNE DO..(SHIKAR-1968) प महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस दो अक्टोबर 1942 को जन्मी आशा की मां सुधा सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा आजादी के आंदोलन में सक्रिय थीं। वह उसी दिन एक रैली में भाग लेने चली गई थीं। आशा के मामा बड़ी मुश्किल से अपनी बहन को समझाइश देकर घर लाए। उसी रात आशा की किलकारियां घर में गूंजी थी। फिल्मी दुनिया के कामगारों के कल्याण के लिए लंबी लड़ाइयां भी उन्होंने लड़ी है। सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन की छः साल तक वे अध्यक्ष रहीं। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन्‌ मण्डल (मुंबई) की चेयर परसन बनने वाली वह प्रथम महिला हैं। इस कांटों के ताज वाली कुर्सी पर बैठकर जब उन्होंने निष्ठापूर्वक काम किया, तो तरह-तरह के लोगों से उनका सामना हुआ। 02-Parde Mein Rehne Do CD MISC-20151004 Track#02 6:18 SHIKAR-1968; Asha Bhosle & Chorus; Shankar-Jaikishan; Hasrat Jaipuri प PAL PAL DIL KE PAAS (BLACKMAIL-1973) प कुछ गीत देख के ऐसा लगता है की हिंदी फिल्म के हीरो के पास गीत के सिवा और कोई जरिया नहीं है अपनी भावनाएं व्यक्त करने का। एक निहायत रोमांटिक गीत सुनिए जो बेहद लोकप्रिय भी है। ये किशोर कुमार की आवाज़ में है और धर्मेन्द्र के ऊपर फिल्माया गया है। ये संगीतमय कसरत जिस नायिका के लिए की जा रही है परदे पर, उसका नाम राखी है। फिल्म का निर्देशन नामचीन निर्देशक विजय आनंद ने किया है। गानों के फिल्मांकन में उनकी छाप आपको दिख जाएगी । १९७३ से ये गीत निरंतर रेडियो चैनल पर बजता आ रहा है । इसको एक बार और सुनिए और आनंद उठाइये । और एक बात-इस गीत को राजेंद्र कृष्ण ने लिखा है। 03-Pal Pal Dil Ke Paas CD MISC-20151004 Track#03 5:28 BLACKMAIL-1973; Kishore Kumar; Kalyanji-Anandji; Rajinder Krishan प PYAR HUMKO BHI HAI (CHALTE CHALTE-2003) प अब सुनिए फिल्म चलते चलते से एक गीत. यह फिल्म रानी मुखर्जी के वेट लोस कार्यक्रम के बाद की पहली फिल्म है. शाहरुख खान फिल्म में हीरो हैं. विलायती फिल्मों की तरह इस फिल्म में काफी लंबे लंबे संवाद और बहस दिखाई गयी है. जनता ने इसे भी पसंद किया. अभिजीत और अलका याग्निक ने इस युगल गीत को गाया है. जावेद अख्तर के बोल हैं और जतिन ललित का संगीत है. फिल्म का सबसे उल्लेखनीय गीत शायद यही है. एक और है जिसे सुन सकते हैं जिसमें गायक खुद कह रहा है-सुनो ना सुनो ना सुन लो ना. 04-Pyar Humko Bhi Hai CD MISC-20151004 Track#04 6:25 CHALTE CHALTE-2003; Abhijeet, Alka Yagnik; Jatin-Lalit; Javed Akhtar प PANCHHI NADIYAAN PAWAN KE JHONKEN (REFUGEE-2000) प Refugee will introduced two star kids, Abhishek Bachchan and Kareena Kapoor. The film was one of the most eagerly awaited films of 2000, not only because it introduced these two newcomers but also because it’s directed by the same person who gave us a masterpiece in Border. The trio of J.P. Dutta, Anu Malik, and Javed Akhtar came up with an amazing soundtrack for Border, and the same can be said about the music for Refugee. The music is very Indian, and very ear-friendly. The voices of Abhishek and Kareena give prelude to “Panchhi Nadiyan Pawan Ke Jhonken” which is rendered by Sonu Nigam and Alka Yagnik. The singers do an excellent job with this soft tune, which is complimented by Javed Akthar’s thoughtful lyrics. 05-Panchhi Nadiyaan Pawan Ke Jhonken MISC-20151004 Track#05 9:43 REFUGEE-2000; Sonu Nigam, Alka Yagnik, Abhishek Bachchan, Kareena Kapoor; Anu Malik; Javed Akhtar Start before …. अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: 06-Pal Pal Dil Ke Paas CD MISC-20151004 Track#065:28 BLACKMAIL-1973; Instrumental ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: --------------------------------------------------------------- “Until you value yourself, you won't value your time. Until you value your time, you will not do anything with it.” -M. Scott Peck “जब तक आप अपनी कद्र नहीं करते, आप अपने समय की कद्र नहीं करेंगे। और आप अपने समय की कद्र नहीं करेंगे तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे।” - एम. स्कॉट पेक ======================================================== हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है। Well, that's all the time we have for you today! Thank you for tuning in! Do remember to tune in next Sunday, from 10:00 AM till 11:30 AM. ‘Seeking the Spirit of India’ with Dr. Harsha Dehejia, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” NAMASKAR! nmSkar| THE END समाप्त
De Di Humein Azadi
Asha Bhosle & Chorus; Hemant Kumar; Kavi Pradeep - JAGRITI-1954
Parde Mein Rehne Do
Asha Bhosle & Chorus; Shankar-Jaikishan; Hasrat Jaipuri - SHIKAR-1968
Pal Pal Dil Ke Paas
Kishore Kumar; Kalyanji-Anandji; Rajinder Krishan - BLACKMAIL-1973
Pyar Humko Bhi Hai
Abhijeet, Alka Yagnik; Jatin-Lalit; Javed Akhtar - CHALTE CHALTE-2003
Panchhi Nadiyaan Pawan Ke Jhonken
Sonu Nigam, Alka Yagnik, Abhishek Bachchan, Kareena Kapoor; Anu Malik; Javed Akhtar - REFUGEE-2000
Pal Pal Dil Ke Paas-Instrumental
Kalyanji-Anandji - BLACKMAIL-1973
Interactive CKCU