Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday April 12th, 2015 with Dr. Harsha V. Dehejia and "Kish"
Classical, Devotional, Ghazals, Old/New Popular Bollywood Film Songs, Themes, Community Announcements and more...

Celebrating not only the Music of India, but equally so its varied rich art, culture and people while upholding the "Spirit of India".... 'An Indian Morning' के दोस्तों नमस्कार, और स्वागत है आप सभी का इस स्तंभ में। पिछले हफ़्ते से हमने शुरु की है लघु शृंखला 'हिंदी सिनेमा के लौह स्तंभ', जिसके अंतर्गत हम कुल चार महान फ़िल्मकारों के फ़िल्मी सफ़र की चर्चा कर रहे हैं और साथ ही साथ उनकी फ़िल्मों से चुन कर पाँच पाँच मशहूर गीत सुनवा रहे हैं। इस लघु शृंखला के पहले खण्ड में पिछले हफ़्ते आप वी. शांताराम के बारे में जाना और उनकी फ़िल्मों के गीत सुनें। आज आज से शुरु करते हैं खण्ड-२, और इस खण्ड में चर्चा एक ऐसे फ़िल्मकार की जिन्होंने भी हिंदी सिनेमा को कुछ ऐसी फ़िल्में दी हैं कि जो सिने-इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो चुकी हैं। आप हैं महबूब ख़ान। उठाये जा उनके सितम और जीये जा.....जब लता को परखा निर्देशक महबूब खान ने आज मेरे मन में सखी बांसुरी बजाये कोई....एक ख़ुशमिज़ाज नग्मा लता की आवाज़ में इन्साफ का मंदिर है ये भगवान का घर है.....विश्वास से टूटे हुओं को नयी आस देता ये भजन दुःख भरे दिन बीते रे भैया अब सुख आयो रे.....एक क्लास्सिक फिल्म का गीत जिसके निर्देशक थे महबूब खान दिल तोड़ने वाले तुझे दिल ढूंढ रहा है....महबूब खान ने दिल तो नहीं तोडा मगर दिल उन्हें ढूंढ रहा है आज भी शायद अब हम आते हैं आपकी पसंद पर "संसार से भागे फिरते हो, भगवान को तुम क्या पायोगे, इस लोक को तुम अपना ना सके, उस लोक में भी पछताओगे" तेरा होने लगा हूँ खोने लगा हूँ.. विशुद्ध बॉलीवुड रोमांटिक मेलोडी " अभी मुझ में कहीं,बाकी थोड़ी सी है ज़िन्दगी... "
Utthaye Ja Unke Sitam
Lata Mangeshkar; Naushad; Majrooh Sultanpuri - ANDAZ-1949
Aaj Mere Man Main Sakhi
Lata Mangeshkar; Naushad; Shakeel Badayuni - AAN-1952
Insaf Ka Mandir Hai Yeh
Mohd. Rafi; Naushad; Shakeel Badayuni - AMAR-1954
Dukh Bhare Din Beete Re Bhaiyya
Mohd. Rafi, Shamshad Begum, Asha Bhosle, Manna Dey; Naushad; Shakeel Badayuni - MOTHER INDIA-1957
Dil Todne Wale Tujhe
Mohd. Rafi, Lata Mangeshkar; Naushad; Shakeel Badayuni - SON OF INDIA-1962
Sansar Se Bhaage Phirte Ho
Lata Mangeshkar; Roshan; Sahir Ludhianavi - CHITRALEKHA-1964
Tera Hone Laga Hoon
Alisha Chinoy, Atif Aslam; Preetam; Ashish Pandit - AJAB PREM KI GAZAB KAHANI-2009
Abhi Mujh Mein Kahin
Sonu Nigam; Ajay-Atul; Amitabh Bhattacharya - AGNEEPATH-2012
Interactive CKCU